ETV Bharat / sitara

जानें, कटरीना की बहन किस फिल्म से कर रहीं हैं डेब्यू - time to dance

बॉलीवुड की सिजलिंग दीवा कटरीना कैफ की बहन इसाबेला कैफ बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं. वह फिल्म 'क्वाथा' से कदम रख रही हैं. हालांकि वह पिछले साल डांस-ड्रामा 'टाइम टू डांस' से अपना डेब्यू करने वाली थीं. जानने के लिए पढ़िए पूरी खबर...

ayush
author img

By

Published : Aug 3, 2019, 6:02 PM IST

मुंबईः बॉलीवुड की ग्लैम-गॉर्जियस अभिनेत्री कटरीना कैफ की बहन इसाबेला अपकमिंग फिल्म 'क्वाथा' में एक्टर आयुष शर्मा के साथ डेब्यू करने जा रही हैं. आयुष शर्मा जो पिछले साल सलमान खान प्रोड्यूस्ड 'लवयात्री' से अपना डेब्यू कर चुके हैं, इस फिल्म में आर्मी ऑफिसर का कैरेक्टर प्ले करेंगे.



मजेदार बात यह है कि इसाबेला की एक फिल्म की शूटिंग पिछले साल पूरी हो चुकी है और वो इस साल 29 नवंबर को रिलीज होने वाली थी. जबकि, 'क्वाथा' के मेकर्स के ऑफिशियल स्टेटमेंट में यह दावा किया गया है कि उनकी फिल्म ही इसाबेला की डेब्यू फिल्म बनेगी.

अब सवाल यह है कि 'टाइम टू डांस' का क्या हुआ?

पढ़ें- 'ओ ओ जाने जाना' पर फिर धमाल मचाएंगे सलमान, कैटरीना की वजह से टली गाने की शूटिंग



मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 'टाइम टू डांस' के मेकर्स डांस ड्रामा के गाने जिस तरह बने उससे खुश नहीं हैं. ये भी खबर है कि चूंकि फिल्म अभी भी मेकिंग स्टेज पर है इसीलिए मेकर्स फिल्म के कुछ सीक्वेंस री-शॉट कर सकते हैं और उसकी वजह से फिल्म की रिलीज डेट पर असर पड़ सकता है.



इसाबेला जिनका डेब्यू फिर से अनाउंस हुआ है, उन्होंने इस फिल्म के लिए न्यूयॉर्क के 'ली स्टासबर्ग थिएटर और फिल्म इंस्टीट्यूट' में 4 साल की ट्रेनिंग भी की है. अभिनेत्री ने अपना एक्टिंग डेब्यू 'मि. कैबी' नामक कैनेडियन फिल्म से की है जिसके को-प्रोड्यूसर थे सलमान खान.

'क्वाथा' जिसे डायरेक्ट करेंगे करण ललित बुटानी, में इंडियन आर्मी की सच्ची घटनाओं को एक टविस्ट के साथ पेश किया जा रहा है जो कि ह्यूमन एडवेंचर को भी बताता है.

फिल्म के डायरेक्टर बुटानी ने अपने बयान में कहा, "हम आयुष शर्मा और इसाबेला को क्वाथा के लीड के तौर पर अनाउंस करने को लेकर उत्साहित हैं. क्वाथा, इंडिया और म्यांमार के बॉर्डर पर एक गांव है. ये सच्ची घटनाओं पर आधारित है लेकिन फिर भी फिल्म का प्लॉट अलग है, जो कि आयुष शर्मा और इसाबेला जैसे एक्टर्स को ऐसी फिल्म के लिए पर्फेक्ट बनाता है."

आयुष हाल ही में इस रोल के लिए इंटेस तैयारी में जुट गए हैं जिसमें वो अपने फीजीक और लुक्स पर काम कर रहे हैं. फिल्म की लीडिंग पेयर अभी मल्टीपल रीडिंग लेसन्स ले रही है.

क्वाथा को प्रस्तुत कर रहे हैं 'पर्पल बुल एंटरटेनमेंट' और 'कल्ट एंटरटेनमेंट' और इसे प्रोड्यूस किया है सुनील जैन, ओमप्रकाश भट्ट, आदित्य जोशी, अलोक अरबिंद ठाकुर और सुजॉय शंकरवर.

मुंबईः बॉलीवुड की ग्लैम-गॉर्जियस अभिनेत्री कटरीना कैफ की बहन इसाबेला अपकमिंग फिल्म 'क्वाथा' में एक्टर आयुष शर्मा के साथ डेब्यू करने जा रही हैं. आयुष शर्मा जो पिछले साल सलमान खान प्रोड्यूस्ड 'लवयात्री' से अपना डेब्यू कर चुके हैं, इस फिल्म में आर्मी ऑफिसर का कैरेक्टर प्ले करेंगे.



मजेदार बात यह है कि इसाबेला की एक फिल्म की शूटिंग पिछले साल पूरी हो चुकी है और वो इस साल 29 नवंबर को रिलीज होने वाली थी. जबकि, 'क्वाथा' के मेकर्स के ऑफिशियल स्टेटमेंट में यह दावा किया गया है कि उनकी फिल्म ही इसाबेला की डेब्यू फिल्म बनेगी.

अब सवाल यह है कि 'टाइम टू डांस' का क्या हुआ?

पढ़ें- 'ओ ओ जाने जाना' पर फिर धमाल मचाएंगे सलमान, कैटरीना की वजह से टली गाने की शूटिंग



मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 'टाइम टू डांस' के मेकर्स डांस ड्रामा के गाने जिस तरह बने उससे खुश नहीं हैं. ये भी खबर है कि चूंकि फिल्म अभी भी मेकिंग स्टेज पर है इसीलिए मेकर्स फिल्म के कुछ सीक्वेंस री-शॉट कर सकते हैं और उसकी वजह से फिल्म की रिलीज डेट पर असर पड़ सकता है.



इसाबेला जिनका डेब्यू फिर से अनाउंस हुआ है, उन्होंने इस फिल्म के लिए न्यूयॉर्क के 'ली स्टासबर्ग थिएटर और फिल्म इंस्टीट्यूट' में 4 साल की ट्रेनिंग भी की है. अभिनेत्री ने अपना एक्टिंग डेब्यू 'मि. कैबी' नामक कैनेडियन फिल्म से की है जिसके को-प्रोड्यूसर थे सलमान खान.

'क्वाथा' जिसे डायरेक्ट करेंगे करण ललित बुटानी, में इंडियन आर्मी की सच्ची घटनाओं को एक टविस्ट के साथ पेश किया जा रहा है जो कि ह्यूमन एडवेंचर को भी बताता है.

फिल्म के डायरेक्टर बुटानी ने अपने बयान में कहा, "हम आयुष शर्मा और इसाबेला को क्वाथा के लीड के तौर पर अनाउंस करने को लेकर उत्साहित हैं. क्वाथा, इंडिया और म्यांमार के बॉर्डर पर एक गांव है. ये सच्ची घटनाओं पर आधारित है लेकिन फिर भी फिल्म का प्लॉट अलग है, जो कि आयुष शर्मा और इसाबेला जैसे एक्टर्स को ऐसी फिल्म के लिए पर्फेक्ट बनाता है."

आयुष हाल ही में इस रोल के लिए इंटेस तैयारी में जुट गए हैं जिसमें वो अपने फीजीक और लुक्स पर काम कर रहे हैं. फिल्म की लीडिंग पेयर अभी मल्टीपल रीडिंग लेसन्स ले रही है.

क्वाथा को प्रस्तुत कर रहे हैं 'पर्पल बुल एंटरटेनमेंट' और 'कल्ट एंटरटेनमेंट' और इसे प्रोड्यूस किया है सुनील जैन, ओमप्रकाश भट्ट, आदित्य जोशी, अलोक अरबिंद ठाकुर और सुजॉय शंकरवर.

Intro:Body:

इसाबेला कर रही हैं आयुष के साथ डेब्यू?

मुंबईः बॉलीवुड की ग्लैम-गॉर्जियस अभिनेत्री कटरीना कैफ की बहन इसाबेला अपकमिंग फिल्म 'क्वाथा' में एक्टर आयुष शर्मा के साथ डेब्यू करने जा रही हैं. आयुष शर्मा जो पिछले साल सलमान खान प्रोड्यूस्ड 'लवयात्री' से अपना डेब्यू कर चुके हैं, इस फिल्म में आर्मी ऑफिसर का कैरेक्टर प्ले करेंगे.

मजेदार बात यह है कि इसाबेला की एक फिल्म की शूटिंग पिछले साल पूरी हो चुकी है और वो इस साल 29 नवंबर को रिलीज होने वाली थी. जबकि, 'क्वाथा' के मेकर्स के ऑफिशियल स्टेटमेंट में यह दावा किया गया है कि उनकी फिल्म ही इसाबेला की डेब्यू फिल्म बनेगी.

अब सवाल यह है कि 'टाइम टू डांस' का क्या हुआ?

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 'टाइम टू डांस' के मेकर्स डांस ड्रामा के गाने जिस तरह बने उससे खुश नहीं हैं. ये भी खबर है कि चूंकि फिल्म अभी भी मेकिंग स्टेज पर है इसीलिए मेकर्स फिल्म के कुछ सीक्वेंस री-शॉट कर सकते हैं और उसकी वजह से फिल्म की रिलीज डेट पर असर पड़ सकता है.

इसाबेला जिनका डेब्यू फिर से अनाउंस हुआ है, उन्होंने इस फिल्म के लिए न्यूयॉर्क के 'ली स्टासबर्ग थिएटर और फिल्म इंस्टीट्यूट' में 4 साल की ट्रेनिंग भी की है. अभिनेत्री ने अपना एक्टिंग डेब्यू 'मि. कैबी' नामक कैनेडियन फिल्म से की है जिसके को-प्रोड्यूसर थे सलमान खान.

'क्वाथा' जिसे डायरेक्ट करेंगे करण ललित बुटानी, में इंडियन आर्मी की सच्ची घटनाओं को एक टवीस्ट के साथ पेश किया जा रहा है जो कि ह्यूमन एडवेंचर को भी बताता है.

फिल्म के डायरेक्टर बुटानी ने अपने बयान में कहा, "हम आयुष शर्मा और इसाबेला को क्वाथा के लीड के तौर पर अनाउंस करने को लेकर उत्साहित हैं. क्वाथा, इंडिया और म्यांमार के बॉर्डर पर एक गांव है. ये सच्ची घटनाओं पर आधारित है लेकिन फिर भी फिल्म का प्लॉट अलग है, जो कि आयुष शर्मा और इसाबेला जैसे एक्टर्स को ऐसी फिल्म के लिए पर्फेक्ट बनाता है."

आयुष हाल ही में इस रोल के लिए इंटेस तैयारी में जुट गए हैं जिसमें वो अपने फीजीक और लुक्स पर काम कर रहे हैं. फिल्म की लीडिंग पेयर अभी मल्टीपल रीडिंग लेसन्स ले रही है.

क्वाथा को प्रस्तुत कर रहे हैं 'पर्पल बुल एंटरटेनमेंट' और 'कल्ट एंटरटेनमेंट' और इसे प्रोड्यूस किया है सुनील जैन, ओमप्रकाश भट्ट, आदित्य जोशी, अलोक अरबिंद ठाकुर और सुजॉय शंकरवर.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.