मुंबईः 80-90 के दशक से लेकर अभी तक अपने सबसे अलग और सादे स्टाइल से लोगों का दिल चुराने वाले स्टार जैकी श्रॉफ आज 63 साल के हो गए हैं. बॉलीवुड सेलेब्स के अलावा उनके बेटे सुपरस्टार टाइगर श्रॉफ और पत्नी आयशा श्रॉफ ने भी उन्हें जन्मदिन की बधाई देते हुए भावुक पोस्ट लिखे.
टाइगर ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने पिता के खास दिन पर उन्हें विश करते हुए लिखा, 'आपके जैसा कूल, टैलेंटेड, गुड लुकिंग, सादा इंसान और प्यारा शायद कभी नहीं हो पाउंगा. लेकिन एक बात पक्की है कि आप मुझ पर उतना गर्व कभी नहीं करते होंगे जितना मैं आप पर करता हूं. हैप्पी बर्थडे डैडी.. @apnabhidu.'
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
पढ़ें- 'एएफ 9 द फास्ट सागा' : विन डीजल बोले- वॉकर की स्पिरिट मुझे फ्रेंचाइजी को जिंदा रखने के लिए प्रेरित करती है
दिल लुभाने वाले मैसेज के साथ 'वॉर' एक्टर ने जैकी की पुरानी कूल सी तस्वीर साझा की जिसमें उनके एक हाथ में बंदूक है और दूसरे में सिगरेट. वेटरन अभिनेता ने फेडेड डेनिम्स के साथ कैजुअल मैचिंग शेड्स पहने हुए हैं.
बेटे के अलावा उनकी पत्नी आयशा श्रॉफ ने भी अपने इंस्टाग्राम पर बर्थडे बॉय की पुरानी तस्वीर साझा करते हुए लिखा, 'हैप्पी बर्थडे किडो!!! यह साल सबसे बेस्ट रहे.. @apnabhidu @tigershroff @kishushroff.'
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">