मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल ने अपनी सास वीना के जन्मदिन पर खास मैसेज शेयर किया. इस मैसेज में उन्होंने उन्हें प्यार से 'पार्टनर इन क्राइम' (अपराध में भागीदार) कहा है.
काजोल ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट के कैप्शन में लिखा, 'पिछले 22 सालों से मेरी पार्टनर इन क्राइम रहीं मेरी सास को जन्मदिन की शुभकामनाएं. आपकी हंसी कभी कम ना हो.'
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
पढ़ें : अजय के बेटे ने अपने जन्मदिन पर किया ये खास काम, जमकर हो रही तारीफ
काजोल को सोशल मीडिया पर अपने प्रशंसकों के साथ मजाकिया पोस्ट शेयर करना पसंद है. हास्य और व्यंग्य का उनका ये अंदाज प्रशंसकों का दिल जीत लेता है.
पढ़ें : काजोल के बर्थडे पर पति अजय और बहन तनिषा ने दीं शुभकामनाएं
वहीं काम को लेकर बात करें तो अभिनेत्री को हाल ही में ओटीटी पर रिलीज हुई फिल्म 'त्रिभंगा: टेढ़ी मेढ़ी क्रेजी' में देखा गया था. इसका निर्देशन अभिनेत्री रेणुका शहाणे ने किया है. यह फिल्म महिलाओं की तीन पीढ़ियों की कहानी पर आधारित है.इसमें काजोल एक अभिनेत्री-नर्तकी की भूमिका में हैं. वहीं उनकी मशहूर लेखिका मां का रोल तन्वी आजमी ने निभाया है. इस फिल्म में मिथिला पालकर काजोल की ऑन-स्क्रीन बेटी हैं.