जयपुर: राजस्थान की राजधानी के वैशालीनगर में स्थित एक म्यूजिक स्टूडियो में वेव डॉक्टर्ज (Wave Doctorz) के सिंगर और रैपर हुकुम म्यूजिक ने सोमवार को अपने पहले म्यूजिक एल्बम 'कलाकार' का टाइटल सॉन्ग रिलीज किया.
इसी एल्बम के दूसरे राजस्थानी सॉन्ग 'बेगा आइजो' के पोस्टर को भी लॉन्च किया. इस मौके पर 'क्यों हो गई जुदा' फेम एक्टर नील भी मुंबई से इवेंट में पहुंचे, उन्होंने ही एल्बम के दूसरे गाने का पोस्टर लॉन्च किया.
इस मौके पर रैपर और गीतकार हुकुम म्यूजिक ने बताया कि नील खुद भी उनके म्यूजिक व वीडियोज में गाने पर थिरकते हुए नजर आ रहे हैं.
बता दें कि एल्बम के कुछ गानों में हुकुम म्यूजिक का साथ दे रही हैं, जयपुर की जानी-मानी गायिका कल्पना.
पढ़ें- 9th कोलकाता इंटरनेशनल चिल्ड्रन फिल्म फेस्टिवल में 'हामिद' ने जीता दिल
हुकुम ने बताया कि उनकी टीम के सदस्यों और मित्रों के सहयोग के बिना उनका यह सपना पूरा नहीं हो सकता था.
गायक व रैपर ने कहा, 'मुझे आज इस मुकाम पर पहुंचाने के लिए मेरे माता-पिता के आशीर्वाद के साथ साथ मेरे मित्रों का बहुत बड़ा सहयोग रहा है.'
पोस्टर लॉन्च व टाइटल सॉन्ग रिलीज के दौरान एक्टर नील के अलावा टीम के अन्य सदस्य रतनदीप, गणेश राज, सौरभ और मोनोलूप प्रोडक्शन के हेड कुलदीप शर्मा भी मौजूद रहे. निर्मिता ने उम्मीद जताई कि ये गाने दर्शकों को खूब पसंद आएंगे.