मुंबई: एक छात्र ने काजोल-स्टारर 'देवी' के निर्माताओं पर उनकी शॉर्ट फिल्म को लेकर चोरी का आरोप लगाया है.
फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे समाज के विभिन्न तबकों से जुड़ी नौ महिलाओं को परिस्थितियों से जोड़ा जाता है और उनकी दुर्व्यवहार की कहानियों को साझा करने के बाद एक भाईचारा कायम किया जाता है.
प्रियंका बनर्जी द्वारा निर्देशित यह शॉर्ट फिल्म निरंजन आयंगर और रयान इवान स्टीफन द्वारा निर्मित है.
एक फेसबुक पोस्ट में, अभिषेक राय ने आरोप लगाया कि फिल्म में उनकी अपनी शॉर्ट फिल्म है, जिसे उन्होंने 2018 में लिखा और निर्देशित किया था.
उन्होंने लिखा, यहां कुछ ऐसा है जिसे मैं हर किसी को बताना चाहता हूं. हमने एक प्रोडक्शन में एक शॉर्ट फिल्म बनाई थी जब हम फिल्म स्कूल में थे.'
अब हाल ही देवी को लार्ज शॉर्ट फिल्म्स के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया, जिसमें भारी समानता है और इसका आधार भी हमारी फिल्म से है.
उन्होंने कहा कि 'देवी' निर्माताओं की ओर से उनके काम का दावा करने के लिए 'निर्मम' है.
पढ़ें : सारा ने भाई इब्राहिम के साथ बिकिनी में साझा की तस्वीर, ट्रोलर्स ने कहा-शर्म करो
उन्होंने आगे कहा, हमारी फिल्म बहुत कम प्रोडक्शन डिजाइन, खराब ऑडियो और कंटेंट के साथ बनी थी, लेकिन फिर भी यह हमारी खुद की कल्पना है और यह निर्मम है कि कोई भी कैसे किसी का विचार उठा सकता है और यह दावा कर सकता है कि यह उनका है.
फिल्म एशियन एकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविज़न की बौद्धिक संपदा है. मुझसे किसी भी प्रकार के प्रश्न के बारे में फिल्म के निर्माताओं द्वारा संपर्क नहीं किया गया है.