ETV Bharat / sitara

रैपर हुकुम सिंह ने रिलीज किया 'कलाकार' का टाइटल सॉन्ग - हुकुम म्यूजिक फर्स्ट एल्बम कलाकार सॉन्ग रिलीज

राजस्थानी सिंगर व रैपर हुकुम म्यूजिक ने पिंक सिटी जयपुर के वैशालीनगर में स्थित एक म्यूजिक स्टूडियो में अपने पहले म्यूजिक एल्बम 'कलाकार' का टाइटल सॉन्ग रिलीज किया. इस मौके पर पूरी टीम के साथ 'क्यों हो गई जुदा' फेम अभिनेता नील भी मौजूद थे.

ETVbharat
रैपर हुकुम सिंह ने रिलीज किया 'कलाकार' का टाइटल सॉन्ग
author img

By

Published : Jan 21, 2020, 9:36 AM IST

Updated : Feb 17, 2020, 8:12 PM IST

जयपुर: राजस्थान की राजधानी के वैशालीनगर में स्थित एक म्यूजिक स्टूडियो में वेव डॉक्टर्ज (Wave Doctorz) के सिंगर और रैपर हुकुम म्यूजिक ने सोमवार को अपने पहले म्यूजिक एल्बम 'कलाकार' का टाइटल सॉन्ग रिलीज किया.


इसी एल्बम के दूसरे राजस्थानी सॉन्ग 'बेगा आइजो' के पोस्टर को भी लॉन्च किया. इस मौके पर 'क्यों हो गई जुदा' फेम एक्टर नील भी मुंबई से इवेंट में पहुंचे, उन्होंने ही एल्बम के दूसरे गाने का पोस्टर लॉन्च किया.


इस मौके पर रैपर और गीतकार हुकुम म्यूजिक ने बताया कि नील खुद भी उनके म्यूजिक व वीडियोज में गाने पर थिरकते हुए नजर आ रहे हैं.


बता दें कि एल्बम के कुछ गानों में हुकुम म्यूजिक का साथ दे रही हैं, जयपुर की जानी-मानी गायिका कल्पना.

पढ़ें- 9th कोलकाता इंटरनेशनल चिल्ड्रन फिल्म फेस्टिवल में 'हामिद' ने जीता दिल


हुकुम ने बताया कि उनकी टीम के सदस्यों और मित्रों के सहयोग के बिना उनका यह सपना पूरा नहीं हो सकता था.


गायक व रैपर ने कहा, 'मुझे आज इस मुकाम पर पहुंचाने के लिए मेरे माता-पिता के आशीर्वाद के साथ साथ मेरे मित्रों का बहुत बड़ा सहयोग रहा है.'

रैपर हुकुम सिंह ने रिलीज किया 'कलाकार' का टाइटल सॉन्ग


पोस्टर लॉन्च व टाइटल सॉन्ग रिलीज के दौरान एक्टर नील के अलावा टीम के अन्य सदस्य रतनदीप, गणेश राज, सौरभ और मोनोलूप प्रोडक्शन के हेड कुलदीप शर्मा भी मौजूद रहे. निर्मिता ने उम्मीद जताई कि ये गाने दर्शकों को खूब पसंद आएंगे.

जयपुर: राजस्थान की राजधानी के वैशालीनगर में स्थित एक म्यूजिक स्टूडियो में वेव डॉक्टर्ज (Wave Doctorz) के सिंगर और रैपर हुकुम म्यूजिक ने सोमवार को अपने पहले म्यूजिक एल्बम 'कलाकार' का टाइटल सॉन्ग रिलीज किया.


इसी एल्बम के दूसरे राजस्थानी सॉन्ग 'बेगा आइजो' के पोस्टर को भी लॉन्च किया. इस मौके पर 'क्यों हो गई जुदा' फेम एक्टर नील भी मुंबई से इवेंट में पहुंचे, उन्होंने ही एल्बम के दूसरे गाने का पोस्टर लॉन्च किया.


इस मौके पर रैपर और गीतकार हुकुम म्यूजिक ने बताया कि नील खुद भी उनके म्यूजिक व वीडियोज में गाने पर थिरकते हुए नजर आ रहे हैं.


बता दें कि एल्बम के कुछ गानों में हुकुम म्यूजिक का साथ दे रही हैं, जयपुर की जानी-मानी गायिका कल्पना.

पढ़ें- 9th कोलकाता इंटरनेशनल चिल्ड्रन फिल्म फेस्टिवल में 'हामिद' ने जीता दिल


हुकुम ने बताया कि उनकी टीम के सदस्यों और मित्रों के सहयोग के बिना उनका यह सपना पूरा नहीं हो सकता था.


गायक व रैपर ने कहा, 'मुझे आज इस मुकाम पर पहुंचाने के लिए मेरे माता-पिता के आशीर्वाद के साथ साथ मेरे मित्रों का बहुत बड़ा सहयोग रहा है.'

रैपर हुकुम सिंह ने रिलीज किया 'कलाकार' का टाइटल सॉन्ग


पोस्टर लॉन्च व टाइटल सॉन्ग रिलीज के दौरान एक्टर नील के अलावा टीम के अन्य सदस्य रतनदीप, गणेश राज, सौरभ और मोनोलूप प्रोडक्शन के हेड कुलदीप शर्मा भी मौजूद रहे. निर्मिता ने उम्मीद जताई कि ये गाने दर्शकों को खूब पसंद आएंगे.

Intro:जयपुर. राजधानी के वैशालीनगर स्थित एक म्यूजिक स्टूडियो में Wave Doctorz के सिंगर और रैपर हुकुम म्यूजिक ने सोमवार को अपने पहले म्यूजिक एल्बम कलाकार का टाइटल सॉन्ग रिलीज किया. इसी एल्बम के दूसरे राजस्थानी सॉन्ग 'बेगा आइजो' के पोस्टर का अनावरण किया. इस मौके पर 'क्यों हो गई जुदा' फेम मुंबई से आए एक्टर नील द्वारा किया गया.

इस मौके पर रैपर और गीतकार हुकुम म्यूजिक ने बताया कि नील खुद उनके म्यूजिक व वीडियोज में उनके गाने और सॉन्ग पर थिरकते हुए नजर आ रहे हैं. बता दे कि एल्बम के कुछ गानों में हुकुम म्यूजिक का साथ दे रही है. जयपुर की जानी मानी गायिका कल्पना हुकुम ने बताया कि उनकी टीम के सदस्यों और मित्रों के सहयोग के बिना उनका यह सपना पूरा नहीं हो सकता था. मुझे आज इस मुकाम पर पहुंचाने के लिए मेरे माता-पिता के आशीर्वाद के साथ साथ मेरे मित्रों का बहुत बड़ा सहयोग रहा है.

पोस्टर लॉन्च व टाइटल सॉन्ग रिलीज के दौरान एक्टर नील के अलावा टीम के अन्य सदस्य रतनदीप, गणेश राज, सौरभ और मोनोलूप प्रोडक्शन के प्रमुख कुलदीप शर्मा भी मौजूद रहे. जिन्होंने उम्मीद जताई कि ये गाने दर्शकों को खूब पसंद आएंगे.

बाइट 1- नील, एक्टर
बाइट 2- हुकुम म्यूजिक, रैपर



Body:....


Conclusion:...
Last Updated : Feb 17, 2020, 8:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.