मुंबई : अभिनेता-गायक दिलजीत दोसांझ ने इवांका ट्रंप की एक तस्वीर को एडिट करते हुए उसमें खुद की तस्वीर को भी जोड़कर इसे सोशल मीडिया पर साझा किया है, जिसे लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है.
दिलजीत ने रविवार की दोपहर को इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा की. जिसमें वह ताजमहल के सामने इवांका के साथ एक बेंच पर बैठे नजर आ रहे हैं.
दरअसल, यह दिलजीत की असली तस्वीर नहीं है, बल्कि यह सिर्फ इवांका की तस्वीर है जिसे एडिट कर उन्होंने इसमें खुद को जोड़ा है.
इसके साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'मैं और इवांका. पीछे ही पड़ गई, कहती है, ताजमहल जाना..ताजमहल जाना..मैं फिर ले गया और क्या करता??'
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
इवांका ने भी मस्ती करते हुए दिलजीत को लिखा था, 'शुक्रिया मुझे यह शानदार ताजमहल दिखाने के लिए. यह अनुभव मैं कभी नहीं भूल पाउंगी.'
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
इवांका के ट्वीट से दिलजीत दोसांझ काफी खुश हो गए हैं और उन्होंने लिखा, 'अतिथि देवो भव: शुक्रिया इवांका ट्रंप. मैं हर किसी को बताना चाह रहा था कि यह फोटोशॉप नहीं है. अगली बार लुधियाना जाना तय है. अब बात करो.'
पढ़ें : खेत में सब्जियां काटने पहुंचे तैमूर अली खान, वीडियो वायरल
इस तस्वीर को अब तक 22 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है.
इवांका ट्रंप अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी हैं. इवांका की लोकप्रियता दुनिया के सभी देशों में हैं. ताजमहल भारत की धरोहर है. अमेरिका हो या चाहे जापान प्रत्येक देश का प्रतिनिधि इसका दीदार करना चाहता था. इवांका के चेहरे पर भी ताजमहल देखने की खुशी साफ झलक रही थी. वह इसे देखकर काफी प्रभावित भी हुई थीं. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कुछ समय पहले भारत का दौरा करने पहुंचे थे.
(इनपुट-आईएएनएस)