ETV Bharat / sitara

जैकी चैन के जन्मदिन पर दिशा पाटनी ने दी शुभकामनाएं - जैकी चैन जन्मदिन

जैकी चैन का आज 67वां जन्मदिन है. इस अवसर पर उनकी 'कुंग फू योगा' की को-स्टार दिशा पाटनी ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी.

Jackie Chan turns 67: Disha Patani wishes 'Kung Fu Yoga' co-star
जैकी चैन के जन्मदिन पर दिशा पाटनी ने दी शुभकामनाएं
author img

By

Published : Apr 7, 2021, 7:24 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी ने मार्शल आर्ट के दिग्गज जैकी चैन को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी. जैकी बुधवार को 67 वर्ष के हो गए. दिशा ने चैन के साथ एक तस्वीर पोस्ट की, जिसके साथ उन्होंने 2017 की फिल्म 'कुंग फू योगा' में अभिनय किया था.

दिशा ने तस्वीर के साथ लिखा, 'लिविंग लिजेंड और मेरे संपर्क में आएअब तक के सबसे शानदार इंसान जैकी चैन को जन्मदिन की शुभकामनाएं और एक बार फिर से प्यार टग्गू.'

पढ़ें : फुटबॉल मैच के दौरान टाइगर श्रॉफ हुए चोटिल, दिशा पाटनी ने की देखभाल

'कुंग फू योगा' एक पुरातत्व प्रोफेसर जैक के इर्द-गिर्द घूमती है, जो भारत के खोए हुए खजाने की खोज के लिए एक भारतीय प्रोफेसर के साथ मिलकर काम करता है.

पढ़ें : अभिनेत्री दिशा पाटनी बनीं 'एक्वामैन'

काम के मोर्चे की बात करें तो, दिशा ने जॉन अब्राहम के साथ 'एक विलेन रिटर्न्‍स' की शूटिंग शुरू कर दी है.

(इनपुट - आईएएनएस)

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी ने मार्शल आर्ट के दिग्गज जैकी चैन को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी. जैकी बुधवार को 67 वर्ष के हो गए. दिशा ने चैन के साथ एक तस्वीर पोस्ट की, जिसके साथ उन्होंने 2017 की फिल्म 'कुंग फू योगा' में अभिनय किया था.

दिशा ने तस्वीर के साथ लिखा, 'लिविंग लिजेंड और मेरे संपर्क में आएअब तक के सबसे शानदार इंसान जैकी चैन को जन्मदिन की शुभकामनाएं और एक बार फिर से प्यार टग्गू.'

पढ़ें : फुटबॉल मैच के दौरान टाइगर श्रॉफ हुए चोटिल, दिशा पाटनी ने की देखभाल

'कुंग फू योगा' एक पुरातत्व प्रोफेसर जैक के इर्द-गिर्द घूमती है, जो भारत के खोए हुए खजाने की खोज के लिए एक भारतीय प्रोफेसर के साथ मिलकर काम करता है.

पढ़ें : अभिनेत्री दिशा पाटनी बनीं 'एक्वामैन'

काम के मोर्चे की बात करें तो, दिशा ने जॉन अब्राहम के साथ 'एक विलेन रिटर्न्‍स' की शूटिंग शुरू कर दी है.

(इनपुट - आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.