मुंबईः आयुष्मान खुराना, जो अपनी अपकमिंग फिल्म 'ड्रीम गर्ल' में क्विर्की कैरेक्टर प्ले कर रहे हैं, उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म से गर्मा-गरम लव मेलोडी सॉन्ग 'इक मुलाकात' शेयर किया है जिसमें फिल्म की स्टार नुशरत भरूचा बतौर फीमेल लीड हैं.
खूबसूरत गाना जिसमें आयुष्मान अपनी लीडिंग लेडी नुशरत के साथ फीचर हुए हैं वह कपल को एक दूसरे के साथ प्यार में पड़ने की प्यारी कहानी बतात है. दर्शकों को बनारस के घाट पर ले जाते हुए, गाना शहर के कुछ दिल लुभा देने वाली लोकेशन्स को कवर करती है. इस मेलोडियस गाने को आवाज दी है पलक मुच्छल, मीत ब्रोज और अल्तमश अफरीदी ने जिनकी प्यारी आवाज आपके रूह को टच कर जाएगी.
पढ़ें- लोग अब मुझे 'पंचनामा गर्ल' से नहीं, मेरे नाम से बुलाते हैं : नुसरत भरुचा
ट्रैक ने पूरी तरह से पहली डेट की शर्म, ऑक्वर्डनेस और एक्साइटमेंट को कैप्चर किया है. कपल एक दूसरे को रंगारंग बाजार की पतली गलियों से गुजरते हुए कुछ स्वीट मोमेंट शेयर कर रहे हैं.
आयुष्मान जिन्होंने हाल ही नेशनल अवॉर्ड जीता है अपनी लेडीलव के पीछे पागल नजर आते हैं, इतना कि नुशरत की चुपके से फोटो लेते हैं यहां तक कि उनके लिए धार्मिक भी बन जाते हैं. गाने का सबसे ब्यूटीफुल सीन वह है जब आयुष्मान नदी के बीच वाली लोकेशन को लाल गुलाबों से पूरी तरह सजाकर नुशरत को प्रपोज करते हैं.
'विकी डोनर' एक्टर ने अपने ट्वीटर हैंडल पर मंगलवार को फिल्म का गाना शेयर किया.
-
A date to remember! ❤ #IkMulaqaat song out now.https://t.co/fKmYkywJem@NushratBharucha @ektaravikapoor @ruchikaakapoor @writerraj #AnnuKapoor @nowitsabhi @ActorVijayRaaz @oyemanjot #RajBhansali @EkThapaTiger @Akshat_R_saluja @Thinkinkstudio3
— Ayushmann Khurrana (@ayushmannk) September 3, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">A date to remember! ❤ #IkMulaqaat song out now.https://t.co/fKmYkywJem@NushratBharucha @ektaravikapoor @ruchikaakapoor @writerraj #AnnuKapoor @nowitsabhi @ActorVijayRaaz @oyemanjot #RajBhansali @EkThapaTiger @Akshat_R_saluja @Thinkinkstudio3
— Ayushmann Khurrana (@ayushmannk) September 3, 2019A date to remember! ❤ #IkMulaqaat song out now.https://t.co/fKmYkywJem@NushratBharucha @ektaravikapoor @ruchikaakapoor @writerraj #AnnuKapoor @nowitsabhi @ActorVijayRaaz @oyemanjot #RajBhansali @EkThapaTiger @Akshat_R_saluja @Thinkinkstudio3
— Ayushmann Khurrana (@ayushmannk) September 3, 2019