मुंबईः वेटरन अभिनेता जैकी श्रॉफ ने रविवार को एक फन कार्टून वाला वीडियो शेयर करते हुए विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर स्मोकिंग (धूम्रपान) छोड़ने का संदेश दिया.
63 वर्षीय अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर वीडियो साझा किया जहां वह अपने फैंस को धूम्रपान और उसे करने वाले व्यक्ति के आस-पास के लोगों पर पड़ने वाले प्रभाव को समझा रहे हैं.
वीडियो में, दो कैरेक्टर्स दिखाए दे रहे हैं- एक ने हाथ में गन पकड़ी हुई है जबकि दूसरे के हाथ में सिगरेट है.
वीडियों में आगे दूसरा व्यक्ति सिगरेट मुंह में डालता है तभी बंदूक वाला उसकी तरफ निशाना लगा देता है और दूसरे व्यक्ति को पसीना आ जाता है, फिर गन से पानी की बौछार होती है और सिगरेट बुझ जाती है.
अभिनेता ने अपने यूनिक स्टाइल में संदेश देते हुए कहा, 'भिड़ू बुझाना पड़ेगा तेरा सिगरेट, वर्ना अपने साथ सबको तू लेके जाएगा.'
वीडियो के साथ जैकी कैप्शन में लिखते हैं, 'मेरे को अकल थोड़ा देर से आया आप लोगों को जल्दी आता है तो ठीक नहीं तो.. #वर्ल्डनोटोबैकोडे.'
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
पढ़ें- सारा ने शेयर की बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन वीडियो, लिखा-'सारा का सारा' से 'सारा का आधा'
फिल्मफ्रंट की बात करें तो श्रॉफ अब अक्षय कुमार की 'सूर्यवंशी' में अहम किरदार निभाते हुए नजर आएंगे.
(इनपुट्स- एएनआई)