ETV Bharat / sitara

एक कलाकार के दृष्टिकोण से हमारी जिंदगी का दायरा छोटा है : लारा दत्ता - Lara Dutta updates

अभिनेत्री लारा दत्ता इस समय एक देहाती इलाके में अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट की शूटिंग कर रही हैं. जिसके अनुभव को साझा करते हुए अभिनेत्री ने कहा कि सचमुच सितारों से भरे आसमान के नीचे बैठना अच्छा लगता है, जिसे हम मुंबई में नहीं देखते हैं. यह शानदार है.

It's easy to lose perspective says Lara Dutta
एक कलाकार के दृष्टिकोण से हमारी जिंदगी का दायरा छोटा है : लारा दत्ता
author img

By

Published : Oct 10, 2020, 1:05 PM IST

नई दिल्ली : अभिनेत्री लारा दत्ता वर्तमान में एक प्रोजेक्ट की शूटिंग कर रही हैं और प्रकृति के करीब होने के कारण उन्हें जीवन के बारे में विचार करने और नई वास्तविकता के बारे में सोचने का मौका मिला है.

नई वास्तविकता के अनुकूल होने और नए सामान्य में शूटिंग के बारे में पूछे जाने पर लारा ने आईएएनएस को बताया, आप हर दिन कुछ नया सीखते हैं.

उन्होंने आगे कहा, "मैं भारत के बीच में एक सेट पर हूं. यह काफी देहाती इलाका है. यह यहां से काफी दूर जंगल है, लेकिन यह शानदार है. मैं महेश भूपति(पति) से कह रही थी कि मेरी आंखों पर किसी चीज ने काट लिया है, जिसे मैं पहचान भी नहीं सकती. मैंने जीवन में कभी भी इतने कीटों की प्रजातियां नहीं देखीं. "

लारा दत्ता ने आगे कहा, "इसलिए हर रोज सीखने को मिलता है. यह आपको नजरिया देता है. एक कलाकार के दृष्टिकोण से कहूं तो हमारी जिंदगी का दायरा काफी छोटा है, हमारे काम और उन लोगों के साथ जो हम जानते हैं, और उन प्रशंसकों के पास जो हमारे हैं. कभी-कभी नजरिया खोना आसान होता है. मैं पिछले महीने से इस लोकेशन पर समय बिता रही हूं, सचमुच सितारों से भरे आसमान के नीचे बैठना अच्छा लगता है, जिसे हम मुंबई में नहीं देखते हैं. यह शानदार है."

महामारी के कारण लगे लॉकडाउन के बाद अभिनेत्री ने अक्षय कुमार, हुमा कुरैशी और वाणी कपूर के साथ ब्रिटेन में जासूस थ्रिलर 'बेल बॉटम' की शूटिंग पूरी की. वह इस समय एक अज्ञात प्रोजेक्ट की शूटिंग कर रही हैं.

पढ़ें : वरिष्ठ बंगाली अभिनेता सौमित्र चटर्जी की हालत खराब, आईसीयू में भर्ती

वहीं उनसे नए सामान्य के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, "यह एक ऑनगोइंग प्रक्रिया है. हर कोई वास्तव में नए सामान्य के लिए अनुकूल है. मैंने एक पूरी फिल्म पूरी की और मैं एक सीरीज पर काम कर रही हूं. तो, जीवन आगे बढ़ता है. आपको उस कार्य को सीखना है जिसे अब 'नया सामान्य' कहा जाता है. बच्चों को वास्तव में अनुकूल किया गया है. महामारी ने जीवन में आपकी प्राथमिकताओं को लेकर सवाल पैदा किया है और जो चीजें आपके लिए वास्तव में महत्वपूर्ण हैं वो मालूम हुआ है."

(इनपुट-आईएएनएस)

नई दिल्ली : अभिनेत्री लारा दत्ता वर्तमान में एक प्रोजेक्ट की शूटिंग कर रही हैं और प्रकृति के करीब होने के कारण उन्हें जीवन के बारे में विचार करने और नई वास्तविकता के बारे में सोचने का मौका मिला है.

नई वास्तविकता के अनुकूल होने और नए सामान्य में शूटिंग के बारे में पूछे जाने पर लारा ने आईएएनएस को बताया, आप हर दिन कुछ नया सीखते हैं.

उन्होंने आगे कहा, "मैं भारत के बीच में एक सेट पर हूं. यह काफी देहाती इलाका है. यह यहां से काफी दूर जंगल है, लेकिन यह शानदार है. मैं महेश भूपति(पति) से कह रही थी कि मेरी आंखों पर किसी चीज ने काट लिया है, जिसे मैं पहचान भी नहीं सकती. मैंने जीवन में कभी भी इतने कीटों की प्रजातियां नहीं देखीं. "

लारा दत्ता ने आगे कहा, "इसलिए हर रोज सीखने को मिलता है. यह आपको नजरिया देता है. एक कलाकार के दृष्टिकोण से कहूं तो हमारी जिंदगी का दायरा काफी छोटा है, हमारे काम और उन लोगों के साथ जो हम जानते हैं, और उन प्रशंसकों के पास जो हमारे हैं. कभी-कभी नजरिया खोना आसान होता है. मैं पिछले महीने से इस लोकेशन पर समय बिता रही हूं, सचमुच सितारों से भरे आसमान के नीचे बैठना अच्छा लगता है, जिसे हम मुंबई में नहीं देखते हैं. यह शानदार है."

महामारी के कारण लगे लॉकडाउन के बाद अभिनेत्री ने अक्षय कुमार, हुमा कुरैशी और वाणी कपूर के साथ ब्रिटेन में जासूस थ्रिलर 'बेल बॉटम' की शूटिंग पूरी की. वह इस समय एक अज्ञात प्रोजेक्ट की शूटिंग कर रही हैं.

पढ़ें : वरिष्ठ बंगाली अभिनेता सौमित्र चटर्जी की हालत खराब, आईसीयू में भर्ती

वहीं उनसे नए सामान्य के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, "यह एक ऑनगोइंग प्रक्रिया है. हर कोई वास्तव में नए सामान्य के लिए अनुकूल है. मैंने एक पूरी फिल्म पूरी की और मैं एक सीरीज पर काम कर रही हूं. तो, जीवन आगे बढ़ता है. आपको उस कार्य को सीखना है जिसे अब 'नया सामान्य' कहा जाता है. बच्चों को वास्तव में अनुकूल किया गया है. महामारी ने जीवन में आपकी प्राथमिकताओं को लेकर सवाल पैदा किया है और जो चीजें आपके लिए वास्तव में महत्वपूर्ण हैं वो मालूम हुआ है."

(इनपुट-आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.