मुंबई : 'प्यार का पंचनामा' के बाद सनी सिंह और सोनाली सेहगल एक बार फिर से बड़े पर्दे पर एक साथ नजर आने वाले हैं. फिल्म का नाम है 'जय मम्मी दी', जिसका ट्रेलर कल रिलीज किया गया. नवजोत गुलाटी निर्देशित और लव रंजन-भूषण कुमार निर्मित यह एक कॉमेडी फिल्म है, जिसमें सनी और सोनाली अहम किरदार में हैं.
दोनों पहले प्यार का पंचनामा में साथ काम कर चुके हैं. दोनों की जोड़ी को तब काफी सराहना मिली थी. लेकिन दोनों अपने अभिनय से कड़ी टक्कर देने वाले दो सदाबहार अभिनेत्रियां पूनम ढिल्लन और सुप्रिया पाठक भी हैं.
'जय मम्मी दी' का ट्रेलर लॉन्च हो चुका है. फिल्म को नवजोत गुलाटी ने लिखा और डायरेक्ट किया है. ट्रेलर से फिल्म कहानी थोड़ी पुरानी लगी. मामला दो प्यार करने वालों के बीच दो मम्मियों की टशन का है. लड़के-लड़की की शादी में परिवार का रोड़ा पहले भी हमने कई मर्तबा देखा है. कॉमेडी फिल्म 'मुबारका' की कहानी भी इसी तरह की थी.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
हालांकि सुप्रिया पाठक, पूनम ढिल्लन, सनी सिंह और सोनाली के अभिनय ने फिल्म में ताजापन ला दिया है. ट्रेलर आपको हंसाने में कामयाब है. सनी सिंह और सोनाली दोनों ही अपने किरदारों में ढलने के लिए जाने जाते हैं. खासबात ये कि दोनों ने ही अपने सधे हुए अंदाज में किरदार निभा रहे हैं. सनी सिंह को अक्सर दब्बू किस्म के प्रेमियों का किरदार मिलता है.
पढ़ें- अजय और रणबीर की फिल्म आश्रय नहीं है : लव रंजन
प्यार का पंचनामा से लेकर सोनू के टीटू की स्वीटी से लेते हुए उजड़ा चमन तक वो अपने परिवार और समाज के सामने चुप्पी साधे रहने वाले और अंदर ही अंदर प्यार करने वाले कंफ्यूज आशिक का किरदार निभा चुके हैं. जबकि सोनाली पहले भी जबर्दस्त लुक के साथ बोल्ड किरदार निभाते हुए देखी गई हैं.
इस फिल्म में सोनाली के एक डायलॉग से आप उनके किरदार के बोल्डनेस को समझ सकते हैं. एक सीन वो में अपने घर लड़की देखने आए लड़के से कहती हैं कि मेरे चार अफेयर रह चुके हैं. सबकी शुरुआत सेक्स से ही हुई थी. इसी तरह दब्बू सनी सिंह के किरदार पुनीत के एक डायलॉग सुनिए- मैं ना गे हूं. ये शादी मैं बस सोसाइटी के लिए कर रहा हूं. असल में वे अपनी शादी तुड़वाना चाहते हैं. यह फिल्म अगले साल 17 जनवरी को रिलीज होगी.