ETV Bharat / sitara

KBC 13 : बॉक्सर ने किक मार जॉन अब्राहम की फाड़ दी थी छाती, निशान देख दंग हुए बिग बी - divya kumar khosla

जॉन अब्राहम पैसे कमाने के लिए थाइलैंड में किक-बॉक्सिंग करते थे और उस दौरान एक राउंड ऐसा आया जिसमें उनकी छाती फट गई. देखिए वीडियो.

जॉन अब्राहम
जॉन अब्राहम
author img

By

Published : Nov 28, 2021, 4:21 PM IST

हैदराबाद : टीवी का पॉपुलर क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति' एक बार फिर दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है. शो अपने 13वें सीजन में भी हिट चल रहा है. हर बार की तरह कॉमनर कंटेस्टेंट्स के साथ-साथ बॉलीवुड हस्तियां भी शो में फिल्म प्रमोशन के लिए दस्तक दे रही हैं. ऐसे में फिल्म 'सत्यमेव जयते-2' की प्रमोशन करने जॉन अब्राहम शो में नजर आए. इस दौरान उन्होंने चौंकाने वाला खुलासा किया.

अमिताभ बच्चन के शो 'कौन बनेगा करोड़पति 13' में फिल्म 'सत्यमेव जयते-2' की टीम जॉन अब्राहम, दिव्या कुमार खोसला और निखिल आडवाणी पहुंचे थे. शो में जॉन और निखिल हॉट सीट पर बैठे. चैनल ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शो की एक झलक शेयर की है.

इस वीडियो में जॉन बता रहे हैं कि कॉलेज के दिनों में ताइक्वांडो करते थे और पैसे जमा करके वह थाईलैंड गए. जॉन ने बताया कि वह मुआथाई में किक बॉक्सिंग करते थे.

जॉन ने बताया कि वह पैसे कमाने के लिए इमिटेशन राउंड (नकली सीन) करते थे. इसके बाद जॉन ने अपनी शर्ट खोल कर छाती दिखाई और बताया कि एक राउंड में एक बॉक्सर ने उन्हें छाती पर किक मारी और उनकी छाती फट गई थी.

जॉन के छाती पर निशान देख अमिताभ बच्चन दंग रह गए. इसके बाद जॉन ने दर्शकों को सिक्स पैक एब्स भी दिखाए, जिसे देखकर दर्शक एक्साइटमेंट में चिल्लाने लगे.

वहीं, शो में पहुंचीं दिव्या कुमार खोसला से जब बिग बी ने पूछा कि उन्हें शो में आकर कैसा लग रहा है तो इस पर दिव्या ने कहा कि वह स्कूल में थी जब यह शो देखती थी. इस पर बिग बी ने कहा कि हमारी उम्र बताने के लिए शुक्रिया कि हम 79 के हैं. बिग बी की इस बात पर शो में जमकर ठहाके लगे.

ये भी पढे़ं : रणवीर सिंह ने शेयर किया फिल्म '83' का नया पोस्टर, इस दिन रिलीज होगा ट्रेलर

हैदराबाद : टीवी का पॉपुलर क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति' एक बार फिर दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है. शो अपने 13वें सीजन में भी हिट चल रहा है. हर बार की तरह कॉमनर कंटेस्टेंट्स के साथ-साथ बॉलीवुड हस्तियां भी शो में फिल्म प्रमोशन के लिए दस्तक दे रही हैं. ऐसे में फिल्म 'सत्यमेव जयते-2' की प्रमोशन करने जॉन अब्राहम शो में नजर आए. इस दौरान उन्होंने चौंकाने वाला खुलासा किया.

अमिताभ बच्चन के शो 'कौन बनेगा करोड़पति 13' में फिल्म 'सत्यमेव जयते-2' की टीम जॉन अब्राहम, दिव्या कुमार खोसला और निखिल आडवाणी पहुंचे थे. शो में जॉन और निखिल हॉट सीट पर बैठे. चैनल ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शो की एक झलक शेयर की है.

इस वीडियो में जॉन बता रहे हैं कि कॉलेज के दिनों में ताइक्वांडो करते थे और पैसे जमा करके वह थाईलैंड गए. जॉन ने बताया कि वह मुआथाई में किक बॉक्सिंग करते थे.

जॉन ने बताया कि वह पैसे कमाने के लिए इमिटेशन राउंड (नकली सीन) करते थे. इसके बाद जॉन ने अपनी शर्ट खोल कर छाती दिखाई और बताया कि एक राउंड में एक बॉक्सर ने उन्हें छाती पर किक मारी और उनकी छाती फट गई थी.

जॉन के छाती पर निशान देख अमिताभ बच्चन दंग रह गए. इसके बाद जॉन ने दर्शकों को सिक्स पैक एब्स भी दिखाए, जिसे देखकर दर्शक एक्साइटमेंट में चिल्लाने लगे.

वहीं, शो में पहुंचीं दिव्या कुमार खोसला से जब बिग बी ने पूछा कि उन्हें शो में आकर कैसा लग रहा है तो इस पर दिव्या ने कहा कि वह स्कूल में थी जब यह शो देखती थी. इस पर बिग बी ने कहा कि हमारी उम्र बताने के लिए शुक्रिया कि हम 79 के हैं. बिग बी की इस बात पर शो में जमकर ठहाके लगे.

ये भी पढे़ं : रणवीर सिंह ने शेयर किया फिल्म '83' का नया पोस्टर, इस दिन रिलीज होगा ट्रेलर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.