मुंबई: अभिनेत्री कल्कि कोचलिन का कहना है कि 'बनी टीथ' सिंड्रोम उनके परिवार का हिस्सा जैसा है.
कल्कि ने इंस्टाग्राम पर अपने छोटे भाई की मुस्कुराते हुए एक तस्वीर साझा की, जिसमें उनके भाई के बनी टीथ नजर आ रहे हैं.
उन्होंने तस्वार को कैप्शन देते हुए लिखा, 'लगता है कि यह मेरे परिवार का हिस्सा है. #बनीटीथ, #क्यूटनेस, #लिटिलब्रदर.'
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
पढ़ें- जब लखनऊ में टूरिस्ट बनकर घूमते थे बिग बी
कल्कि और उनके बॉयफ्रेंड गाय हर्षबर्ग इस साल फरवरी में माता-पिता बने. कल्कि ने इससे पहले साल 2011 में फिल्मकार अनुराग कश्यप संग शादी रचाई थी, लेकिन कुछ सालों बाद ये दोनों एक-दूसरे से अलग हो गए थे.
(इनपुट्स- आईएएनएस)