मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने बीएमसी द्वारा अपने मुंबई स्थित ऑफिस पर किए गए कथित 'अवैध' तोड़फोड़ के लिए बृह्नमुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) से दो 2 करोड़ रुपये के मुआवजे की मांग की है.
कंगना ने आरोप लगाया कि उनके खिलाफ यह कार्रवाई महाराष्ट्र की सत्ताधारी पार्टी शिवसेना नेता के खिलाफ बोलने के चलते की गई है.
यही पार्टी नगर पालिका को देख रही है, लिहाजा इसने तोड़फोड़ कर अधिकार का गलत इस्तेमाल किया है.
उपनगरीय इलाके बांद्रा में स्थित कंगना के ऑफिस में बीएमसी ने बीते नौ सितंबर को तोड़फोड़ किया था, जिसके खिलाफ अभिनेत्री ने उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था.
तब न्यायमूर्ति एसजे कठवल्ला की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने बीएमसी की कार्रवाई पर यह कहते हुए रोक लगा दी थी कि यह 'दुर्भावनापूर्ण' प्रतीत होती है.
बता दें, सुशांत सिंह राजपूत मामले की जांच को लेकर मुंबई पुलिस की आलोचना करने के बाद से कंगना महाराष्ट्र सरकार के निशाने पर हैं. उन्होंने मुंबई की 'पाकिस्तान से कब्जे वाले कश्मीर' और 'पाकिस्तान' से तुलना की थी, जिसके बाद राजनीतिक विवाद पैदा हो गया था. जो कि अभी भी जारी है.
गौरतलब है कि 9 सितंबर को बीएमसी की तरफ से तोड़फोड़ शुरू करने के कुछ घंटे बाद बॉम्बे होईकोर्ट ने कथित अवैध निर्माणाधीन पर रोक लगा दी थी. कोर्ट ने तोड़फोड़ के खिलाफ अंतरिम राहत को लेकर कंगना की तरफ से दायर याचिका पर भी बीएमसी से जवाब मांगा.
पढ़ें : नीतू ने बेटी रिद्धिमा के साथ शेयर की खूबसूरत तस्वीर, लिखा इमोशनल नोट
बीएमसी ने 8 सितंबर को ऑफिस में रेनेवोशन और फिनिशिंग वर्क को लेकर स्टॉप वर्क नोटिस जारी किया था.
अब बॉम्बे हाई कोर्ट, याचिका और बीएमसी के जवाब में 22 सितंबर को सुनवाई करेगा.
बता दें, कंगना रनौत ने 2017 में यह बंगला खरीदा था और इस साल जनवरी में इसका उद्घाटन हुआ था.