ETV Bharat / sitara

न्यासा देवगन हुईं 18 साल की, काजोल -अजय ने पोस्ट किया खास मैसेज

काजोल और अजय देवगन की बेटी न्यासा मंगलवार को 18 साल हो गईं. बेटी के 18वें जन्मदिन पर कपल ने खास नोट के साथ शुभकामनाएं दी.

Kajol, Ajay Devgn wish daughter Nysa on her birthday by penning heartfelt notes
न्यासा देवगन हुईं 18 साल की, काजोल -अजय ने पोस्ट किया खास मैसेज
author img

By

Published : Apr 20, 2021, 1:57 PM IST

हैदराबाद : बॉलीवुड स्टार कपल काजोल और अजय देवगन की बेटी न्यासा मंगलवार को 18 साल हो गईं. बेटी के18वें जन्मदिन पर कपल ने खास नोट के साथ शुभकामनाएं दी.

अभिनेता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बेटी के साथ एक फोटो पोस्ट की. उन्होंने फोटो के साथ कैप्शन में लिखा, 'हैप्पी बर्थडे, प्यारी न्यासा. ऐसी ही छोटी खुशियां तनाव भरे समय में ब्रेक जैसी है. अभिनेता यहां महामारी का जिक्र कर रहे हैं. उन्होंने उन सभी के लिए भी प्रार्थना भी की जो महामारी से जूझ रहे हैं.

अजय देवगन का इंस्टाग्राम पोस्ट
अजय देवगन का इंस्टाग्राम पोस्ट

पढ़ें : अजय-काजोल की बेटी न्यासा ने बॉलीवुड गानों पर किया डांस, वीडियो हो रहा है वायरल

काजोल ने भी अपने ट्विटर हैंडल पर बेटी की बचपन की फोटो शेयर करते हुए एक खास मैसेज लिखा है. उन्होंने लिखा, ' आज मैं बोल सकती हूं कि मैंने सफलता हासिल की है. आप वो सब हैं जो एक औरत को होनो चाहिए. इसलिए आप खूब ऊंची उड़ान भरिए और किसी के लिए अपनी चमक कम मत होने देना. मैं हमेंशा तुम्हारे साथ हूं. हैप्पी एडल्टहुड.'

काजोल का ट्वीट
काजोल का ट्वीट

अजय देवगन और काजोल की पहली मुलाकात फिल्म हलचल के सेट पर हुई थी. दोनों साल 1999 में शादी के बंधन में बंध गए. साल 2003 में काजोल ने बेटी न्यासा को जन्म दिया.

हैदराबाद : बॉलीवुड स्टार कपल काजोल और अजय देवगन की बेटी न्यासा मंगलवार को 18 साल हो गईं. बेटी के18वें जन्मदिन पर कपल ने खास नोट के साथ शुभकामनाएं दी.

अभिनेता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बेटी के साथ एक फोटो पोस्ट की. उन्होंने फोटो के साथ कैप्शन में लिखा, 'हैप्पी बर्थडे, प्यारी न्यासा. ऐसी ही छोटी खुशियां तनाव भरे समय में ब्रेक जैसी है. अभिनेता यहां महामारी का जिक्र कर रहे हैं. उन्होंने उन सभी के लिए भी प्रार्थना भी की जो महामारी से जूझ रहे हैं.

अजय देवगन का इंस्टाग्राम पोस्ट
अजय देवगन का इंस्टाग्राम पोस्ट

पढ़ें : अजय-काजोल की बेटी न्यासा ने बॉलीवुड गानों पर किया डांस, वीडियो हो रहा है वायरल

काजोल ने भी अपने ट्विटर हैंडल पर बेटी की बचपन की फोटो शेयर करते हुए एक खास मैसेज लिखा है. उन्होंने लिखा, ' आज मैं बोल सकती हूं कि मैंने सफलता हासिल की है. आप वो सब हैं जो एक औरत को होनो चाहिए. इसलिए आप खूब ऊंची उड़ान भरिए और किसी के लिए अपनी चमक कम मत होने देना. मैं हमेंशा तुम्हारे साथ हूं. हैप्पी एडल्टहुड.'

काजोल का ट्वीट
काजोल का ट्वीट

अजय देवगन और काजोल की पहली मुलाकात फिल्म हलचल के सेट पर हुई थी. दोनों साल 1999 में शादी के बंधन में बंध गए. साल 2003 में काजोल ने बेटी न्यासा को जन्म दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.