पणजी : केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने शनिवार को इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (आईएफएफआई) के अगले संस्करण में निजी भागीदारी का आह्वान किया. जावड़ेकर ने दक्षिणी सिनेमा अभिनेता सुदीप के साथ आईएफएफआई के 51वें संस्करण का उद्घाटन किया. यह देश का सबसे बड़ा और सबसे पुराना अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव है.
केंद्रीय मंत्री ने कोविड-19 से बचाव के लिए टीका लगवाने की लोगों की चाहत की प्रशंसा की.
जावड़ेकर ने फिल्म महोत्सव के उद्घाटन समारोह में कहा कि आईएफएफआई-गोवा का आयोजन भारत सरकार और गोवा सरकार द्वारा हर साल किया जाता है. क्यों? इसलिए कि इसमें फिल्म उद्योग और अन्य उद्योगों की भागीदारी होनी चाहिए.
इस समारोह का आयोजन केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्रालय के फिल्म समारोह निदेशालय और गोवा सरकार की एंटरटेनमेंट सोसाइटी ऑफ गोवा द्वारा प्रतिवर्ष किया जाता है. यह समारोह आम तौर पर नवंबर में आयोजित किया जाता रहा है, लेकिन इस बार कोरोना महामारी के कारण देरी हुई.
जावड़ेकर ने कहा, 'इस साल की खासियत देखिए कि जनवरी, 2020 में यह बीमारी भारत में आई, लेकिन मानव जाति, बुद्धि और इच्छाशक्ति की ताकत ऐसी है कि अब 2021 में हमारे पास इसका टीका है.'
पढ़ें- पश्चिम बंगाल : 26वें कोलकाता फिल्म महोत्सव में 131 फिल्में दिखाई जाएंगी
समारोह में मुख्य अतिथि सुदीप ने कहा कि सिनेमा और खेल दुनियाभर में हर किसी से जुड़े हुए हैं. उन्होंने लोगों से सिनेमा के प्रति अपना जुनून दिखाने का आग्रह किया.