मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त ने पहली बार एक वीडियो के जरिए कैंसर से अपनी लड़ाई के बारे में बताया है.
यह वीडियो उनके दोस्त, सेलिब्रिटी हेयर स्टाइलिस्ट आलिम हकीम ने पोस्ट किया है.
वीडियो में कैंसर के कारण बने स्कार्स को दिखाते हुए 61 वर्षीय अभिनेता ने कहा, "सैलून में वापस आना, हेयर कट कराना अच्छा है. आप देखेंगे कि मेरी जिंदगी में यह निशान हाल ही में बने हैं, लेकिन मैं जल्द ही कैंसर को हरा दूंगा."
संजय दत्त फिल्म 'केजीएफ' के लिए दाढ़ी बढ़ा रहे हैं. उन्होंने कहा, "हमें नवंबर में शुरू होने वाली फिल्म के लिए नए लुक की जरूरत है. मैं फिर से सेट पर आकर खुश हूं. 'शमशेरा' के लिए भी डबिंग हो रही है."
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
बता दें कि अगस्त में कैंसर का पता चलने के बाद संजय दत्त इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती हुए थे. उन्होंने कहा था कि वे इलाज के लिए कुछ दिन काम से ब्रेक लेंगे.
मालूम हो कि संजय दत्त अपने ट्रीटमेंट का एक फेज पूरा करने के बाद अपनी पत्नी मान्यता दत्त के साथ अपने बच्चों के पास दुबई गए थे. दुबई से भी संजय दत्त की तस्वीरें सामने आई थीं, जिसमें संजू बाबा फैमिली के साथ एन्जॉय कर रहे थे.
पढ़ें : भारत के लिए पहला ऑस्कर जीतने वाली डिजाइनर भानु अथैया का निधन
संजय इस वक्त लंग कैंसर जैसी घातक बीमारी से गुजर रहे हैं. उनका इलाज फिलहाल मुंबई कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में चल रहा है. उन्होंने 11 अगस्त को सोशल मीडिया के जरिए बताया था कि वह कुछ समय के लिए इलाज के खातिर छुट्टी ले रहे हैं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो उनके पास 'शमशेरा', 'भुज', 'केजीएफ', 'पृथ्वीराज' और 'तोरबाज' जैसी फिल्में हैं.