हैदराबाद : आमिर खान ने फिल्म रंग दे बसंती के सह-कलाकार कुणाल कपूर द्वारा अभिनीत आगामी फिल्म कोई जाने ना की प्रशंसा की है. आमिर की प्रशंसा ने फिल्म की टीम का मनोबल बढ़ा दिया है क्योंकि सुपरस्टार को अच्छी समीक्षा देने के मामले में कंजूसी के लिए जाना जाता है. वह आसानी से किसी भी फिल्म की तारीफ नहीं करते हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
पढ़ें : आमिर खान हुए कोरोना पॉजिटिव
एक प्रमोशनल इंटरव्यू के दौरान, जब कुणाल कपूर से पूछा गया कि आमिर की प्रशंसा सुन कर उन्हें कैसा लगा. इस पर उन्होंने कहा कि मिस्टर परफेक्शनिस्ट से प्रतिक्रिया मिलना बहुत बड़ी बात है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
कुणाल ने कहा, 'अगर उन्हें फिल्म पसंद नहीं आई होती तो उन्होंने कहा होता कि तुम लोग घर जाओ. फिल्म को प्रमोट करने की जरूरत नहीं है और कहीं छुप जाओ. फिल्म रिलीज होगी और गायब हो जाएगी लेकिन तुम लोग खुश रहो. वह कभी झूठ नहीं बोलेंगे. फिल्म देख कर वह खुशी-खुशी बाहर निकले, इसका मतलब उन्हें फिल्म पसंद आई.'
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
16 मार्च को मुंबई में 'कोई जाने ना' का प्रीमियर अटेंड करने के बाद आमिर ने फिल्म की काफी तारीफ की थी. बता दें कि इस फिल्म का निर्देशन अमीन हाजी ने किया है जो कि आमिर के करीबी दोस्त हैं.