हैदराबाद : बेधड़क और बेबाक अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का रुतबा ऐसा है कि उनका हर शब्द खबर बन जाता है. दरअसल, कंगना के अब खबर में आने का कारण यह है कि उन्होंने पिछले दिनों बॉम्बे हाईकोर्ट (Bombay High Court) में एक याचिका दाखिल की थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि मुंबई का पासपोर्ट ऑफिस (Mumbai Passport Office) उनका पासपोर्ट रिन्यू (Passport Renew) नहीं कर रहा है और कोर्ट ऐसा करने का निर्देश दे.
इसके उलट कोर्ट ने अभिनेत्री की सुनवाई टाल दी. इसके बाद कंगना ने खुद की तुलना मशहूर दिवंगत गायक किशोर कुमार (Kishore Kumar) से कर दी.
ये भी पढे़ं : TMC सांसद और अभिनेत्री मिमी चक्रवर्ती फर्जी कोविड-19 वैक्सीनेशन कराने से पड़ीं बीमार
दरअसल, इस पूरे मामले की जानकारी कंगना ने अपनी इंस्टा स्टोरी (Kangana Ranaut's Insta Story) के जरिए दी है. कंगना ने लिखा, 'इमरजेंसी के दौरान किशोर कुमार के गाने दूरदर्शन और ऑल इंडिया पर इसलिए बैन कर दिये गए थे, क्योंकि उन्होंने कांग्रेस के लिए गाने से इनकार कर दिया था, इसलिए मुझे आज तक कांग्रेस के समर्थकों में देश के सबसे मशहूर गायक के लिए नाराजगी दिखती है.'
गौरतलब है कि, बीते शुक्रवार कोर्ट ने कंगना के पासपोर्ट मामले पर सुनवाई टाल दी थी. इस मामले पर अब अगले हफ्ते सुनवाई होगी. अभिनेत्री के वर्कफ्रंट की बात करें तो, उनकी अपकमिंग फिल्म 'धाकड़' है, जिसकी शूटिंग के लिए उन्हें बुडापेस्ट जाना था, लेकिन पार्सपोर्ट की समय-सीमा खत्म हो रही है. बता दें, कंगना के खिलाफ राजद्रोह का मामला है, जिसके चलते पासपोर्ट ऑफिस ने कोर्ट के निर्देश की मांग की है.
ये भी पढ़ें : फिल्म डायरेक्टर से शादी करने वाली पांच बॉलीवुड अभिनेत्रियां, ये जोड़ी हुई अलग