मसूरी: इंडियन आइडल फेम सौरव वाल्मीकि उत्तराखंड के हिलस्टेशन मसूरी में अपनी टीम के साथ पहुंचे. सिंगर यहां अपने नए एल्बम की शूटिंग के लिए लोकेशन हटिंग के लिए आए हैं.
इंडियन आइडल के सेमीफाइनलिस्ट रह चुके सौरभ वाल्मीकि और उनकी टीम का मसूरी के लोगों ने शानदार स्वागत किया. सिंगर ने अपनी इस यात्रा के दौरान अपने इंडियन आइडल का अनुभव भी शेयर किया और इसी दौरान ही उन्होंने खुलासा किया कि एलबम के लिए स्काउटिंग करने आए हैं.
सिंगर ने बताया कि मसूरी उनके लिए खास और दिल के बेहद करीब है. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत देहरादून से की थी, इंडियन आइडल में जाने से पहले उन्होंने देहरादून में ही ऑडिशन दिया था, जिसके बाद उनका सिलेक्शन हुआ.
सिंगर ने कहा, 'मैंने जो पहला इवेंट किया, वह मसूरी में था, मसूरी मेरे लिए लकी है, मसूरी के लोगों ने मेरा सम्मान किया और मैं पूरे देश में घूमा हूं, लेकिन जो मोहबब्त और सपोर्ट मसूरी के लोगों में हैं, वो कहीं नहीं है, इसीलिए हम कह सकते हैं, लव यू मसूरी.'
पढ़ें- 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान' से परिणीति बाहर, सरकार ने इस खबर को बताया गलत
उन्होंने बताया कि इंडियन आइडल में नाम कमाने के बाद वे अपनी नई एलबम बना रहे हैं, जिसकी शूटिंग के लिए वो मसूरी की विभिन्न जगहों को देखने आए हैं. इंडियन आइडल में उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिला, जिसके बाद अपने गुरु लोगों की मदद से आज वे अपना अलग मुकाम बना चुके हैं.
सौरभ वाल्मीकि ने बताया कि जब पहली बार इंडियन आइडल के सेट पर गए, वो पल एक सपने के बराबर था. उन्होंने इतना बड़ा स्टेज अपनी जिंदगी में कभी नहीं देखा था और जब उन्होंने वहां पर अपना गाना गाना शुरू किया तो वो खुद नहीं यकीन कर पा रहे थे कि वो गा रहे हैं. उन्होंने बताया कि उनकी नई एलबम जल्द लॉन्च होने जा रही है और उनको पूरा विश्वास है कि उनके प्रशंसकों को वो पसंद आएगी.
सिंगर ने आगे बताया, 'मेरा जो पहला शूट था वह सपने की तरह था, जो लाइफ मैंने वहां जी है वह कहीं और नही जी है. मैं खुद को लकी मानता हूं. और इंडियन आइडल बहुत अच्छा प्लेटफॉर्म है.'
सिंगर ने अपनी यात्रा के दौरान लोगों को अपनी मनभावन आवाज में बॉर्डर फिल्म का हिट गाना संदेशे आते हैं का छोटा मुखड़ा भी गाकर सुनाया.