ETV Bharat / sitara

देखें दमदार एक्शन व धांसू डायलॉग से लबरेज 'मुंबई सागा' का ट्रेलर - जॉन अब्राहम मुंबई सागा ट्रेलर

फिल्म मुंबई सागा का बहुप्रतीक्षित ट्रेलर आखिरकार रिलीज कर दिया गया है. ट्रेलर एक्शन और दमदार डायलॉग से भरपूर है. जॉन अब्राहम और इमरान हाशमी एक दूसरे को टक्कर देते नजर आ रहे हैं.

John Abraham shares action-packed Mumbai Saga trailer
देखें दमदार एक्शन व धांसू डायलॉग से लबरेज 'मुंबई सागा' का ट्रेलर
author img

By

Published : Feb 26, 2021, 5:49 PM IST

हैदराबाद : जॉन अब्राहम ने अपनी आगामी फिल्म 'मुंबई सागा' का ट्रेलर सोशल मीडिया पर शेयर किया है. ट्रेलर एक्शन और दमदार डायलॉग से लबरेज है.

'बन्दुक तो सिर्फ शौख के लिए रखता हूं. डराने के लिए नाम ही काफी है -अमर्त्य राव' जैसे कई धांसू डायलॉग आपको ट्रेलर में सुनने को मिल जाएंगे.

जॉन अब्राहम का  ट्वीट
जॉन अब्राहम का ट्वीट

देखें : जॉन अब्राहम अलीगढ़ के धनीपुर एयरस्ट्रिप पर 'अटैक' की शूटिंग करते आए नजर

जॉन अब्राहम फिल्म में गैंगस्टर अमर्त्य राव का किरदार निभा रहे हैं जिसका बोलबाला मुंबई में चलता है. वहीं इमरान हाशमी पुलिस के रोल में हैं जो 10 करोड़ के लिए अमर्त्य राव का एनकाउंटर करना चाहते हैं.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

संजय गुप्ता निर्देशित इस फिल्म में सुनील शेट्टी, महेश मांजरेकर, काजल अग्रवाल, रोहित रॉय, गुलशन ग्रोवर और प्रतीक बब्बर भी अहम किरदार निभा रहे हैं.

पढ़ें : जॉन और पत्नी प्रिया की वायरल हो रही है अनदेखी तस्वीर

फिल्म 19 मार्च को थिएटर में रिलीज होने के लिए तैयार है. बता दें कि फिल्म 1980 और 1990 के दौर पर आधारित है.

हैदराबाद : जॉन अब्राहम ने अपनी आगामी फिल्म 'मुंबई सागा' का ट्रेलर सोशल मीडिया पर शेयर किया है. ट्रेलर एक्शन और दमदार डायलॉग से लबरेज है.

'बन्दुक तो सिर्फ शौख के लिए रखता हूं. डराने के लिए नाम ही काफी है -अमर्त्य राव' जैसे कई धांसू डायलॉग आपको ट्रेलर में सुनने को मिल जाएंगे.

जॉन अब्राहम का  ट्वीट
जॉन अब्राहम का ट्वीट

देखें : जॉन अब्राहम अलीगढ़ के धनीपुर एयरस्ट्रिप पर 'अटैक' की शूटिंग करते आए नजर

जॉन अब्राहम फिल्म में गैंगस्टर अमर्त्य राव का किरदार निभा रहे हैं जिसका बोलबाला मुंबई में चलता है. वहीं इमरान हाशमी पुलिस के रोल में हैं जो 10 करोड़ के लिए अमर्त्य राव का एनकाउंटर करना चाहते हैं.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

संजय गुप्ता निर्देशित इस फिल्म में सुनील शेट्टी, महेश मांजरेकर, काजल अग्रवाल, रोहित रॉय, गुलशन ग्रोवर और प्रतीक बब्बर भी अहम किरदार निभा रहे हैं.

पढ़ें : जॉन और पत्नी प्रिया की वायरल हो रही है अनदेखी तस्वीर

फिल्म 19 मार्च को थिएटर में रिलीज होने के लिए तैयार है. बता दें कि फिल्म 1980 और 1990 के दौर पर आधारित है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.