ETV Bharat / sitara

ऋतिक रोशन ने रूमर्ड गर्लफ्रेंड को बताया 'पागल', पोस्ट में लिखी सारी सच्चाई - ऋतिक रोशन सबा आजाद

ऋतिक रोशन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर साबित कर दिया है कि वह रूमर्ड गर्लफ्रेंड सबा आजाद के बिना एक पल नहीं रह सकते हैं.

hrithik roshan
ऋतिक रोशन
author img

By

Published : Mar 26, 2022, 4:05 PM IST

हैदराबाद : बॉलीवुड के मोस्ट हैंडसम एक्टर ऋतिक रोशन इन दिनों अपनी फिल्मों से कम और रूमर्ड गर्लफ्रेंड सबा आजाद संग ज्यादा चर्चा में हैं. दरअसल, ऋतिक को पहली पत्नी सुजैन से तलाक के आठ साल बाद दूसरा प्यार मिला है. अब ऋतिक की दुनिया सबा आजाद के साथ आबाद होने जा रही है. कथित कपल आए दिन कभी लंच तो कभी डिनर पर स्पॉट होता है, तो कभी सबा खुद ऋतिक के घर खाने पर चली जाती हैं. फिलहाल सबा एक्टर ऋतिक से दूर हैं. वह पुणे में एक सिंगिंग कॉन्सर्ट में हैं और ऋतिक उन्हें बहुत याद कर रहे हैं.

यह हम नहीं कर रहे हैं, यह तो खुद ऋतिक रोशन का नया पोस्ट बता रहा है. दरअसल, सबा आजाद बॉयफ्रेंड ऋतिक से दूर पुणे में एक कॉन्सर्ट में सिंगिंग करने गई हुई हैं. जी हां, सबा एक एक्ट्रेस होने के साथ-साथ एक सिंगर भी हैं.

सबा ने कॉन्सर्ट शुरू होने से पहले वहां से एक वीडियो शेयर किया है, जिसे ऋतिक रोशन ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर सजा कर बयां किया है कि वह सबा को कितना याद कर रहे हैं. इस वीडियो को शेयर कर ऋतिक रोशन लिखते हैं, 'काश में तुम्हारे साथ वहां होता'. इसके बाद साथ ही एक्टर ने दूसरी लाइन में लिखा है, 'तुम इससे पार पा लो गी पागल मजेदार वूमन'.

hrithik roshan
ऋतिक रोशन का पोस्ट

दरअसल, ऋतिक ने यह बात सबा के उस वीडियो में लिखे कैप्शन पर कही है, जिसमें लिखा है, धूप से तपता हुआ और हम तैयार, हम एनएच7 पर हैं, इस शाम के लिए साउंड चेकिंग करती हुई, @madboymink शाम 6 बजे स्टेज पर @jackjonasindia आऊंगी, मुझे ज्वॉइन करो पुणे'.

बता दें, ऋतिक और सबा उस वक्त सुर्खियों में आए थे, जब कपल को मुंबई के एक रेस्टोरेंट से डिनर कर बाहर आते देखा गया था. ऋतिक-सबा अब खुलकर मीडिया के सामने आ रहे हैं और एक-दूजे के पोस्ट पर जमकर प्यार जता रहे हैं. ऋतिक रोशन के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी पाइपलाइन में 'फाइटर', 'विक्रम वेधा' और 'वार-2' जैसी फिल्में हैं.

ये भी पढे़ं : 'पुष्पा' स्टार अल्लू अर्जुन ने की RRR की तारीफ, छोटे भाई राम चरण के लिए कही ये बात

हैदराबाद : बॉलीवुड के मोस्ट हैंडसम एक्टर ऋतिक रोशन इन दिनों अपनी फिल्मों से कम और रूमर्ड गर्लफ्रेंड सबा आजाद संग ज्यादा चर्चा में हैं. दरअसल, ऋतिक को पहली पत्नी सुजैन से तलाक के आठ साल बाद दूसरा प्यार मिला है. अब ऋतिक की दुनिया सबा आजाद के साथ आबाद होने जा रही है. कथित कपल आए दिन कभी लंच तो कभी डिनर पर स्पॉट होता है, तो कभी सबा खुद ऋतिक के घर खाने पर चली जाती हैं. फिलहाल सबा एक्टर ऋतिक से दूर हैं. वह पुणे में एक सिंगिंग कॉन्सर्ट में हैं और ऋतिक उन्हें बहुत याद कर रहे हैं.

यह हम नहीं कर रहे हैं, यह तो खुद ऋतिक रोशन का नया पोस्ट बता रहा है. दरअसल, सबा आजाद बॉयफ्रेंड ऋतिक से दूर पुणे में एक कॉन्सर्ट में सिंगिंग करने गई हुई हैं. जी हां, सबा एक एक्ट्रेस होने के साथ-साथ एक सिंगर भी हैं.

सबा ने कॉन्सर्ट शुरू होने से पहले वहां से एक वीडियो शेयर किया है, जिसे ऋतिक रोशन ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर सजा कर बयां किया है कि वह सबा को कितना याद कर रहे हैं. इस वीडियो को शेयर कर ऋतिक रोशन लिखते हैं, 'काश में तुम्हारे साथ वहां होता'. इसके बाद साथ ही एक्टर ने दूसरी लाइन में लिखा है, 'तुम इससे पार पा लो गी पागल मजेदार वूमन'.

hrithik roshan
ऋतिक रोशन का पोस्ट

दरअसल, ऋतिक ने यह बात सबा के उस वीडियो में लिखे कैप्शन पर कही है, जिसमें लिखा है, धूप से तपता हुआ और हम तैयार, हम एनएच7 पर हैं, इस शाम के लिए साउंड चेकिंग करती हुई, @madboymink शाम 6 बजे स्टेज पर @jackjonasindia आऊंगी, मुझे ज्वॉइन करो पुणे'.

बता दें, ऋतिक और सबा उस वक्त सुर्खियों में आए थे, जब कपल को मुंबई के एक रेस्टोरेंट से डिनर कर बाहर आते देखा गया था. ऋतिक-सबा अब खुलकर मीडिया के सामने आ रहे हैं और एक-दूजे के पोस्ट पर जमकर प्यार जता रहे हैं. ऋतिक रोशन के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी पाइपलाइन में 'फाइटर', 'विक्रम वेधा' और 'वार-2' जैसी फिल्में हैं.

ये भी पढे़ं : 'पुष्पा' स्टार अल्लू अर्जुन ने की RRR की तारीफ, छोटे भाई राम चरण के लिए कही ये बात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.