मुंबई: मीरा नायर की सीरीज़ 'अ सूटेबल बॉय' का पहला लुक जारी हो गया है. ईशान खट्टर और तब्बू स्टारर इस सीरीज़ के पहले लुक को ईशान ने अपने ऑफ़िशियल इंस्टाग्राम से शेयर किया.
तस्वीर में ईशान अपने से उम्र में कई साल बड़ी तब्बू संग रोमांस करते नजर आ रहे हैं. फोटो में दोनों को एक झूले पर काफी रोमांटिक पोज में बैठे देखा जा सकता है.
यह फोटो शेयर करते ही इंटरनेट पर वायरल हो गई है. इस पर ईशान के फैंस के अलावा कई सेलेब्स ने भी प्रतिक्रिया दी है.
फोटो पर आयुष्मान खुराना, तारा सुतारिया, करण जौहर और मीरा राजपूत समेत कई सितारे कमेंट कर चुके हैं.बता दें कि मीरा नायर के आने वाले इस प्रोजेक्ट में ईशान 'मान कपूर' का रोल निभा रहे हैं. यह किरदार अपने राजनेता पिता 'महेश कपूर' से मोहब्बत के लिए बगावत कर देता है. पिता के किरदार में राम कपूर नजर आएंगे. वहीं, 'मान कपूर' को जिस लड़की से मोहब्बत होती है, वह वेश्या 'सईदा बाई' है. 'सईदा' का किरदार निभा रही हैं तब्बू.इस वेब सीरीज़ में ईशान, तब्बू और राम के अलावा रसिका दुग्गल, नमिता दास, दिनेश रिज़्वी और माहिरा कक्कड़ अहम भूमिकाओं में हैं. वहीं, इस सीरीज़ में नसीरुद्दीन शाह के बेटे विवान शाह भी नजर आएंगे.