ETV Bharat / sitara

बॉलीवुड क्वीन कंगना बनीं सुपरहीरो 'डॉ. स्ट्रेंज', जानिए कैसे - rajkumar rao

क्वीन कंगना पिछले दिनों से चल रही लगातार कंट्रोवर्सी की वजह से 'कंट्रोवर्शियल कंगना' बनने को थीं लेकिन अब सुपरहीरो कंगना बन गईं हैं, वो भी डा. स्ट्रेंज!!! जानिए कैसे...

k
author img

By

Published : Jul 23, 2019, 3:28 PM IST

Updated : Jul 23, 2019, 5:11 PM IST

मुंबईः सोचिए अगर कंगना सुपरहीरो होती तो कौन सी सुपरहीरो होती.. चलिए हम बताते हैं, कंगना शायद मार्वल यूनिवर्स सुपरहीरो 'डॉ. स्ट्रेंज' होती. काफी स्ट्रेंज बात है लेकिन ये सच है!

बॉलीवुड की एंग्री क्वीन कंगना अब 'डॉ. स्ट्रेंज' बन गई हैं... असल में नहीं... बस पोस्टर में!

पिछले कुछ समय से क्वीन कंगना कंट्रोवर्शियल कंगना हो गईं थी. एक के बाद एक कंट्रोवर्सी... पिछले कुछ महीनों से ऋतिक के साथ पंगे, करण जोहर के साथ नेपोटिज्म पर झगड़ा और हाल ही में जर्नलिस्ट के साथ भिड़ंत.

पढ़ें- हर कोई मेरे लिए "जजमेंटल" ही रहा है- कंगना रनौत



इन सब कंट्रोवर्सीज ने उनकी फिल्मों को सुपरहिट बनाया हो या न बनाया हो, लेकिन क्वीन कंगना, कंट्रोवर्शियल कंगना से सुपरहीरो कंगना जरूर बन गईं हैं.

दरअसल, इस पूरे कंट्रोवर्शियल ड्रामे को मीम जगत ने अपनी रचनात्मकता देकर बहुत मजेदार और लाफिंग कंटेंट बना दिया है. मीम पेज 'वियरस्लर्प' ने डा. स्ट्रेंज के पोस्टर का एडिटेड वर्जन अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट किया. इसमें डॉ. स्ट्रेंज के चेहरे पर कंगना का चेहरा लगा हुआ है.



मीम पोस्टर कंगना सुपरहीरो अवतार में हैं और बाकी सारे उनके दुश्मन नजर आ रहे हैं. कंगना के पीछे है करण जोहर का चेहरा और करण के बगल में एक स्टार किड के शब्दों वाला कैरेक्टर है.

कंगना के बाईं ओर हैं ऋतिक रोशन और आखिरी लेकिन कमतर नहीं एक कैरेक्टर के चेहरे पर लिखा हुआ है 'प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया' और पोस्टर पर डॉ. स्ट्रेंज की बजाए, 'एक्टर स्ट्रेंजः द मल्टीवर्स ऑफ मैडनेस' लिखा हुआ है.

अहम बात ये है कि अभिनेत्री कंगना रनौत ने इस फनी और सार्कास्टिक मीम को रिपोस्ट किया. बता दें, कंगना की अपकमिंग फिल्म 'जजमेंटल है क्या', 26 जुलाई को रिलीज होने वाली है. उससे पहले पोस्ट किये गए इस मीम के जरिए कंगना एक बार फिर चर्चा में हैं, हां मगर हंसी के साथ!

मुंबईः सोचिए अगर कंगना सुपरहीरो होती तो कौन सी सुपरहीरो होती.. चलिए हम बताते हैं, कंगना शायद मार्वल यूनिवर्स सुपरहीरो 'डॉ. स्ट्रेंज' होती. काफी स्ट्रेंज बात है लेकिन ये सच है!

बॉलीवुड की एंग्री क्वीन कंगना अब 'डॉ. स्ट्रेंज' बन गई हैं... असल में नहीं... बस पोस्टर में!

पिछले कुछ समय से क्वीन कंगना कंट्रोवर्शियल कंगना हो गईं थी. एक के बाद एक कंट्रोवर्सी... पिछले कुछ महीनों से ऋतिक के साथ पंगे, करण जोहर के साथ नेपोटिज्म पर झगड़ा और हाल ही में जर्नलिस्ट के साथ भिड़ंत.

पढ़ें- हर कोई मेरे लिए "जजमेंटल" ही रहा है- कंगना रनौत



इन सब कंट्रोवर्सीज ने उनकी फिल्मों को सुपरहिट बनाया हो या न बनाया हो, लेकिन क्वीन कंगना, कंट्रोवर्शियल कंगना से सुपरहीरो कंगना जरूर बन गईं हैं.

दरअसल, इस पूरे कंट्रोवर्शियल ड्रामे को मीम जगत ने अपनी रचनात्मकता देकर बहुत मजेदार और लाफिंग कंटेंट बना दिया है. मीम पेज 'वियरस्लर्प' ने डा. स्ट्रेंज के पोस्टर का एडिटेड वर्जन अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट किया. इसमें डॉ. स्ट्रेंज के चेहरे पर कंगना का चेहरा लगा हुआ है.



मीम पोस्टर कंगना सुपरहीरो अवतार में हैं और बाकी सारे उनके दुश्मन नजर आ रहे हैं. कंगना के पीछे है करण जोहर का चेहरा और करण के बगल में एक स्टार किड के शब्दों वाला कैरेक्टर है.

कंगना के बाईं ओर हैं ऋतिक रोशन और आखिरी लेकिन कमतर नहीं एक कैरेक्टर के चेहरे पर लिखा हुआ है 'प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया' और पोस्टर पर डॉ. स्ट्रेंज की बजाए, 'एक्टर स्ट्रेंजः द मल्टीवर्स ऑफ मैडनेस' लिखा हुआ है.

अहम बात ये है कि अभिनेत्री कंगना रनौत ने इस फनी और सार्कास्टिक मीम को रिपोस्ट किया. बता दें, कंगना की अपकमिंग फिल्म 'जजमेंटल है क्या', 26 जुलाई को रिलीज होने वाली है. उससे पहले पोस्ट किये गए इस मीम के जरिए कंगना एक बार फिर चर्चा में हैं, हां मगर हंसी के साथ!

Intro:Body:

बॉलीवुड क्वीन कंगना बनीं सुपरहीरो 'डॉ. स्ट्रेंज', जानिए कैसे



मुंबईः सोचिए अगर कंगना सुपरहीरो होती तो कौन सी सुपरहीरो होती.. चलिए हम बताते हैं, कंगना शायद मार्वल यूनिवर्स सुपरहीरो 'डॉ. स्ट्रेंज' होती. काफी स्ट्रेंज बात है लेकिन ये सच है!

बॉलीवुड की एंग्री क्वीन कंगना अब 'डॉ. स्ट्रेंज' बन गई हैं... असल में नहीं... बस पोस्टर में!

पिछले कुछ समय से क्वीन कंगना कंट्रोवर्शियल कंगना हो गईं थी. एक के बाद एक कंट्रोवर्सी... पिछले कुछ महीनों से ऋतिक के साथ पंगे, करण जोहर के साथ नेपोटिज्म पर झगड़ा और हाल ही में जर्नलिस्ट के साथ भिड़ंत.

इन सब कंट्रोवर्सीज ने उनकी फिल्मों को सुपरहिट बनाया हो या न बनाया हो, लेकिन क्वीन कंगना, कंट्रोवर्शियल कंगना से सुपरहीरो कंगना जरूर बन गईं हैं.

दरअसल, इस पूरे कंट्रोवर्शियल ड्रामे को मीम जगत ने अपनी रचनात्मकता देकर बहुत मजेदार और लाफिंग कंटेंट बना दिया है. मीम पेज 'वियरस्लर्प' ने डा. स्ट्रेंज के पोस्टर का एडिटेड वर्जन अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट किया. इसमें डॉ. स्ट्रेंज के चेहरे पर कंगना का चेहरा लगा हुआ है.

मीम पोस्टर कंगना सुपरहीरो अवतार में हैं और बाकी सारे उनके दुश्मन नजर आ रहे हैं. कंगना के पीछे है करण जोहर का चेहरा और करण के बगल में एक स्टार किड के शब्दों वाला कैरेक्टर है.

कंगना के बाईं ओर हैं ऋतिक रोशन और आखिरी लेकिन कमतर नहीं एक कैरेक्टर के चेहरे पर लिखा हुआ है 'प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया' और पोस्टर पर डॉ. स्ट्रेंज की बजाए, 'एक्टर स्ट्रेंजः द मल्टीवर्स ऑफ मैडनेस' लिखा हुआ है.

अहम बात ये है कि अभिनेत्री कंगना रनौत ने इस फनी और सार्कास्टिक मीम को रिपोस्ट किया. बता दें, कंगना की अपकमिंग फिल्म 'जजमेंटल है क्या', 26 जुलाई को रिलीज होने वाली है. उससे पहले पोस्ट किये गए इस मीम के जरिए कंगना एक बार फिर चर्चा में हैं, हां मगर हंसी के साथ!

 


Conclusion:
Last Updated : Jul 23, 2019, 5:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.