ETV Bharat / sitara

इंडियन आइडल फेम सौरभ वाल्मीकि पहुंचे मसूरी, लोगों ने किया भव्य स्वागत - indian idol fame saurabh valmiki visit mussoorie for album shoot location hunt

फेमस टीवी रियलिटी सिंगिंग शो इंडियन आइडल में सेमीफाइनलिस्ट रह चुके सौरभ वाल्मीकि अपनी नई एल्मब की शूटिंग लोकेशन खोजने मसूरी पहुंचे, जहां लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया.

indian idol fame saurabh valmiki visit mussoorie for album shoot scounting
indian idol fame saurabh valmiki visit mussoorie for album shoot scounting
author img

By

Published : Dec 21, 2019, 3:27 PM IST

मसूरी: इंडियन आइडल फेम सौरव वाल्मीकि उत्तराखंड के हिलस्टेशन मसूरी में अपनी टीम के साथ पहुंचे. सिंगर यहां अपने नए एल्बम की शूटिंग के लिए लोकेशन हटिंग के लिए आए हैं.


इंडियन आइडल के सेमीफाइनलिस्ट रह चुके सौरभ वाल्मीकि और उनकी टीम का मसूरी के लोगों ने शानदार स्वागत किया. सिंगर ने अपनी इस यात्रा के दौरान अपने इंडियन आइडल का अनुभव भी शेयर किया और इसी दौरान ही उन्होंने खुलासा किया कि एलबम के लिए स्काउटिंग करने आए हैं.


सिंगर ने बताया कि मसूरी उनके लिए खास और दिल के बेहद करीब है. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत देहरादून से की थी, इंडियन आइडल में जाने से पहले उन्होंने देहरादून में ही ऑडिशन दिया था, जिसके बाद उनका सिलेक्शन हुआ.


सिंगर ने कहा, 'मैंने जो पहला इवेंट किया, वह मसूरी में था, मसूरी मेरे लिए लकी है, मसूरी के लोगों ने मेरा सम्मान किया और मैं पूरे देश में घूमा हूं, लेकिन जो मोहबब्त और सपोर्ट मसूरी के लोगों में हैं, वो कहीं नहीं है, इसीलिए हम कह सकते हैं, लव यू मसूरी.'

पढ़ें- 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान' से परिणीति बाहर, सरकार ने इस खबर को बताया गलत


उन्होंने बताया कि इंडियन आइडल में नाम कमाने के बाद वे अपनी नई एलबम बना रहे हैं, जिसकी शूटिंग के लिए वो मसूरी की विभिन्न जगहों को देखने आए हैं. इंडियन आइडल में उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिला, जिसके बाद अपने गुरु लोगों की मदद से आज वे अपना अलग मुकाम बना चुके हैं.


सौरभ वाल्मीकि ने बताया कि जब पहली बार इंडियन आइडल के सेट पर गए, वो पल एक सपने के बराबर था. उन्होंने इतना बड़ा स्टेज अपनी जिंदगी में कभी नहीं देखा था और जब उन्होंने वहां पर अपना गाना गाना शुरू किया तो वो खुद नहीं यकीन कर पा रहे थे कि वो गा रहे हैं. उन्होंने बताया कि उनकी नई एलबम जल्द लॉन्च होने जा रही है और उनको पूरा विश्वास है कि उनके प्रशंसकों को वो पसंद आएगी.


सिंगर ने आगे बताया, 'मेरा जो पहला शूट था वह सपने की तरह था, जो लाइफ मैंने वहां जी है वह कहीं और नही जी है. मैं खुद को लकी मानता हूं. और इंडियन आइडल बहुत अच्छा प्लेटफॉर्म है.'

indian idol fame saurabh valmiki visit mussoorie for album shoot scounting


सिंगर ने अपनी यात्रा के दौरान लोगों को अपनी मनभावन आवाज में बॉर्डर फिल्म का हिट गाना संदेशे आते हैं का छोटा मुखड़ा भी गाकर सुनाया.

मसूरी: इंडियन आइडल फेम सौरव वाल्मीकि उत्तराखंड के हिलस्टेशन मसूरी में अपनी टीम के साथ पहुंचे. सिंगर यहां अपने नए एल्बम की शूटिंग के लिए लोकेशन हटिंग के लिए आए हैं.


इंडियन आइडल के सेमीफाइनलिस्ट रह चुके सौरभ वाल्मीकि और उनकी टीम का मसूरी के लोगों ने शानदार स्वागत किया. सिंगर ने अपनी इस यात्रा के दौरान अपने इंडियन आइडल का अनुभव भी शेयर किया और इसी दौरान ही उन्होंने खुलासा किया कि एलबम के लिए स्काउटिंग करने आए हैं.


सिंगर ने बताया कि मसूरी उनके लिए खास और दिल के बेहद करीब है. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत देहरादून से की थी, इंडियन आइडल में जाने से पहले उन्होंने देहरादून में ही ऑडिशन दिया था, जिसके बाद उनका सिलेक्शन हुआ.


सिंगर ने कहा, 'मैंने जो पहला इवेंट किया, वह मसूरी में था, मसूरी मेरे लिए लकी है, मसूरी के लोगों ने मेरा सम्मान किया और मैं पूरे देश में घूमा हूं, लेकिन जो मोहबब्त और सपोर्ट मसूरी के लोगों में हैं, वो कहीं नहीं है, इसीलिए हम कह सकते हैं, लव यू मसूरी.'

पढ़ें- 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान' से परिणीति बाहर, सरकार ने इस खबर को बताया गलत


उन्होंने बताया कि इंडियन आइडल में नाम कमाने के बाद वे अपनी नई एलबम बना रहे हैं, जिसकी शूटिंग के लिए वो मसूरी की विभिन्न जगहों को देखने आए हैं. इंडियन आइडल में उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिला, जिसके बाद अपने गुरु लोगों की मदद से आज वे अपना अलग मुकाम बना चुके हैं.


सौरभ वाल्मीकि ने बताया कि जब पहली बार इंडियन आइडल के सेट पर गए, वो पल एक सपने के बराबर था. उन्होंने इतना बड़ा स्टेज अपनी जिंदगी में कभी नहीं देखा था और जब उन्होंने वहां पर अपना गाना गाना शुरू किया तो वो खुद नहीं यकीन कर पा रहे थे कि वो गा रहे हैं. उन्होंने बताया कि उनकी नई एलबम जल्द लॉन्च होने जा रही है और उनको पूरा विश्वास है कि उनके प्रशंसकों को वो पसंद आएगी.


सिंगर ने आगे बताया, 'मेरा जो पहला शूट था वह सपने की तरह था, जो लाइफ मैंने वहां जी है वह कहीं और नही जी है. मैं खुद को लकी मानता हूं. और इंडियन आइडल बहुत अच्छा प्लेटफॉर्म है.'

indian idol fame saurabh valmiki visit mussoorie for album shoot scounting


सिंगर ने अपनी यात्रा के दौरान लोगों को अपनी मनभावन आवाज में बॉर्डर फिल्म का हिट गाना संदेशे आते हैं का छोटा मुखड़ा भी गाकर सुनाया.

Intro:summary

भारत में अपनी आवाज से अलग पहचान बनाने वाले और इंडियन आइडल के सेमीफाइनलिस्ट सौरभ वाल्मिकी आज अपनी टीम के साथ मसूरी पहुंचे जहां पर मसूरी के लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया इस मौके पर सौरभ वाल्मीकि ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि उनका मसूरी और देहरादून से पुराना रिश्ता है और उन्होंने अपने कैरियर की शुरुआत देहरादून से की थी इंडियन आइडल में जाने से पहलेउन्होंने देहरादून में ही ऑडिशन दिया था जहां पर उनका सिलेक्शन हुआ था उन्होंने कहा कि इंडियन आइडल में नाम कमाने के बाद व अपनी नई एलबम बना रहे हैं जिसकी शूटिंग के लिए वह मसूरी के विभिन्न जगहों को देखने आए हैं जिससे गानों को शूट किया जा सके उन्होंने कहा कि इंडियन आइडल मैं उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिला जहां उनके गुरुओं की बदौलत आज वह अपना अलग मुकाम बना चुके है


Body:सौरभ वाल्मीकि ने कहा कि जब पहली बार इंडियन आइडल के सेट पर चढ़े तो उनके लिए एक सपने के बराबर था क्योंकि उन्होंने इतना बड़ा स्टेज अपनी जिंदगी में कभी नहीं देखा था और जब उन्होंने वहां पर अपना गाना गाना शुरू किया तो वह खुद नहीं यकीन कर पा रहे थे कि वह गा रहे उन्होंने बताया कि उनकी नई एलबम लांच होने जा रही है और उनको पूरा विश्वास है कि उनके प्रशंसकों को वह पसंद आएगी


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.