ETV Bharat / sitara

हनी सिंह और सिंहस्टा ने लॉकडाउन के दौरान दिल्ली में शूट किया नया गाना - हनी सिंह सॉन्ग शूटिंग दिल्ली

रैपर यो यो हनी सिंह जल्द ही नया गाना 'बिल्लो तू आग' लेकर आ रहे हैं. इस नए म्यूजिक वीडियो की शूटिंग दिल्ली में लॉकडाउन के दौरान की गई है. गाने में फैंस हनी सिंह को पंजाबी में रैप करते सुनेंगे.

Honey Singh song shot during lockdown in Delhi
Honey Singh song shot during lockdown in Delhi
author img

By

Published : Aug 18, 2020, 4:38 PM IST

नई दिल्ली: रैपर यो यो हनी सिंह और गायक सिंहस्टा ने अपने नए संगीत वीडियो की पूरी शूटिंग शहर में लॉकडाउन के दौरान की है.

गाना 'बिल्लो तू आग' में काफी समय बाद हनी सिंह ने पंजाबी रैपिंग की है.

इस बारे में हनी सिंह ने कहा, "फैंस भी काफी समय बाद मुझे पंजाबी में रैप करते सुनेंगे. हमने इस गाने को बहुत मुश्किल से शूट किया है, ताकि दर्शकों को बेहतर अनुभव प्राप्त हो सके."

कोविड लॉकडाउन के कारण और सामाजिक दूरी के मानदंडों को बनाए रखते हुए, वीडियो को एक सीमित क्रू टीम के साथ फिल्माया गया और सभी सुरक्षा उपायों को ध्यान में रखा गया.

मिहिर गुलाटी द्वारा निर्देशित, संगीत वीडियो में सिंहस्टा और हनी सिंह स्टाइलिश काले परिधान में नजर आ रहे हैं.

इनपुट-आईएएनएस

नई दिल्ली: रैपर यो यो हनी सिंह और गायक सिंहस्टा ने अपने नए संगीत वीडियो की पूरी शूटिंग शहर में लॉकडाउन के दौरान की है.

गाना 'बिल्लो तू आग' में काफी समय बाद हनी सिंह ने पंजाबी रैपिंग की है.

इस बारे में हनी सिंह ने कहा, "फैंस भी काफी समय बाद मुझे पंजाबी में रैप करते सुनेंगे. हमने इस गाने को बहुत मुश्किल से शूट किया है, ताकि दर्शकों को बेहतर अनुभव प्राप्त हो सके."

कोविड लॉकडाउन के कारण और सामाजिक दूरी के मानदंडों को बनाए रखते हुए, वीडियो को एक सीमित क्रू टीम के साथ फिल्माया गया और सभी सुरक्षा उपायों को ध्यान में रखा गया.

मिहिर गुलाटी द्वारा निर्देशित, संगीत वीडियो में सिंहस्टा और हनी सिंह स्टाइलिश काले परिधान में नजर आ रहे हैं.

इनपुट-आईएएनएस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.