मुंबई : बॉलीवुड स्टार इमरान हाशमी के फैन्स उन्हें अब फिल्मों के बाद वेब सीरीज में देख पाएंगे. इमरान की पहली वेब सीरीज ब्रेड ऑफ ब्लड अगले महीने से 27 सितंबर से नेटफ्लिक्स पर दिखाई जाएगी. इसका एक वीडियो भी सामने आया है. इस वीडियो में इमरान लाल धुंए के पीछे से नजर आते हैं.
इस सीरीज का डायरेक्शन लिंबू दासगुप्ता कर रहे हैं. वही इसका निर्देशन गौरव वर्मा कर रहे है. शाहरुख खान का प्रोडक्शन हाऊस रेड चिल्ली के द्वारा इस फिल्म का निर्दशन किया जा रहा है.
वेब सीरीज ब्रेड ऑफ ब्लड साल 2015 में आए भारतीय उपन्यास पर आधारित है. इस उपन्यास के लेखक बिलाल सिद्दीकी हैं. उन्होंने ये उपन्यास 20 साल की उम्र में अपने कॉलेज दिनों के दौरान लिखा था. इसको पेंगुइन ने प्रकाशित किया था. साल 2017 में इस उपन्यास पर वेब सीरीज बनाने का फैसला किया गया. इस दौरान घोषणा कि गई कि नेटफ्लिक्स पर इसके 8 एपिसोड बनाए जाएंगे. इमरान हाशमी के अलावा इस सीरीज में आपको विनित कुमार सिंह, शांशक अरोड़ा जैसे स्टार्स नजर आएंगे.
पढ़ें- 'चेहरे' से इमरान हाशमी ने शेयर किया अपना लुक
इमरान हाशमी इससे पहले किसी भी वेब सीरीज में नजर नहीं आए हैं. ऐसे में किसी भी वेब सीरीज में पहली बार नजर आएंगे. अब देखना होगा कि फिल्मों के बाद इमरान को वेब सीरीज में कितना पसंद किया जाता है.
इमरान हाशमी आखिरी बार फिल्म चीट इंडिया में नजर आए थे. इस फिल्म ने ज्यादा कमाई तो नहीं की, लेकिन ये फिल्म दर्शकों काफी पसंद आई थी. इनकी अगली फिल्म एक्टर अमिताभ बच्चन के साथ हैं. फिलहाल इमरान की वेब सीरीज के लिए दर्शक ज्यादा उत्सुक हैं क्योंकि पहली बार वह किसी वेब सीरीज में नजर आएंगे.
-
Emraan Hashmi in #BardOfBlood... Directed by Ribhu Dasgupta... Produced by Gaurav Verma for Red Chillies... Streams from 27 Sept on Netflix. pic.twitter.com/bZo2mEumbb
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 6, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Emraan Hashmi in #BardOfBlood... Directed by Ribhu Dasgupta... Produced by Gaurav Verma for Red Chillies... Streams from 27 Sept on Netflix. pic.twitter.com/bZo2mEumbb
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 6, 2019Emraan Hashmi in #BardOfBlood... Directed by Ribhu Dasgupta... Produced by Gaurav Verma for Red Chillies... Streams from 27 Sept on Netflix. pic.twitter.com/bZo2mEumbb
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 6, 2019
इमरान हाशमी सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं आए दिन वह अपनी सेक्सी फोटो वीडियो भी इंस्टाग्राम पर शेयर करते रहते हैं. सोशल मीडिया पर काफी संख्या में उनके फोलोवर्स हैं.