ETV Bharat / sitara

Special : जयपुर से पहले टोंक था इरफान का घर, यहीं बीता बचपन - irrfan khan tonk realtions

अभिनेता इरफान खान का बुधवार को मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में निधन हो गया. इरफान का टोंक से गहरा नाता रहा है. उनके बचपन का समय टोंक में ही गुजरा है. अभिनेता टोंक के ही रहने वाले थे और बाद में जयपुर रहने लगे थे. इरफान की मौत की खबर से उनके फैंस में शोक की लहर है.

ETVbharat
Special : जयपुर से पहले टोंक था इरफान का घर, यहीं बीता बचपन
author img

By

Published : Apr 29, 2020, 9:22 PM IST

टोंक, राजस्थानः बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता इरफान खान का बुधवार को मुंबई में इंतकाल हो गया. इरफान खान टोंक के रहने वाले थे, जो बाद में जयपुर रहने लगे थे. इरफान की मौत की खबर सुनते ही टोंक में उनके रिश्तेदारों में गम का माहौल है.

25 अप्रैल को इरफान की मां सईदा बेगम का भी जयपुर स्थित निवास पर लंबी बीमारी के चलते निधन हो गया. मां की मौत की खबर के बाद ही इरफान की तबीयत बिगड़ी थी. जिसके बाद उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. इरफान की मौत की खबर से उनके फैंस सदमे में है.

इरफान ने अपने अभिनय के बल पर बॉलीवुड ही नहीं बल्कि हॉलीवुड में भी अपना परचम लहराया था. इरफान का बचपन का समय टोंक में गुजरा है. उनकी मांता-पिता भी टोंक के ही रहने वाले थे. वे अक्सर टोंक आया करते थे. इरफान खान नवाब खानदान से ताल्लुक रखते थे. टोंक के अंजुमन खानदान-ए-अमिरिया ने भी उनकी मौत पर गहरा दुख जताया है.

Special : जयपुर से पहले टोंक था इरफान का घर, यहीं बीता बचपन

पढ़ें- इरफान खान के निधन पर बॉलीवुड में शोक की लहर

इरफान ने आखिरी बार होमी अदजानिया द्वारा निर्देशित फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' में स्क्रीन पर नजर आए थे. फिल्म में उनकी परफॉरमेंस की खूब तारीफें की गईं. राधिका मदान, दीपक डोबिरियाल और करीना कपूर खान उनके आखिरी को-स्टार थे.

टोंक, राजस्थानः बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता इरफान खान का बुधवार को मुंबई में इंतकाल हो गया. इरफान खान टोंक के रहने वाले थे, जो बाद में जयपुर रहने लगे थे. इरफान की मौत की खबर सुनते ही टोंक में उनके रिश्तेदारों में गम का माहौल है.

25 अप्रैल को इरफान की मां सईदा बेगम का भी जयपुर स्थित निवास पर लंबी बीमारी के चलते निधन हो गया. मां की मौत की खबर के बाद ही इरफान की तबीयत बिगड़ी थी. जिसके बाद उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. इरफान की मौत की खबर से उनके फैंस सदमे में है.

इरफान ने अपने अभिनय के बल पर बॉलीवुड ही नहीं बल्कि हॉलीवुड में भी अपना परचम लहराया था. इरफान का बचपन का समय टोंक में गुजरा है. उनकी मांता-पिता भी टोंक के ही रहने वाले थे. वे अक्सर टोंक आया करते थे. इरफान खान नवाब खानदान से ताल्लुक रखते थे. टोंक के अंजुमन खानदान-ए-अमिरिया ने भी उनकी मौत पर गहरा दुख जताया है.

Special : जयपुर से पहले टोंक था इरफान का घर, यहीं बीता बचपन

पढ़ें- इरफान खान के निधन पर बॉलीवुड में शोक की लहर

इरफान ने आखिरी बार होमी अदजानिया द्वारा निर्देशित फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' में स्क्रीन पर नजर आए थे. फिल्म में उनकी परफॉरमेंस की खूब तारीफें की गईं. राधिका मदान, दीपक डोबिरियाल और करीना कपूर खान उनके आखिरी को-स्टार थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.