हैदराबाद: कंगना रनौत बॉलीवुड की कॉन्ट्रोवर्सी क्वीन कही जाती हैं. हाल ही में कंगना ने 'मणिकर्णिका' के डायरेक्टर पर तीखा वार करते हुए कहा था कि 'अपना टाइम आ गया' तो वहीं अब कंगना का एक बयान चर्चा में है जिसमें उन्होंने कहा कि 'बुरी नज़र वालों की आंखें नोच ली जाएंगी'.
अब अगर आप यह सोच रहे हैं कि कंगना ने यह बात बॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए कही है तो आप गलत हैं. दरअसल, एक्ट्रेस द्वारा यह बात पाकिस्तान के लिए कही गई है.
पुलवामा हमले के तकरीबन 2 हफ्ते में ही भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान के बालाकोट स्थित आतंकवादियों के ठिकानों को हवाई हमले के द्वारा ध्वस्त कर दिया. ऐसे में बॉलीवुड स्टार्स ने भी सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. इसी कड़ी में कंगना ने भी इंडियन एयरफ़ोर्स को धन्यवाद दिया.
कंगना रनौत ने ख़ुशी जाहिर करते हुए कहा है कि मैं इंडियन एयरफ़ोर्स को एक असली हीरो की तरह जवाबी हमले के लिए सैल्यूट करती हूं. वहीं कंगना ने इस फैसले को लेने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी को भी शुक्रिया कहा है.
पाकिस्तान के खिलाफ हुई इस कार्रवाई के तहत कंगना कहती हैं कि ये हमला आतंकवाद और आतंकी गतिविधियों के खिलाफ शंखनाद हो चुका है और जो अभी तक इस बात को नहीं समझे हैं तो वे समझ लें कि अब जो भी इस देश की तरफ बुरी नजर से देखेगा, उसकी आंखें नोंच ली जाएंगी. जय हिंद.
बता दें कि जानकारी के मुताबिक इस हमले में भारत ने 200 से 300 आतंकियों को मार गिराया है. जिसके बाद देश भर में इस जवाबी हमले की ख़ुशी मनाई जा रही है. कंगना समेत कई बॉलीवुड स्टार्स ने भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए सोशल मीडिया पर भारतीय वायु सैनिकों को और सेना को धन्यवाद देने के साथ साथ पीएम मोदी को भी धन्यवाद दिया है.