मुंबई : बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के बाद फिल्म इंडस्ट्री में भूचाल आ गया है. इंडस्ट्री से कई तरह की बातें सामने आ रही हैं.
करण जौहर सहित कई स्टार्स और निर्देशक पर नेपोटिजम के आरोप लग रहे हैं.
ऐसे में बेबाकी से अपनी राय रखने वाली अभिनेत्री कंगना रनौत ने खुलकर कहा कि यह सुशांत की आत्महत्या नहीं बल्कि उनका प्लैन्ड 'मर्डर' है.
सुशांत के आत्महत्या मामले को लेकर कंगना ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया. जिसमें उन्होंने कुछ मीडिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि सुशांत को सिस्टमैटिक तरीके से परेशान किया गया है. इसमें मीडिया की भी भूमिका रही है. कंगना ने सुशांत के पिता के बयान और अंकिता लोखंडे के बयान और निर्देशक अभिषेक कपूर के बयानों को पढ़ते हुए कहा कि सभी का मनना है कि सुशांत को नियमित तौर पर धीरे-धीरे परेशान किया गया था.
इसके अलावा कंगना ने कुछ छपी हुई खबरों और उन संस्थानों का नाम लेते हुए बताया कि सुशांत के बारे में करीब पांच साल से अलग-अलग जगहों पर बेहद परेशान करने वाली बातें छापी गईं. कंगना ने कहा कुछ खबरों में उनका नाम नहीं लिया गया है. बल्कि उनको ऐसे बताया गया है कि जैसे मेरे बारे में कहा जाता है कि घुंघराले वाले बाल हैं, जो मनाली की है, जो नेशनल अवॉर्ड जीत चुकी हैं. इसी तरीके से सुशांत के बारे में जो खबरें लिखी गईं उनमें लिखा गया कि सुशांत सिंह राजपूत ट्रक ड्राइवर लगता है, जब शारीरिक संबंध बनाता है तो अपने ही गाने सुनता है, इतना खुदगर्ज है, एक पार्टी में शराब पीने के बाद स्कॉच की ग्लास एक डायरेक्टर के सिर पर दे मारी, सुशांत ने अपनी एक को-एक्टर का रेप किया है, वह मीटू में जेल जा सकता है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
कंगना का कहना है कि इस तरह की कई बातें झूठी मीडिया के जरिए फैलाया गया. यह झूठ मूवी माफिया वर्ग के पाले हुए गैंग के जर्नलिस्ट लिखते हैं. क्योंकि ऐसा मेरे साथ हो चुका है. जब मैंने इनके खिलाफ आवाज उठाने की कोशिश तो इन लोगों ने चार लोगों का एक गैंग बनाया और मेरी फिल्म को फ्लॉप कराने में लग गए. करीब तीन हजार जर्नलिस्ट एक साथ आए और मुझे पेरशान किया.
इससे पहले भी कंगना ने इन सब मुद्दों पर बात करते हुए एक वीडियो शेयर किया था. जिसमें उन्होंने फिल्म जगत के लोगों को सुशांत की मौत का जिम्मेदार बताया था.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
पढ़ें : सुशांत निधन : कंगना ने बॉलीवुड पर साधा निशाना, बोलीं- 'सुसाइड के लिए उकसाते हैं लोग'
बता दें, सुशांत का शव 14 जून को उनके बांद्रा वाले फ्लैट में लटका हुआ मिला था, तभी से पूरी इंडस्ट्री शोक में डूबी हुई है. अभिनेता का अंतिम संस्कार 15 जून को मुंबई में ही किया गया है और बीते दिन उनके होमटाउन पटना में उनका अस्थि विसर्जन हुआ.