नई दिल्ली: रैपर यो यो हनी सिंह और गायक सिंहस्टा ने अपने नए संगीत वीडियो की पूरी शूटिंग शहर में लॉकडाउन के दौरान की है.
गाना 'बिल्लो तू आग' में काफी समय बाद हनी सिंह ने पंजाबी रैपिंग की है.
इस बारे में हनी सिंह ने कहा, "फैंस भी काफी समय बाद मुझे पंजाबी में रैप करते सुनेंगे. हमने इस गाने को बहुत मुश्किल से शूट किया है, ताकि दर्शकों को बेहतर अनुभव प्राप्त हो सके."
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
कोविड लॉकडाउन के कारण और सामाजिक दूरी के मानदंडों को बनाए रखते हुए, वीडियो को एक सीमित क्रू टीम के साथ फिल्माया गया और सभी सुरक्षा उपायों को ध्यान में रखा गया.
मिहिर गुलाटी द्वारा निर्देशित, संगीत वीडियो में सिंहस्टा और हनी सिंह स्टाइलिश काले परिधान में नजर आ रहे हैं.
इनपुट-आईएएनएस