मुंबई : बॉलीवुड के सेलेब्स अक्सर सोशल मीडिया पर किसी न किसी वजह से ट्रोल होते रहते हैं. इन दिनों ये जैसे एक ट्रेंड की तरह बन गया है. हाल ही में इसी ट्रेंड के चलते ट्रोलर्स ने एक बार फिर एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर को अपना निशाना बनाया है.
दरअसल, हाल ही में अभिनेत्री नई दिल्ली में हरिंदर सिक्का की किताब 'कॉलिंग सहमत' के लॉन्च इवेंट में पहुंची थी. इसी बीच फोटोशूट के दौरान जाह्नवी ने किताब को उल्टा पकड़ा हुआ था. ये फोटो जैसे ही सोशल मीडिया पर अपलोड हुई. उसके कुछ ही घंटे बाद उन्हें ट्रोलर्स ने ट्रोल करना शुरू कर दिया.
![jhanvi kapoor trolled for holding book upside down](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4232094_jhanvi-4.jpg)
एक तरफ जहां इस इवेंट में क्रीम कलर की साड़ी के साथ लाइट मेकअप किए हुए बेहद खूबसूरत लग रहीं अभिनेत्री की फैंस ने प्रशंसा की तो वहीं बुक उल्टा पकड़ने के चलते वह ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई. एक यूजर ने तस्वीर पर कमेंट करते लिखा कि 'नादान लड़की: बुक तो सीदी पकड़ लेती.'
आपको बता दें कि हरिंदर सिक्का की किताब 'सहमत' इस समय की सबसे बेस्टसेलर किताबों में से एक है. यह किताब एक कश्मीरी महिला के जीवन पर आधारित है, जो एक पाकिस्तानी आदमी से शादी करती है और कई खतरनाक परिस्थितियों के बीच जासूस का काम करती है.
![jhanvi kapoor trolled for holding book upside down](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4232094_jhanvi-3.jpg)
वहीं इस किताब की कहानी पर मेघना गुलजार फिल्म 'राजी' बना चुकी हैं. इस फिल्म में इस महिला का किरदार आलिया भट्ट ने निभाया था. विक्की कौशल पाकिस्तानी पुलिस वाले की भूमिका में नजर आए थे. फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर काफी पसंद किया गया था.
![jhanvi kapoor trolled for holding book upside down](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4232094_jhanvi-2.jpg)
वहीं अगर बात जाह्नवी कपूर की करें तो उन्होंने हाल ही में अपनी अपकमिंग फिल्म 'कारगिल गर्ल' की शूटिंग खत्म की है. यह फिल्म लड़ाकू विमान उड़ाने वाली देश की पहली महिला पायलट गुंजन सक्सेना के जीवन पर आधारित है. इस फिल्म में जाह्नवी महिला पायलट गुंजन सक्सेना की भूमिका निभाते हुए नजर आने वाली है.