हैदराबाद : मशहूर रैपर हनी सिंह (Rapper Honey Singh) इन दिनों मुश्किलों में घिरे हुए हैं. उनकी पत्नी शालिनी तलवार (Shalini Talwar) ने सिंगर और उनके परिवार पर घरेलू हिंसा जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं. पत्नी के आरोपों पर अब रैपर हनी सिंह ने अपनी चुप्पी तोड़ एक बयान जारी किया है.
हनी सिंह का आरोपों पर बयान
हनी सिंह ने पत्नी के आरोपों पर अपना एक बयान सोशल मीडिया पर जारी करते हुए लिखा, 'मेरी पत्नी शालिनी सिंह ने जो मुझपर इल्जाम लगाए हैं, दरअसल वो सभी झूठें और बेबुनियाद हैं, मैं इन आरोपों से आहत हूं, मैंने कभी इस तरह बयान जारी नहीं किया है, मेरे लिरिक्स और मेरी स्वास्थ्य को लेकर कई तरह की बातें बनाई गई, लेकिन मैंने कभी भी इनपर अपनी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी, लेकिन अब बयान जारी करना मैंने जरूरी समझा, क्योंकि इसमें मेरे परिजनों को भी शामिल किया गया है, मेरी पत्नी के सभी आरोप बेबुनियाद हैं.'
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
जल्द सामने आएगा सच
हनी सिंह ने अपने बयान में आगे लिखा, 'मैं पिछले 15 साल से म्यूजिक इंडस्ट्री से जुड़ा हुआ हूं, ऐसे में कई कलाकार और म्यूजिशियन मेरे दोस्त हैं. मेरे सभी दोस्त जानते हैं कि मेरा रिश्ता पत्नी संग कैसा रहा है, शालिनी ने मुझपर जो इल्जाम लगाए हैं, मैं उन्हें बेबुनियाद करार देता हूं, अब ज्यादा कुछ नहीं कहूंगा, मामला कोर्ट में है और मुझे कानून पर पूरा भरोसा है, जल्द ही लोगों के सामने सच्चाई पेश होगी.'
क्या है मामला
हनी सिंह पर उनकी पत्नी शालिनी तलवार ने घरेलू हिंसा का आरोप लगाया है. इस मामले में तलवार ने दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में 120 पन्नों की याचिका दायर कर कई खुलासे किए. याचिका में शालिनी ने सास-ससूर (हनी सिंह के माता-पिता) और भाभी का भी नाम लिखवाया है. मामला फिलहाल कोर्ट में विचाराधीन है.
ये भी पढ़ें : चंकी पांडे ने बताई अक्षय कुमार के बेहतर एक्टर ना बन पाने की वजह