इंदौर : फिल्म निर्माता निर्देशक एकता कपूर की वेब सीरीज 'ट्रिपल एक्स-2' विवादों में चल रही है. इसको लेकर इंदौर पुलिस ने भी मामला दर्ज कर लिया है.
दरअसल इस मामले को लेकर इंदौर के अन्नपूर्णा थाने पर साकेत नगर निवासी नीरज याग्निक व एक अन्य शख्स द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई.
शिकायत में आरोप लगाए गए हैं कि हाल ही में एकता कपूर द्वारा बनाए गए वेब सीरिज में भारतीय सेना की वर्दी फाड़ने, अश्लील कंटेंट परोसने व अन्य कई बातों में धार्मिक भावानाएं आहत करने आदि के दृश्य दिखाएं हैं.
लिहाजा पुलिस ने शिकायत के साथ मौजूद सबूतों पर ध्यान देते हुए प्रोड्यूसर एकता कपूर की फिल्म कास्ट और टीम मेंबर्स के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
अन्नपूर्णा थाना इंदौर के थाना प्रभारी सतीश द्विवेदी ने इस मामले पर बातचीत भी की.
गौरतलब है 'ट्रिपल एक्स-2' नामक वेब सीरीज एकता कपूर के लिए मुसीबत का सबब बन गई है. दरअसल, 'ट्रिपल एक्स-2' को लेकर कुछ पूर्व सैन्यकर्मियों द्वारा गुरुग्राम के पालम विहार पुलिस स्टेशन में भी शिकायत दर्ज कराई गई है.
बता दें, 'ट्रिपल एक्स -2' सेना के जवानों के जीवन पर आधारित है और इस वेब सीरीज पर कड़ी आपत्ति जताई जा रही है.
उल्लेखनीय है कि पिछले सप्ताह ही मुंबई के विकास पाठक उर्फ हिंदुस्तानी भाऊ ने बालाजी टेलीफिल्म की निर्देशक एकता कपूर के खिलाफ मुंबई में इसी मामले को लेकर एफआईआर दर्ज कराई थी.