ETV Bharat / sitara

काजल अग्रवाल करना चाहतीं हैं जल्द शादी! - काजल अग्रवाल ने शेयर किया शादी का प्लान

फेमस वेब चैट शो 'फीट अप विथ स्टार्स तेलुगू' में साउथ की फेमस एक्ट्रेस काजल अग्रवाल ने कहा कि वह जल्द ही शादी की प्लानिंग कर रहीं हैं.

kajal aggarwal
author img

By

Published : Oct 26, 2019, 8:49 PM IST

मुंबईः एक्ट्रेस काजल अग्रवाल ने कहा है कि वह जल्द ही शादी करने की प्लानिंग कर रहीं हैं.

अभिनेत्री ने फेमस वेब चैट शो 'फीट अप विथ द स्टार्स तेलुगू' के एपिसोड में शो की होस्ट लक्ष्मी मांचू से बातचीत के दौरान अपने शादी के प्लान्स के बारे में बताया.

जब लक्ष्मी ने काजल से उनके वेडिंग प्लान्स के बारे में पूछा तो अभिनेत्री ने कहा, 'हां, मैं जल्द ही शादी की प्लानिंग कर रही हूं.'

पढ़ें- क्या... SRK हुए अरेस्ट थे अरेस्ट!

जब काजल से पूछा गया कि उन्हें अपने पति में कौन से गुण होने चाहिए, जिसके जवाब में 'स्पेशल 26' एक्टर ने कहा, 'बहुत सारी चीजें हैं, लेकिन सबसे जरूरी है कि वह पॉजेसिव, केयरिंग और स्पीरिचुअल होना चाहिए.'

अभिनेत्री ने अपनी मान्यताओं के बारे में भी खुलासा किया, 'मैं बहुत स्पीरिचुअल हूं, मेरे पास ट्रेवल करते हुए भी हर समय भगवान शिव की छोटी सी प्रतिमा साथ रहती है.'

अभिनेत्री ने किल, हुक अप और मैरी के सवाल पर कहा, 'किल--रामचरण, हुक अप--एन.टी. रामा राव जूनियर और मैरी--प्रभास.'

मुंबईः एक्ट्रेस काजल अग्रवाल ने कहा है कि वह जल्द ही शादी करने की प्लानिंग कर रहीं हैं.

अभिनेत्री ने फेमस वेब चैट शो 'फीट अप विथ द स्टार्स तेलुगू' के एपिसोड में शो की होस्ट लक्ष्मी मांचू से बातचीत के दौरान अपने शादी के प्लान्स के बारे में बताया.

जब लक्ष्मी ने काजल से उनके वेडिंग प्लान्स के बारे में पूछा तो अभिनेत्री ने कहा, 'हां, मैं जल्द ही शादी की प्लानिंग कर रही हूं.'

पढ़ें- क्या... SRK हुए अरेस्ट थे अरेस्ट!

जब काजल से पूछा गया कि उन्हें अपने पति में कौन से गुण होने चाहिए, जिसके जवाब में 'स्पेशल 26' एक्टर ने कहा, 'बहुत सारी चीजें हैं, लेकिन सबसे जरूरी है कि वह पॉजेसिव, केयरिंग और स्पीरिचुअल होना चाहिए.'

अभिनेत्री ने अपनी मान्यताओं के बारे में भी खुलासा किया, 'मैं बहुत स्पीरिचुअल हूं, मेरे पास ट्रेवल करते हुए भी हर समय भगवान शिव की छोटी सी प्रतिमा साथ रहती है.'

अभिनेत्री ने किल, हुक अप और मैरी के सवाल पर कहा, 'किल--रामचरण, हुक अप--एन.टी. रामा राव जूनियर और मैरी--प्रभास.'

Intro:Body:

काजल अग्रवाल करना चाहतीं हैं जल्द शादी!

मुंबईः एक्ट्रेस काजल अग्रवाल ने कहा है कि वह जल्द ही शादी करने की प्लानिंग कर रहीं हैं.

अभिनेत्री ने फेमस वेब चैट शो 'फीट अप विथ द स्टार्स तेलुगू' के एपिसोड में शो की होस्ट लक्ष्मी मांचू से बातचीत के दौरान अपने शादी के प्लान्स के बारे में बताया.

जब लक्ष्मी ने काजल से उनके वेडिंग प्लान्स के बारे में पूछा तो अभिनेत्री ने कहा, 'हां, मैं जल्द ही शादी की प्लानिंग कर रही हूं.'

जब काजल से पूछा गया कि उन्हें अपने पति में कौन से गुण होने चाहिए, जिसके जवाब में 'स्पेशल 26' एक्टर ने कहा, 'बहुत सारी चीजें हैं, लेकिन सबसे जरूरी है कि वह पॉजेसिव, केयरिंग और स्पीरिचुअल होना चाहिए.'

अभिनेत्री ने अपनी मान्यताओं के बारे में भी खुलासा किया, 'मैं बहुत स्पीरिचुअल हूं, मेरे पास ट्रेवल करते हुए भी हर समय भगवान शिव की छोटी सी प्रतिमा साथ रहती है.'

अभिनेत्री ने किल, हुक अप और मैरी के सवाल पर कहा, 'किल--रामचरण, हुक अप--एन.टी. रामा राव जूनियर और मैरी--प्रभास.'


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.