ETV Bharat / sitara

'जजमेंटल है क्या' पर फिर आई मुसीबत, मेकर्स पर लगा पोस्टर चुराने का आरोप

कंगना रनौत और राजकुमार राव अभिनीत फिल्म 'जजमेंटल है क्या' से जुड़े विवाद खत्म ही नहीं हो रहे हैं. फिल्म के टाइटल और पत्रकार विवाद के बाद, अब इसके साथ एक और विवाद जुड़ गया है. इस पर पोस्टर चुराने का आरोप लगाया गया है.

JudgeMentall Hai Kya poster
author img

By

Published : Jul 30, 2019, 8:49 PM IST

बुडापेस्ट: कंगना रनौत और राजकुमार स्टारर फिल्म 'जजमेंटल है क्या' अनाउंसमेंट के वक्त से ही चर्चा में रही है. फिल्म की रिलीज से पहले प्रमोशन के दौरान कंगना की एक पत्रकार से झड़प भी हो गई थी. यह मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि अब यह फिल्म एक और विवाद में फंस गई है.

दरअसल, इस पर पोस्टर चुराने का आरोप लगाया गया है. यह आरोप हंगरी की रहने वाली फोरा बोरसी नाम की महिला ने लगाया है, जो कि एक फोटोग्राफर और विजुअल आर्टिस्ट हैं.

'जजमेंटल है क्या' के एक पोस्टर में कंगना के चेहरे पर एक काली बिल्ली के चेहरे को दिखाया गया है. यह पोस्टर फ्लोरा के पोस्टर से काफी मिलता है.

फ्लोरा ने कंगना की फिल्म के पोस्टर और अपने पोस्टर को अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया और फिल्म की प्रोड्यूसर एकता कपूर और उनके प्रॉडक्शन हाउस को टैग करते हुए लिखा, 'इस मूवी के पोस्टर ने मेरी कला को चोरी किया. क्या मुझे कोई बता सकता है कि क्या हो रहा है? यह बिल्कुल भी सही नहीं है.'

इस ट्वीट के अलावा फ्लोरा ने राजकुमार राव के ट्वीट को भी रिट्वीट किया, जिसमें कंगना के चेहरे पर काली बिल्ली के चेहरे वाले पोस्टर को शेयर किया गया है. रिट्वीट करते हुए फ्लोरा ने लिखा, है, 'ओह हां, इसे देखकर मुझे कुछ याद आया...वेट...ऐसा लग रहा है कि जैसे यह मेरा ही वर्क है.'
  • oh yeah, this image somehow reminds me of.. oh wait. looks like totally my work! 😕😕😕😕 https://t.co/6XhiK317Re

    — Flora Borsi (@FloraBorsi) July 29, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
वहीं एक फेसबुक पोस्ट के जरिए भी फ्लोरा ने अपने फॉलोअर्स और दोस्तों से दोनों पोस्टरों में समानताएं बताने की अपील की.
  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
वैसे देखने में तो दोनों पोस्टर एक-जैसे हैं. अब देखना यह होगा कि इस नए विवाद पर एकता कपूर और कंगना रनौत क्या कहती हैं?बात करें अगर फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की, तो 26 जुलाई को रिलीज हुई इस फिल्म ने 3 दिनों के अंदर ही 19.25 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. फिल्म में कंगना और राजकुमार राव के अलावा अमृता पुरी और जिमी शेरगिल भी अहम किरदारों में नजर आए.

बुडापेस्ट: कंगना रनौत और राजकुमार स्टारर फिल्म 'जजमेंटल है क्या' अनाउंसमेंट के वक्त से ही चर्चा में रही है. फिल्म की रिलीज से पहले प्रमोशन के दौरान कंगना की एक पत्रकार से झड़प भी हो गई थी. यह मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि अब यह फिल्म एक और विवाद में फंस गई है.

दरअसल, इस पर पोस्टर चुराने का आरोप लगाया गया है. यह आरोप हंगरी की रहने वाली फोरा बोरसी नाम की महिला ने लगाया है, जो कि एक फोटोग्राफर और विजुअल आर्टिस्ट हैं.

'जजमेंटल है क्या' के एक पोस्टर में कंगना के चेहरे पर एक काली बिल्ली के चेहरे को दिखाया गया है. यह पोस्टर फ्लोरा के पोस्टर से काफी मिलता है.

फ्लोरा ने कंगना की फिल्म के पोस्टर और अपने पोस्टर को अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया और फिल्म की प्रोड्यूसर एकता कपूर और उनके प्रॉडक्शन हाउस को टैग करते हुए लिखा, 'इस मूवी के पोस्टर ने मेरी कला को चोरी किया. क्या मुझे कोई बता सकता है कि क्या हो रहा है? यह बिल्कुल भी सही नहीं है.'

इस ट्वीट के अलावा फ्लोरा ने राजकुमार राव के ट्वीट को भी रिट्वीट किया, जिसमें कंगना के चेहरे पर काली बिल्ली के चेहरे वाले पोस्टर को शेयर किया गया है. रिट्वीट करते हुए फ्लोरा ने लिखा, है, 'ओह हां, इसे देखकर मुझे कुछ याद आया...वेट...ऐसा लग रहा है कि जैसे यह मेरा ही वर्क है.'
  • oh yeah, this image somehow reminds me of.. oh wait. looks like totally my work! 😕😕😕😕 https://t.co/6XhiK317Re

    — Flora Borsi (@FloraBorsi) July 29, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
वहीं एक फेसबुक पोस्ट के जरिए भी फ्लोरा ने अपने फॉलोअर्स और दोस्तों से दोनों पोस्टरों में समानताएं बताने की अपील की.
  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
वैसे देखने में तो दोनों पोस्टर एक-जैसे हैं. अब देखना यह होगा कि इस नए विवाद पर एकता कपूर और कंगना रनौत क्या कहती हैं?बात करें अगर फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की, तो 26 जुलाई को रिलीज हुई इस फिल्म ने 3 दिनों के अंदर ही 19.25 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. फिल्म में कंगना और राजकुमार राव के अलावा अमृता पुरी और जिमी शेरगिल भी अहम किरदारों में नजर आए.
Intro:Body:

बुडापेस्ट: कंगना रनौत और राजकुमार स्टारर फिल्म 'जजमेंटल है क्या' अनाउंसमेंट के वक्त से ही चर्चा में रही है. फिल्म की रिलीज से पहले प्रमोशन के दौरान कंगना की एक पत्रकार से झड़प भी हो गई थी. यह मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि अब यह फिल्म एक और विवाद में फंस गई है.

दरअसल, इस पर पोस्टर चुराने का आरोप लगाया गया है. यह आरोप हंगरी की रहने वाली फोरा बोरसी नाम की महिला ने लगाया है, जो कि एक फोटोग्राफर और विजुअल आर्टिस्ट हैं.

'जजमेंटल है क्या' के एक पोस्टर में कंगना के चेहरे पर एक काली बिल्ली के चेहरे को दिखाया गया है. यह पोस्टर फ्लोरा के पोस्टर से काफी मिलता है. 

फ्लोरा ने कंगना की फिल्म के पोस्टर और अपने पोस्टर को अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया और फिल्म की प्रोड्यूसर एकता कपूर और उनके प्रॉडक्शन हाउस को टैग करते हुए लिखा, 'इस मूवी के पोस्टर ने मेरी कला को चोरी किया. क्या मुझे कोई बता सकता है कि क्या हो रहा है? यह बिल्कुल भी सही नहीं है.'

इस ट्वीट के अलावा फ्लोरा ने राजकुमार राव के ट्वीट को भी रिट्वीट किया, जिसमें कंगना के चेहरे पर काली बिल्ली के चेहरे वाले पोस्टर को शेयर किया गया है. रिट्वीट करते हुए फ्लोरा ने लिखा, है, 'ओह हां, इसे देखकर मुझे कुछ याद आया...वेट...ऐसा लग रहा है कि जैसे यह मेरा ही वर्क है.' 

वहीं एक फेसबुक पोस्ट के जरिए भी फ्लोरा ने अपने फॉलोअर्स और दोस्तों से दोनों पोस्टरों में समानताएं बताने की अपील की.

वैसे देखने में तो दोनों पोस्टर एक-जैसे हैं. अब देखना यह होगा कि इस नए विवाद पर एकता कपूर और कंगना रनौत क्या कहती हैं?

बात करें अगर फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की, तो 26 जुलाई को रिलीज हुई इस फिल्म ने 3 दिनों के अंदर ही 19.25 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. फिल्म में कंगना और राजकुमार राव के अलावा अमृता पुरी और जिमी शेरगिल भी अहम किरदारों में नजर आए. 

 


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.