मुंबईः जॉन अब्राहम ने मिलाप मिलन जावेरी के एक वीडियो 'मेरा भारत महान' के जरिए भारत की एकता की तारीफ की.
कोरोना वायरस के खिलाफ पूरी दुनिया एक जुट है ऐसे में लेखक और निर्देशक मिलाप जावेरी ने भी एक मोटिवेशनल वीडियो बनाया है जिसमें हमारे देश की क्षमता और एकता की बात की जा रही है.
इस वीडियो की खास बात यह है कि 'सत्यमेव जयते' अभिनेता जॉन अब्राहम ने सुंदर और दिल को छू लेने वाली कविता पढ़ी है.
सुपरस्टार जॉन अब्राहम वीडियो के बारे में कहते हैं, 'जब मिलाप ने मुझे यह आइडिया बताया, तो मुझे पता था कि मुझे यह करना है. मैं इसका हिस्सा बनना चाहता था और लोगों को बताना चाहता था कि इस स्थिति में एक साथ हम कितने मजबूत हैं और उन लोगों का शुक्रिया जो रोजाना हमारे लिए अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं.'
अभिनेता ने आगे कहा, 'बतौर जीव इंसानियत वैश्विक संकट को झेल रही है और मदद करना हमारा फर्ज बनता है, एक-दूसरे को हम जिनता मोटिवेट कर सकते हैं करें. इस वीडियो के जरिए मह बस बताना चाहते हैं कि हमें इससे पार पाना है.'
पढ़ें- टाइगर ने 'बागी 3' की शूटिंग से साझा की एक तस्वीर, फैंस जमकर कर रहे हैं तारीफ
वीडियो का कॉन्सेप्ट और लेखन जावेरी ने किया है और इसकी एडिटिंग माहिर जावेरी और सागर मलिक ने की है.