ETV Bharat / sitara

बेटी एकता के शो 'बारिश' से डिजिटल डेब्यू करेंगे जीतेंद्र - एकता कपूर

अभिनेता जीतेंद्र अपने डिजिटल डेब्यू के लिए बहुत उत्साहित हैं. दरअसल अभिनेता अपनी बेटी एकता कपूर के शो 'बारिश' से डिजिटल प्लैटफॉर्म पर कदम रख रहे हैं. उनका मानना है कि शो में उनका किरदार दर्शकों को पसंद आएगा.

Jeetendra to make digital debut in daughter Ekta Kapoor's show
एकता के शो 'बारिश' से डिजिटल डेब्यू करेंगे जीतेंद्र
author img

By

Published : May 4, 2020, 7:16 PM IST

मुंबई : दिग्गज अभिनेता जीतेंद्र अपनी बेटी एकता कपूर के प्रोडक्शन के दूसरे सीजन 'बारिश' से अपना डिजिटल डेब्यू करेंगे. 78 वर्षीय बॉलीवुड के दिग्गज को उम्मीद है कि दर्शकों को उनका इस शो में छोटा किरदार पसंद आएगा.

शो में जीतेंद्र हीरे के अनुभवी कारोबारी जीतू गांधी की भूमिका निभाएंगे, जिनकी न केवल हीरे पर, बल्कि लोगों पर भी नजर रहती है.

वह अनुज (शरमन जोशी) और गौरवी (आशा नेगी) के बीच सुलहकार की भूमिका निभाने के लिए हर संभव कोशिश करते हैं और उनकी गलतफहमियों को सुलझाने में उनकी मदद करते हैं.

जीतेंद्र ने कहा, "'बारिश' जैसे शो के लिए पर्दे पर वापस आना शानदार है, जिसने आखिरकार मुझे अपने आगामी सीजन में डिजिटल शुरुआत करने केलिए राजी कर लिया. कलाकारों और क्रू टीम सेट पर बेहद ऊर्जावान रहे हैं और मेरे प्रति उनके स्नेह को देखना बहुत प्यारा है."

उन्होंने आगे कहा, "मुझे जीतू जी की भूमिका निभाते हुए खुशी हो रही है, क्योंकि उनके सिद्धांत बहुत ही भरोसेमंद हैं. मेरे प्रशंसक और दर्शक मेरे चरित्र के विभिन्न शेड्स देखेंगे, जो अनुज और गौरवी को फिर से मिलाने की कोशिश करतेहैं, और मुझे उम्मीद है कि वह इस शो में मेरे छोटे किरदार को पसंद करेंगे."

'बारिश' में प्रिया बनर्जी, विक्रम सिंह चौहान, अभिषेक वर्मा, अनुज दूहन, शुभांगी लाटकर, बेनाफ पटेल और साहिल श्रॉफ भी हैं.

पढ़ें- आयुष्मान भी हो चुके हैं कास्टिंग काउच के शिकार, साझा किया अनुभव

इसका दूसरा सीजन अल्ट बालाजी और जी5 पर प्रसारित होगा.

(इनपुट-आईएएनएस)

मुंबई : दिग्गज अभिनेता जीतेंद्र अपनी बेटी एकता कपूर के प्रोडक्शन के दूसरे सीजन 'बारिश' से अपना डिजिटल डेब्यू करेंगे. 78 वर्षीय बॉलीवुड के दिग्गज को उम्मीद है कि दर्शकों को उनका इस शो में छोटा किरदार पसंद आएगा.

शो में जीतेंद्र हीरे के अनुभवी कारोबारी जीतू गांधी की भूमिका निभाएंगे, जिनकी न केवल हीरे पर, बल्कि लोगों पर भी नजर रहती है.

वह अनुज (शरमन जोशी) और गौरवी (आशा नेगी) के बीच सुलहकार की भूमिका निभाने के लिए हर संभव कोशिश करते हैं और उनकी गलतफहमियों को सुलझाने में उनकी मदद करते हैं.

जीतेंद्र ने कहा, "'बारिश' जैसे शो के लिए पर्दे पर वापस आना शानदार है, जिसने आखिरकार मुझे अपने आगामी सीजन में डिजिटल शुरुआत करने केलिए राजी कर लिया. कलाकारों और क्रू टीम सेट पर बेहद ऊर्जावान रहे हैं और मेरे प्रति उनके स्नेह को देखना बहुत प्यारा है."

उन्होंने आगे कहा, "मुझे जीतू जी की भूमिका निभाते हुए खुशी हो रही है, क्योंकि उनके सिद्धांत बहुत ही भरोसेमंद हैं. मेरे प्रशंसक और दर्शक मेरे चरित्र के विभिन्न शेड्स देखेंगे, जो अनुज और गौरवी को फिर से मिलाने की कोशिश करतेहैं, और मुझे उम्मीद है कि वह इस शो में मेरे छोटे किरदार को पसंद करेंगे."

'बारिश' में प्रिया बनर्जी, विक्रम सिंह चौहान, अभिषेक वर्मा, अनुज दूहन, शुभांगी लाटकर, बेनाफ पटेल और साहिल श्रॉफ भी हैं.

पढ़ें- आयुष्मान भी हो चुके हैं कास्टिंग काउच के शिकार, साझा किया अनुभव

इसका दूसरा सीजन अल्ट बालाजी और जी5 पर प्रसारित होगा.

(इनपुट-आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.