पटना : बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की फिल्म 'छपाक' आज बड़े पर्दे पर दस्तक दे चुकी है. छात्रों के समर्थन में जेएनयू कैंपस पहुंचने के बाद विवादों में आई दीपिका की फिल्म का एक ओर जहां बहिष्कार करने की मांग उठ रही है, वहीं दूसरी ओर फिल्म के समर्थन में जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ता ने मोना सिनेमा पहुंच कर विरोधियों को चेतावनी दी है कि अगर फिल्म का विरोध हुआ, तो आमने-सामने की लड़ाई होगी.
एसिड अटैक पीड़िता पर बनी फिल्म 'छपाक' के रिलीज पर किसी प्रकार के विरोध प्रदर्शन और उपद्रव की आशंका के मद्देनजर राजधानी पटना स्थित मोना सिनेमा के बाहर सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है.
Read More:छपाक विवाद: बीजेपी लीडर सतीश पूनिया का बयान- कोई भी हीरोइन देश का भविष्य तय नहीं करती
शो शुरू होने के पूर्व ही सिनेमा हॉल के बाहर पुलिस कर्मियों को तैनात कर दिया गया है. वहीं, जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ता भी सिनेमा हॉल के आसपास उपद्रव करनेवालों पर नजर रख रहे हैं.
मालूम हो कि बीते दिनों नकाबपोश हमलावरों ने जेएनयू कैंपस में तोड़फोड़ और मारपीट की थी. जेएनयू कैंपस में हिंसक घटना के बाद बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण जेएनयू कैंपस पहुंची.
दीपिका के कैंपस में जाने के बाद एक ओर जहां उनके समर्थन में लोग आगे आये, वहीं दूसरी ओर कुछ संगठनों ने दीपिका का विरोध करते हुए आज रिलीज हो रही उनकी फिल्म 'छपाक' का बहिष्कार करने का अनुरोध किया था.
बता दें कि समाजवादी पार्टी (सपा) और कांग्रेस भी फिल्म के समर्थन में नजर आ रहे हैं. समाजवादी पार्टी ने अपने कार्यकर्ताओं को 'छपाक' फिल्म दिखाने के लिए आज गोमतीनगर (लखनऊ) के मल्टीप्लेक्स का एक शो बुक किया है. वहीं कांग्रेस ने फिल्म के समर्थन में पोस्टर लगाए हैं.
गौरतलब है कि फिल्म 'छपाक' एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की जिंदगी पर आधारित है. मेघना गुलजार के निर्देशन में बनी इस फिल्म में दीपिका लक्ष्मी के किरदार में नजर आ रही हैं.