जालोर: जिले के एक छोटे से गांव कोट कास्ता के दुर्ग पर हॉलीवुड फिल्म 'द वॉरियर' की शूटिंग 2001 में हुई थी. इसी फिल्म से इरफान खान ने अपने हॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी. उसके बाद उन्होंने कई हॉलीवुड फिल्मों ने रोल किया, जिससे उन्हें हॉलीवुड फिल्मों में विशेष पहचान मिली.
जयपुर के रहने वाले इरफान खान ने बॉलीवुड सहित हॉलीवुड में भी अपनी विशेष पहचान बनाई. इरफान खान ने अपने करियर की शुरुआत धारावाहिक के माध्यम से की थी.
उसके बाद उन्होंने बॉलीवुड में 'सलाम बॉम्बे!' फिल्म से कदम रखा. अभिनेता ने 2001 में हॉलीवुड में एंट्री मारी. 'द वॉरियर' इरफान की इंटरनेशनल डेब्यू फिल्म बनीं.
फिल्म की शूटिंग जिले के एक छोटे से गांव कोट कास्ता में की गई. उसके लिए इरफान पहली बार 2001 में जालोर जिले के इस गांव में आए थे.
इरफान ने बॉलीवुड सहित कई हॉलीवुड फिल्मों में भी दमदार प्रदर्शन किया. उनके द्वारा की गई कुछ हॉलीवुड फिल्मों में 'द नेमसेक', 'दार्जिलिंग लिमिटेड', 'स्लमडॉग मिलिनीयर', 'लाइफ ऑफ पाई', 'द अमेजिंग इस्पाइडर-मैन', 'जुरासिक पार्क' और 'इनफर्नो' सहित कई नाम शामिल हैं.
पढ़ें- दुनिया को अलविदा कह गए इरफान की ये फिल्में हमेशा रहेंगी सभी को याद!
इरफान ने आखिरी बार होमी अदजानिया द्वारा निर्देशित फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' में स्क्रीन पर नजर आए थे. फिल्म में उनकी परफॉरमेंस की खूब तारीफें की गईं. राधिका मदान, दीपक डोबिरियाल और करीना कपूर खान उनके आखिरी को-स्टार थे.