ETV Bharat / sitara

कल्कि ने साझा की छोटे भाई की फोटो, बताया- 'बनी टीथ परिवार का हिस्सा' - कल्कि बनी टीथ

कल्कि कोचलिन ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने छोटे भाई की तस्वीर साझा की जिसमें उनके बनी टीथ नजर आ रहे हैं, इसके साथ उन्होंने लिखा कि लगता है कि यह मेरे परिवार का हिस्सा है.

kalki bunny teeth, ETVbharat
कल्कि ने साझा की छोटे भाई की फोटो, बताया- 'बनी टीथ परिवार का हिस्सा'
author img

By

Published : May 28, 2020, 7:29 AM IST

मुंबई: अभिनेत्री कल्कि कोचलिन का कहना है कि 'बनी टीथ' सिंड्रोम उनके परिवार का हिस्सा जैसा है.

कल्कि ने इंस्टाग्राम पर अपने छोटे भाई की मुस्कुराते हुए एक तस्वीर साझा की, जिसमें उनके भाई के बनी टीथ नजर आ रहे हैं.

उन्होंने तस्वार को कैप्शन देते हुए लिखा, 'लगता है कि यह मेरे परिवार का हिस्सा है. #बनीटीथ, #क्यूटनेस, #लिटिलब्रदर.'

पढ़ें- जब लखनऊ में टूरिस्ट बनकर घूमते थे बिग बी

कल्कि और उनके बॉयफ्रेंड गाय हर्षबर्ग इस साल फरवरी में माता-पिता बने. कल्कि ने इससे पहले साल 2011 में फिल्मकार अनुराग कश्यप संग शादी रचाई थी, लेकिन कुछ सालों बाद ये दोनों एक-दूसरे से अलग हो गए थे.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

मुंबई: अभिनेत्री कल्कि कोचलिन का कहना है कि 'बनी टीथ' सिंड्रोम उनके परिवार का हिस्सा जैसा है.

कल्कि ने इंस्टाग्राम पर अपने छोटे भाई की मुस्कुराते हुए एक तस्वीर साझा की, जिसमें उनके भाई के बनी टीथ नजर आ रहे हैं.

उन्होंने तस्वार को कैप्शन देते हुए लिखा, 'लगता है कि यह मेरे परिवार का हिस्सा है. #बनीटीथ, #क्यूटनेस, #लिटिलब्रदर.'

पढ़ें- जब लखनऊ में टूरिस्ट बनकर घूमते थे बिग बी

कल्कि और उनके बॉयफ्रेंड गाय हर्षबर्ग इस साल फरवरी में माता-पिता बने. कल्कि ने इससे पहले साल 2011 में फिल्मकार अनुराग कश्यप संग शादी रचाई थी, लेकिन कुछ सालों बाद ये दोनों एक-दूसरे से अलग हो गए थे.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.