ETV Bharat / sitara

जॉन अब्राहम सामाजिक व्यवसायी रेवती रॉय की बायोपिक को करेंगे प्रोड्यूस - John Abraham to produce Revathi Roy's biopic

'बाटला हाउस' अभिनेता जॉन अब्राहम रॉबी ग्रेवाल द्वारा निर्देशित 'रेवती रॉय' की बायोपिक को प्रोड्यूस करेंगे. रेवती ने अपने जीवन में कई बाधाओं से लड़कर अपने सपने को साकार किया.

John Abraham, John Abraham news, John Abraham updates, John Abraham to produce Revathi Roy's biopic, Revathi Roy's biopic
जॉन अब्राहम सामाजिक व्यवसायी रेवती रॉय की बायोपिक को करेंगे प्रोड्यूस
author img

By

Published : Feb 25, 2020, 11:32 AM IST

Updated : Mar 2, 2020, 12:21 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम 'रेवती रॉय' की बायोपिक का सह-निर्माण करेंगे. जिन्होंने एशिया की पहली महिला टैक्सी सेवा 'दीदी' और महिलाओं की अंतिम मील वितरण सेवा शुरू की थी.

जॉन की जेए एंटरटेनमेंट, ग्रेवाल की रेड आइस फिल्म्स और अनिल बोहरा की व्य का एंटरटेनमेंट एक साथ मिलकर रेवती की बायोपिक का निर्माण कर रहे हैं.

फिल्म, जो अभी प्री-प्रोडक्शन स्टेज में है, रॉबी ग्रेवाल द्वारा निर्देशित की जाएगी.

जॉन ने कहा कि, वह इस परियोजना का हिस्सा बनकर बहुत खुश हैं. उन्होंने बताया कि रेवती की कहानी उद्यमी ट्विस्ट और नाटकीय निजी जीवन का सही संयोजन है. उन्होंने आगे बताया कि किस तरह से रेवती ने कम उम्र की महिलाओं को सशक्त बनाने में बहुत समय बिताया है और उन्हें स्वतंत्र बनने में मदद की है. यह उच्च समय है कि उन्होंने यह फिल्म बनाई है और जॉन को इस फिल्म के लिए रॉबी के साथ काम करने की खुशी भी है. जबकि फिल्म अभी भी प्री-प्रोडक्शन स्टेज में है.'

फिल्म की कहानी स्वाति लोढ़ा की किताब 'हू रेवती रॉय' से ली गई है.

रेवती ने कहा, 'मुझे बहुत खुशी है कि जॉन, 'रॉबी और अनिल इस कहानी को बताने के लिए एक साथ आए हैं, जो सिर्फ मेरी ही नहीं बल्कि हर उस महिला की है जिसे मौका दिया गया.'

पढ़ें : Birthday Special : गुस्सैल बॉयफ्रेंड से लेकर परफेक्ट पति तक शाहिद के कुछ यादगार रोल

सह-निर्माता बोहरा ने कहा, 'रेवती ने न केवल जीवन की सबसे कठोर वास्तविकताओं से लड़ाई लड़ी है, बल्कि गहरी पितृसत्तात्मक धारणा भी पैदा की है, जो उन्हें नहीं चला सकती है. उनका व्यवसाय मॉडल खुद को इस तरह के हजारों महिलाओं को प्रशिक्षित करने के लिए प्रेरित करता है.'

इसके अलावा जॉन अब्राहम अगली बार 'हमला', 'मुंबई सागा', तथा 'सत्यमेव जयते 2' में नजर आएंगे.

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम 'रेवती रॉय' की बायोपिक का सह-निर्माण करेंगे. जिन्होंने एशिया की पहली महिला टैक्सी सेवा 'दीदी' और महिलाओं की अंतिम मील वितरण सेवा शुरू की थी.

जॉन की जेए एंटरटेनमेंट, ग्रेवाल की रेड आइस फिल्म्स और अनिल बोहरा की व्य का एंटरटेनमेंट एक साथ मिलकर रेवती की बायोपिक का निर्माण कर रहे हैं.

फिल्म, जो अभी प्री-प्रोडक्शन स्टेज में है, रॉबी ग्रेवाल द्वारा निर्देशित की जाएगी.

जॉन ने कहा कि, वह इस परियोजना का हिस्सा बनकर बहुत खुश हैं. उन्होंने बताया कि रेवती की कहानी उद्यमी ट्विस्ट और नाटकीय निजी जीवन का सही संयोजन है. उन्होंने आगे बताया कि किस तरह से रेवती ने कम उम्र की महिलाओं को सशक्त बनाने में बहुत समय बिताया है और उन्हें स्वतंत्र बनने में मदद की है. यह उच्च समय है कि उन्होंने यह फिल्म बनाई है और जॉन को इस फिल्म के लिए रॉबी के साथ काम करने की खुशी भी है. जबकि फिल्म अभी भी प्री-प्रोडक्शन स्टेज में है.'

फिल्म की कहानी स्वाति लोढ़ा की किताब 'हू रेवती रॉय' से ली गई है.

रेवती ने कहा, 'मुझे बहुत खुशी है कि जॉन, 'रॉबी और अनिल इस कहानी को बताने के लिए एक साथ आए हैं, जो सिर्फ मेरी ही नहीं बल्कि हर उस महिला की है जिसे मौका दिया गया.'

पढ़ें : Birthday Special : गुस्सैल बॉयफ्रेंड से लेकर परफेक्ट पति तक शाहिद के कुछ यादगार रोल

सह-निर्माता बोहरा ने कहा, 'रेवती ने न केवल जीवन की सबसे कठोर वास्तविकताओं से लड़ाई लड़ी है, बल्कि गहरी पितृसत्तात्मक धारणा भी पैदा की है, जो उन्हें नहीं चला सकती है. उनका व्यवसाय मॉडल खुद को इस तरह के हजारों महिलाओं को प्रशिक्षित करने के लिए प्रेरित करता है.'

इसके अलावा जॉन अब्राहम अगली बार 'हमला', 'मुंबई सागा', तथा 'सत्यमेव जयते 2' में नजर आएंगे.

Last Updated : Mar 2, 2020, 12:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.