ETV Bharat / sitara

ऋतिक ने किया कंफर्म, 'क्रिस 4' में होगी जादू की वापसी - सुपरहीरो फ्रेंचाइजी फिल्म

बॉलीवुड की पहली सुपरहीरो फ्रेंचाइजी फिल्म 'क्रिस' अपने चौथे पार्ट के साथ वापसी करने वाली है. फिल्म में ऋतिक रोशन एक बार फिर अपने 16 साल पुराने दोस्त जादू से मिलेंगे.

jadoo in krrish 4, ETVbharat
ऋतिक ने किया कंफर्म, 'क्रिस 4' में फिर नजर आएगा जादू
author img

By

Published : May 22, 2020, 4:35 PM IST

मुंबईः बॉलीवुड के सुपरहीरो ऋतिक रोशन जिन्होंने लगातार सुपरहिट फिल्में दी हैं, अब आने वाली फिल्म 'क्रिस 4' में अपने नीले शरीर वाले एलियन दोस्त जादू के साथ दोबारा काम करेंगे.

बड़े स्तर पर बनाई जाने वाली ड्रामा फिल्म मोस्ट पॉपुलर क्रिस फ्रेंचाइजी का चौथा पार्ट है.

निर्माताओं के एक करीबी सोर्स ने खुलासा किया, 'राकेश जी और ऋतिक, अपने राइटर्स की टीम के साथ, क्रिस को आगे बढ़ाने के लिए विचार-विमर्श कर रहे थे और फाइनली एक आइडिया लॉक हो गया. जादू की बहुत अहमियत है और क्रिस 3 में रोहित मेहरा मर रहा है, तो उन्हें लगा कि क्रिस को खास शक्तियों वाले जादू से मिलवाने का ये सही वक्त है.

सोर्स ने जानकारी दी की राकेश और ऋतिक रोशन स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं और जितनी जल्दी हो सके फिल्म को शुरू करने की योजना है. सोर्स ने कहा, 'वे पश्चिम के विशेषज्ञों के साथ फिल्म कितनी बड़ी होगी, उसके विजुअल्स और बाकी की तकनीकी बातों के बारे में चर्चा कर रहे हैं.'

जादू को 16 साल बाद स्क्रीन पर वापस लाने की योजना के बारे में इशारा करते हुए ऋतिक ने एक रहस्यमयी स्टेटमेंट दिया, 'हां, अब दुनिया को जादू की जरूरत भी है.'

पहले दिए एक इंटरव्यू में, ऋतिक ने कहा था कि उन्होंने पिता की खराब सेहत को ध्यान में रखते हुए फिल्म पर काम न करने का फैसला लिया गया.

उनका कहना था, 'फ्रेंचाइजी हमारे दिल के करीब है, तो, जब मेरे पिता ठीक नहीं थे, तो हमने फिल्म को रोकने का फैसला किया. अब, वह ठीक हैं और दोबारा काम करने के लिए तैयार. तो, हमने फिल्म पर दोबारा दिमाग दौड़ाना शुरू कर दिया है.'

'क्रिस 4' को बहुत विशाल प्रोजेक्ट बताते हुए ऋतिक ने कहा, 'मैं नहीं बता सकता कि हम कब इसकी शूटिंग कब से शुरू करने वाले हैं क्योंकि यह विशाल प्रोजेक्ट है. जब सबकुछ सही होगा हम तभी शूटिंग शुरू करेंगे.'

पढ़ें- नवाजुद्दीन की पत्नी ने जॉइन किया ट्विटर, लिखा- ''सच्चाई सामने लाने के लिए मजबूर हूं''

290 करोड़ के वर्ल्डवाइड कलेक्शन के साथ, 'क्रिस 3' फ्रेंचाइजी की सबसे कामयाब फिल्म है.

मुंबईः बॉलीवुड के सुपरहीरो ऋतिक रोशन जिन्होंने लगातार सुपरहिट फिल्में दी हैं, अब आने वाली फिल्म 'क्रिस 4' में अपने नीले शरीर वाले एलियन दोस्त जादू के साथ दोबारा काम करेंगे.

बड़े स्तर पर बनाई जाने वाली ड्रामा फिल्म मोस्ट पॉपुलर क्रिस फ्रेंचाइजी का चौथा पार्ट है.

निर्माताओं के एक करीबी सोर्स ने खुलासा किया, 'राकेश जी और ऋतिक, अपने राइटर्स की टीम के साथ, क्रिस को आगे बढ़ाने के लिए विचार-विमर्श कर रहे थे और फाइनली एक आइडिया लॉक हो गया. जादू की बहुत अहमियत है और क्रिस 3 में रोहित मेहरा मर रहा है, तो उन्हें लगा कि क्रिस को खास शक्तियों वाले जादू से मिलवाने का ये सही वक्त है.

सोर्स ने जानकारी दी की राकेश और ऋतिक रोशन स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं और जितनी जल्दी हो सके फिल्म को शुरू करने की योजना है. सोर्स ने कहा, 'वे पश्चिम के विशेषज्ञों के साथ फिल्म कितनी बड़ी होगी, उसके विजुअल्स और बाकी की तकनीकी बातों के बारे में चर्चा कर रहे हैं.'

जादू को 16 साल बाद स्क्रीन पर वापस लाने की योजना के बारे में इशारा करते हुए ऋतिक ने एक रहस्यमयी स्टेटमेंट दिया, 'हां, अब दुनिया को जादू की जरूरत भी है.'

पहले दिए एक इंटरव्यू में, ऋतिक ने कहा था कि उन्होंने पिता की खराब सेहत को ध्यान में रखते हुए फिल्म पर काम न करने का फैसला लिया गया.

उनका कहना था, 'फ्रेंचाइजी हमारे दिल के करीब है, तो, जब मेरे पिता ठीक नहीं थे, तो हमने फिल्म को रोकने का फैसला किया. अब, वह ठीक हैं और दोबारा काम करने के लिए तैयार. तो, हमने फिल्म पर दोबारा दिमाग दौड़ाना शुरू कर दिया है.'

'क्रिस 4' को बहुत विशाल प्रोजेक्ट बताते हुए ऋतिक ने कहा, 'मैं नहीं बता सकता कि हम कब इसकी शूटिंग कब से शुरू करने वाले हैं क्योंकि यह विशाल प्रोजेक्ट है. जब सबकुछ सही होगा हम तभी शूटिंग शुरू करेंगे.'

पढ़ें- नवाजुद्दीन की पत्नी ने जॉइन किया ट्विटर, लिखा- ''सच्चाई सामने लाने के लिए मजबूर हूं''

290 करोड़ के वर्ल्डवाइड कलेक्शन के साथ, 'क्रिस 3' फ्रेंचाइजी की सबसे कामयाब फिल्म है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.