ETV Bharat / sitara

अब डिजिटल डेब्यू के लिए तैयार हैं काजोल - नेटफ्लिक्स फिल्म त्रिभंगा

काजोल जल्द ही अपनी आगामी नेटफ्लिक्स फिल्म "त्रिभंगा" से डिजिटल डेब्यू करने जा रही है. रेणुका शहाणे द्वारा निर्देशित, फिल्म की कहानी 1980 के दशक के अंत से आधुनिक-दिन तक के एक ही परिवार की तीन पीढ़ियों के माध्यम से दिखाया जाएगा.

Kajol, Tanvi Azmi to star in Netflix film 'Tribhanga'
author img

By

Published : Oct 10, 2019, 10:08 AM IST

Updated : Oct 10, 2019, 10:45 AM IST

मुंबई : एक्ट्रेस काजोल, तन्वी आज़मी और मिथिला पालकर जल्द ही एक साथ नेटफ्लिक्स की आगामी फिल्म "त्रिभंगा" में नजर आएंगी. वहीं, इस फिल्म का निर्देशन रेणुका शहाणे करेंगी.

एक इंटरव्यू के दौरान रेणुका ने कहा, "मैं 'त्रिभंगा' का निर्देशन करने के लिए बेहद उत्सुक हूं. इस फिल्म के लिए हमारे पास बेहतरीन एक्टर हैं. इसकी कहानी भी काफी दिलचस्प है इसलिए मैं शूटिंग शुरू करने का इंतजार नहीं कर पा रही हूं."

बता दें कि, यह फिल्म की कहानी एक ऐसे नाटक पर आधारित होगी, जो 1980 के दशक के अंत से आधुनिक-दिन तक के एक ही परिवार की तीन पीढ़ियों के माध्यम से दिखाया जाएगा. दरअसल, यह फिल्म दिल को छू लेने वाली कथानक रोजमर्रा की जिंदगी में परिवार के महत्व को दर्शाएगी.

फिलहाल, काजोल इस फिल्म के माध्यम से डिजिटल प्लेटफॉर्म पर पहली बार कदम रखने जा रही है. वहीं, उनके साथ इस फिल्म में मिथिला पालकर, तन्वी आज़मी और कुणाल रॉय कपूर भी अहम भूमिकाओं में नज़र आएंगे.

अजय देवगन फिल्म निर्माता के रूप में बन्नीजय एशिया और अल्केमी प्रोडक्शंस के साथ काम करेंगे. अजय ने कहा, "हम तीन अविश्वसनीय महिलाओं की कहानी 'त्रिभंगा' के लिए नेटफ्लिक्स के साथ सहयोग करने के लिए उत्साहित हैं. यह फिल्म अजय देवगन फिल्म्स के लिए डिजिटल शुरुआत का प्रतीक है और मैं आगे देखना चाहता हूं कि दर्शक इस कहानी पर कैसी प्रतिक्रिया देते हैं."

ओरिजिनल फिल्म, नेटफ्लिक्स इंडिया के निदेशक आशीष सिंह ने कहा, "हम अजय देवगन फिल्म्स, बन्नीजय एशिया और अल्केमी प्रोडक्शंस के साथ अपने पहले प्रोडक्शन पर काम करने के लिए रोमांचित हैं और 'त्रिभंगा' को जीवन में लाने के लिए भी. फिल्म का नेतृत्व एक अद्भुत कलाकार द्वारा किया जा रहा है. हमें उम्मीद है कि इसकी कहानी भारत और दुनिया भर में हमारे सदस्यों के साथ प्रतिध्वनित होगी."

मुंबई : एक्ट्रेस काजोल, तन्वी आज़मी और मिथिला पालकर जल्द ही एक साथ नेटफ्लिक्स की आगामी फिल्म "त्रिभंगा" में नजर आएंगी. वहीं, इस फिल्म का निर्देशन रेणुका शहाणे करेंगी.

एक इंटरव्यू के दौरान रेणुका ने कहा, "मैं 'त्रिभंगा' का निर्देशन करने के लिए बेहद उत्सुक हूं. इस फिल्म के लिए हमारे पास बेहतरीन एक्टर हैं. इसकी कहानी भी काफी दिलचस्प है इसलिए मैं शूटिंग शुरू करने का इंतजार नहीं कर पा रही हूं."

बता दें कि, यह फिल्म की कहानी एक ऐसे नाटक पर आधारित होगी, जो 1980 के दशक के अंत से आधुनिक-दिन तक के एक ही परिवार की तीन पीढ़ियों के माध्यम से दिखाया जाएगा. दरअसल, यह फिल्म दिल को छू लेने वाली कथानक रोजमर्रा की जिंदगी में परिवार के महत्व को दर्शाएगी.

फिलहाल, काजोल इस फिल्म के माध्यम से डिजिटल प्लेटफॉर्म पर पहली बार कदम रखने जा रही है. वहीं, उनके साथ इस फिल्म में मिथिला पालकर, तन्वी आज़मी और कुणाल रॉय कपूर भी अहम भूमिकाओं में नज़र आएंगे.

अजय देवगन फिल्म निर्माता के रूप में बन्नीजय एशिया और अल्केमी प्रोडक्शंस के साथ काम करेंगे. अजय ने कहा, "हम तीन अविश्वसनीय महिलाओं की कहानी 'त्रिभंगा' के लिए नेटफ्लिक्स के साथ सहयोग करने के लिए उत्साहित हैं. यह फिल्म अजय देवगन फिल्म्स के लिए डिजिटल शुरुआत का प्रतीक है और मैं आगे देखना चाहता हूं कि दर्शक इस कहानी पर कैसी प्रतिक्रिया देते हैं."

ओरिजिनल फिल्म, नेटफ्लिक्स इंडिया के निदेशक आशीष सिंह ने कहा, "हम अजय देवगन फिल्म्स, बन्नीजय एशिया और अल्केमी प्रोडक्शंस के साथ अपने पहले प्रोडक्शन पर काम करने के लिए रोमांचित हैं और 'त्रिभंगा' को जीवन में लाने के लिए भी. फिल्म का नेतृत्व एक अद्भुत कलाकार द्वारा किया जा रहा है. हमें उम्मीद है कि इसकी कहानी भारत और दुनिया भर में हमारे सदस्यों के साथ प्रतिध्वनित होगी."

Intro:Body:

मुंबई : एक्ट्रेस काजोल, तन्वी आज़मी और मिथिला पालकर जल्द ही एक साथ नेटफ्लिक्स की आगामी फिल्म "त्रिभंगा" में  नजर आएंगी. वहीं, इस फिल्म का निर्देशन रेणुका शहाणे करेंगी.   



एक इंटरव्यू के दौरान रेणुका ने कहा, "मैं 'त्रिभंगा' का निर्देशन करने के लिए बेहद उत्सुक हूं. इस फिल्म के लिए हमारे पास बेहतरीन एक्टर हैं. इसकी कहानी भी काफी दिलचस्प है इसलिए मैं शूटिंग शुरू करने का इंतजार नहीं कर पा रही हूं."



बता दें कि, यह फिल्म की कहानी एक ऐसे नाटक पर आधारित होगी, जो 1980 के दशक के अंत से आधुनिक-दिन तक के एक ही परिवार की तीन पीढ़ियों के माध्यम से दिखाया जाएगा. दरअसल, यह फिल्म  दिल को छू लेने वाली कथानक रोजमर्रा की जिंदगी में परिवार के महत्व को दर्शाएगी. 



फिलहाल, काजोल इस फिल्म के माध्यम से डिजिटल प्लेटफॉर्म पर पहली बार कदम रखने जा रही है. वहीं, उनके साथ इस फिल्म में मिथिला पालकर, तन्वी आज़मी और कुणाल रॉय कपूर भी अहम भूमिकाओं में नज़र आएंगे. 



अजय देवगन फिल्म निर्माता के रूप में बन्नीजय एशिया और अल्केमी प्रोडक्शंस के साथ काम करेंगे.  अजय ने कहा, "हम तीन अविश्वसनीय महिलाओं की कहानी 'त्रिभंगा' के लिए नेटफ्लिक्स के साथ सहयोग करने के लिए उत्साहित हैं. यह फिल्म अजय देवगन फिल्म्स के लिए डिजिटल शुरुआत का प्रतीक है और मैं आगे देखना चाहता हूं कि दर्शक इस कहानी पर कैसी प्रतिक्रिया देते हैं." 



ओरिजिनल फिल्म, नेटफ्लिक्स इंडिया के निदेशक आशीष सिंह ने कहा, "हम अजय देवगन फिल्म्स, बन्नीजय एशिया और अल्केमी प्रोडक्शंस के साथ अपने पहले प्रोडक्शन पर काम करने के लिए रोमांचित हैं और 'त्रिभंगा' को जीवन में लाने के लिए भी. फिल्म का नेतृत्व एक अद्भुत कलाकार द्वारा किया जा रहा है. हमें उम्मीद है कि इसकी कहानी भारत और दुनिया भर में हमारे सदस्यों के साथ प्रतिध्वनित होगी."

 


Conclusion:
Last Updated : Oct 10, 2019, 10:45 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.