मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने शनिवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वाराणसी स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर जाने के अवसर की तस्वीर साझा की.
साझा की गई तस्वीर में कंगना अभिनेत्री जूही चावला और सद्गुरु के साथ ध्यान लगाती हुई नजर आ रही हैं. कंगना ने साड़ी के साथ मैरून रंग की साल पहने दिखाई दे रही हैं.
तस्वीर के साथ अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा, "हाल ही में काशी विश्वनाथ के ट्रिप की तस्वीर. हर हर महादेव."
-
This picture is from my recent visit to Kashi Vishvanath. Har Har Mahadev 🙏 pic.twitter.com/7L8ul8Dsic
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 26, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">This picture is from my recent visit to Kashi Vishvanath. Har Har Mahadev 🙏 pic.twitter.com/7L8ul8Dsic
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 26, 2020This picture is from my recent visit to Kashi Vishvanath. Har Har Mahadev 🙏 pic.twitter.com/7L8ul8Dsic
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 26, 2020
हाल ही में अभिनेत्री ने अपने गार्डन से फूलों के बीच अपनी कुछ तस्वीरें साझा की थीं. जिसके साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा था, 'फूलों के रंग से दिल की कलम से तुझको लिखी रोज़ पाती'.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
बता दें कि कंगना इन दिनों शिवसेना के साथ चल रहे अपने विवादों के लिए कंगना काफी चर्चा में हैं. यह सारा विवाद सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले पर कंगना रनौत और शिवसेना की जुबानी बहस से शुरू हुआ था. बाद में एक तरफ कंगना के बयान ज्यादा आक्रामक होने लगे तो दूसरी तरफ शिवसेना ने भी आक्रामक रुख अख्तियार कर लिया जिसके बाद ये मामला बढ़ गया.
फिलहाल बॉम्बे हाईकोर्ट में कंगना और बीएमसी के बीच कंगना के ऑफिस में हुई तोड़-फोड़ को लेकर सुनवाई चल रही है. कंगना ने बीएमसी से 2 करोड़ रुपये मुआवजे की मांग की है.
पढ़ें : एनसीबी दफ्तर से निकलीं दीपिका पादुकोण, करीब 6 घंटे चली पूछताछ
अभिनेत्री के वर्कफ्रंट की बात करें तो, वह आने वाले समय में तीन फिल्मों में नजर आने वाली हैं. ये फिल्में हैं 'थलाइवी', 'धाकड़' और 'तेजस'.