ETV Bharat / sitara

हाउसफुल 4 स्क्रीनिंग: बॉबी पहुंचे लेट तो सो गए बाकी लोग, वीडियो हुआ वायरल - स्टार्स मस्ती हाउसफुल 4 स्क्रीनिंग

'हाउसफुल 4' के निर्माताओं ने कास्ट और फिल्म इंडस्ट्री के दोस्तों के लिए फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग होस्ट की. सब कुछ तैयारी हो गई थी और फिल्म की कास्ट और सभी इनवाइटेड सेलेब्स वेन्यू पर समय पर पहुंच गए, लेकिन फिर भी थिएटर में मूवी शुरू करने के लिए 40 मिनट इंतजार करना पड़ा. इस देरी के पीछे कारण थे बॉबी देओल.

Housefull 4 screening bobby deol
author img

By

Published : Oct 24, 2019, 1:02 PM IST

मुंबई: 'हाउसफुल 4' इस दिवाली सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. पिछले कुछ हफ्तों से 'हाउसफुल 4' की पूरी कास्ट और क्रू अपनी फिल्म का प्रमोशन करने में लगी हुई है. इसी कड़ी में बीते दिन यानी 23 अक्टूबर को फिल्म की मुंबई में स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी, जहां फिल्म की पूरी स्टार कास्ट और क्रू मौजूद थी, सिर्फ बॉबी देओल को छोड़ कर. जिनके लिए एक खास वीडियो शेयर किया गया.

जी हां, रितेश देशमुख ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अक्षय कुमार, कृति सेनन, कृति खरबंदा, पूजा हेगड़े और शरद केलकर के साथ नजर आ रहे हैं.

वीडियो में सभी सोने की एक्टिंग करते हुए दिख रहे हैं. पूजा हेगडे ने कहा कि सब सो गए हैं. अक्षय ने कहा 8 बजे ट्रायल का टाइम था और 8.40 हो गए हैं. अभी-अभी पता चला है कि और 10 मिनट लगेंगे बॉबी साहब को जो कि 'पंक्चुएलिटी के बादशाह' बन रहे थे. रितेश और पूरी कास्ट चिल्लाती है बॉबी कहां हो तुम. अक्षय ने कहा आजा मोहन प्यारे आजा, जहां छुपा है तो आजा। हमें पता है कहां छुपा है. रितेश गाने लगते हैं 'देर न हो जाए कहीं देर न हो जाए।'

रितेश ने पोस्ट में कैप्शन लिखा, 'बॉबी!!! कहां हो तुम???'

वैसे इससे पहले हाल ही में, रितेश ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया था जिसमें रितेश और बॉबी कह रहे थे, 'हम कपिल शर्मा शो के लिए आए हैं. हम दोनों सबसे पहले आए हैं और जिसने यह शूट रखी है और जिसे हर इंटरव्यू में सबने प्यार से बोला सबसे पंक्चुअल अक्षय कुमार ही है. ये सारी अफवाहें है. यह सब झूठ है. कहां है अक्षय कुमार, जल्दी आजा.'
इस पर अक्षय ने वीडियो शेयर कहकर कहा था कि मैंने तुम लोगों का वीडियो देखा. तुम बताओ... 7.30 बजे क्यों आए हो. 9 बजे की शिफ्ट है, 7.30 बजे आ गए हो. चलो पहुंच ही गए हो तो लाइटें उठा लो, वहां कैमरा सेट करो, देखो सारी ऑडियंस आई कि नहीं, ठीक है, काम करो। मैं बस पहुंच ही रहा हूं, 9 बजे की शिफ्ट के हिसाब से आ रहा हूं.
बता दें कि यह फिल्म 25 अक्टूबर को रिलीज के लिए तैयार है. फिल्म को फरहाद सामजी ने डायरेक्ट किया है. बॉक्स ऑफिस पर 'हाउसफुल 4' की टक्कर 'सांड की आंख' और 'मेड इन चाइना' से होने वाली है.

मुंबई: 'हाउसफुल 4' इस दिवाली सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. पिछले कुछ हफ्तों से 'हाउसफुल 4' की पूरी कास्ट और क्रू अपनी फिल्म का प्रमोशन करने में लगी हुई है. इसी कड़ी में बीते दिन यानी 23 अक्टूबर को फिल्म की मुंबई में स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी, जहां फिल्म की पूरी स्टार कास्ट और क्रू मौजूद थी, सिर्फ बॉबी देओल को छोड़ कर. जिनके लिए एक खास वीडियो शेयर किया गया.

जी हां, रितेश देशमुख ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अक्षय कुमार, कृति सेनन, कृति खरबंदा, पूजा हेगड़े और शरद केलकर के साथ नजर आ रहे हैं.

वीडियो में सभी सोने की एक्टिंग करते हुए दिख रहे हैं. पूजा हेगडे ने कहा कि सब सो गए हैं. अक्षय ने कहा 8 बजे ट्रायल का टाइम था और 8.40 हो गए हैं. अभी-अभी पता चला है कि और 10 मिनट लगेंगे बॉबी साहब को जो कि 'पंक्चुएलिटी के बादशाह' बन रहे थे. रितेश और पूरी कास्ट चिल्लाती है बॉबी कहां हो तुम. अक्षय ने कहा आजा मोहन प्यारे आजा, जहां छुपा है तो आजा। हमें पता है कहां छुपा है. रितेश गाने लगते हैं 'देर न हो जाए कहीं देर न हो जाए।'

रितेश ने पोस्ट में कैप्शन लिखा, 'बॉबी!!! कहां हो तुम???'

वैसे इससे पहले हाल ही में, रितेश ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया था जिसमें रितेश और बॉबी कह रहे थे, 'हम कपिल शर्मा शो के लिए आए हैं. हम दोनों सबसे पहले आए हैं और जिसने यह शूट रखी है और जिसे हर इंटरव्यू में सबने प्यार से बोला सबसे पंक्चुअल अक्षय कुमार ही है. ये सारी अफवाहें है. यह सब झूठ है. कहां है अक्षय कुमार, जल्दी आजा.'
इस पर अक्षय ने वीडियो शेयर कहकर कहा था कि मैंने तुम लोगों का वीडियो देखा. तुम बताओ... 7.30 बजे क्यों आए हो. 9 बजे की शिफ्ट है, 7.30 बजे आ गए हो. चलो पहुंच ही गए हो तो लाइटें उठा लो, वहां कैमरा सेट करो, देखो सारी ऑडियंस आई कि नहीं, ठीक है, काम करो। मैं बस पहुंच ही रहा हूं, 9 बजे की शिफ्ट के हिसाब से आ रहा हूं.
बता दें कि यह फिल्म 25 अक्टूबर को रिलीज के लिए तैयार है. फिल्म को फरहाद सामजी ने डायरेक्ट किया है. बॉक्स ऑफिस पर 'हाउसफुल 4' की टक्कर 'सांड की आंख' और 'मेड इन चाइना' से होने वाली है.
Intro:Body:

मुंबई: 'हाउसफुल 4' इस दिवाली सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. पिछले कुछ हफ्तों से 'हाउसफुल 4' की पूरी कास्ट और क्रू अपनी फिल्म का प्रमोशन करने में लगी हुई है. इसी कड़ी में बीते दिन यानी 23 अक्टूबर को फिल्म की मुंबई में स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी, जहां फिल्म की पूरी स्टार कास्ट और क्रू मौजूद थी, सिर्फ बॉबी देओल को छोड़ कर. जिनके लिए एक खास वीडियो शेयर किया गया.

जी हां, रितेश देशमुख ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अक्षय कुमार, कृति सेनन, कृति खरबंदा, पूजा हेगड़े और शरद केलकर के साथ नजर आ रहे हैं.

वीडियो में सभी सोने की एक्टिंग करते हुए दिख रहे हैं. पूजा हेगडे ने कहा कि सब सो गए हैं. अक्षय ने कहा 8 बजे ट्रायल का टाइम था और 8.40 हो गए हैं. अभी-अभी पता चला है कि और 10 मिनट लगेंगे बॉबी साहब को जो कि 'पंक्चुएलिटी के बादशाह' बन रहे थे. रितेश और पूरी कास्ट चिल्लाती है बॉबी कहां हो तुम. अक्षय ने कहा आजा मोहन प्यारे आजा, जहां छुपा है तो आजा। हमें पता है कहां छुपा है. रितेश गाने लगते हैं 'देर न हो जाए कहीं देर न हो जाए।'

रितेश ने पोस्ट में कैप्शन लिखा, 'बॉबी!!! कहां हो तुम???'

वैसे इससे पहले हाल ही में, रितेश ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया था जिसमें रितेश और बॉबी कह रहे थे, 'हम कपिल शर्मा शो के लिए आए हैं. हम दोनों सबसे पहले आए हैं और जिसने यह शूट रखी है और जिसे हर इंटरव्यू में सबने प्यार से बोला सबसे पंक्चुअल अक्षय कुमार ही है. ये सारी अफवाहें है. यह सब झूठ है. कहां है अक्षय कुमार, जल्दी आजा.'

इस पर अक्षय ने वीडियो शेयर कहकर कहा था कि मैंने तुम लोगों का वीडियो देखा. तुम बताओ... 7.30 बजे क्यों आए हो. 9 बजे की शिफ्ट है, 7.30 बजे आ गए हो. चलो पहुंच ही गए हो तो लाइटें उठा लो, वहां कैमरा सेट करो, देखो सारी ऑडियंस आई कि नहीं, ठीक है, काम करो। मैं बस पहुंच ही रहा हूं, 9 बजे की शिफ्ट के हिसाब से आ रहा हूं.

बता दें कि यह फिल्म 25 अक्टूबर को रिलीज के लिए तैयार है. फिल्म को फरहाद सामजी ने डायरेक्ट किया है. बॉक्स ऑफिस पर 'हाउसफुल 4' की टक्कर 'सांड की आंख' और 'मेड इन चाइना' से होने वाली है.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.