हैदराबाद : बॉलीवुड स्टार कपल काजोल और अजय देवगन की बेटी न्यासा मंगलवार को 18 साल हो गईं. बेटी के18वें जन्मदिन पर कपल ने खास नोट के साथ शुभकामनाएं दी.
अभिनेता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बेटी के साथ एक फोटो पोस्ट की. उन्होंने फोटो के साथ कैप्शन में लिखा, 'हैप्पी बर्थडे, प्यारी न्यासा. ऐसी ही छोटी खुशियां तनाव भरे समय में ब्रेक जैसी है. अभिनेता यहां महामारी का जिक्र कर रहे हैं. उन्होंने उन सभी के लिए भी प्रार्थना भी की जो महामारी से जूझ रहे हैं.
पढ़ें : अजय-काजोल की बेटी न्यासा ने बॉलीवुड गानों पर किया डांस, वीडियो हो रहा है वायरल
काजोल ने भी अपने ट्विटर हैंडल पर बेटी की बचपन की फोटो शेयर करते हुए एक खास मैसेज लिखा है. उन्होंने लिखा, ' आज मैं बोल सकती हूं कि मैंने सफलता हासिल की है. आप वो सब हैं जो एक औरत को होनो चाहिए. इसलिए आप खूब ऊंची उड़ान भरिए और किसी के लिए अपनी चमक कम मत होने देना. मैं हमेंशा तुम्हारे साथ हूं. हैप्पी एडल्टहुड.'
अजय देवगन और काजोल की पहली मुलाकात फिल्म हलचल के सेट पर हुई थी. दोनों साल 1999 में शादी के बंधन में बंध गए. साल 2003 में काजोल ने बेटी न्यासा को जन्म दिया.