ETV Bharat / sitara

ताहिरा ने आयुष्मान के लिए लिखा ये प्यारा-सा मैसेज - ताहिरा कश्यप

ताहिरा कश्यप ने आयुष्मान को बर्थडे विश करते हुए अपनी रोमांटिक तस्वीर पोस्ट की, जिसके कैप्शन उन्होंने लिखा- 'प्यारे आयुष्मान को हैपी बर्थडे'. ताहिरा ने इंस्टा स्टोरी पर भी कई वीडियो पोस्ट किये, जिसमें कई सितारे आयुष्मान का बर्थडे सेलिब्रेट करते नजर आ रहे हैं.

here's how tahira made husband ayushmann's birthday special
author img

By

Published : Sep 14, 2019, 11:21 AM IST

Updated : Sep 30, 2019, 1:44 PM IST

मुंबई : आयुष्मान खुराना बॉलीवुड के वैसे स्टार के तौर पर जाने जाते हैं, जो गाने से लेकर ऐक्टिंग, मॉडलिंग सबमें महारथी हैं. आज वह अपना 35वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं और पत्नी ताहिरा कश्यप ने उन्हें बेहद ही प्यार भरा संदेश देते हुए बर्थडे विश किया है. वहीं ताहिरा ने अपने इंस्टाग्राम पर कई वीडियो भी पोस्ट किये, जिसमें कई सितारे आयुष्मान का बर्थडे सेलिब्रेट करते नजर आ रहे हैं.

ताहिरा ने आयुष्मान को विश करने के लिए इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर भी पोस्ट की है, जिसमें वह अपने पति को किस करती नजर आ रही हैं. हालांकि, इस पोस्ट में दो और तस्वीरें हैं, जिसमें इन दोनों के अलावा कई और लोग नजर आ रहे हैं.

ताहिरा ने विश करते हुए लिखा है, 'प्यारे आयुष्मान को हैपी बर्थडे, बदला अंदाज़ और उस ओर आपको आगे बढ़ते देखकर अच्छा लगता है. आपके साथ लाइफ बेहद खूबसूरत है. इस दिन को खास बनाने के लिए आप सभी प्यारे लोगों को शुक्रिया.' अपने इस पोस्ट के साथ उन्होंने काफी लोगों को टैग किया है.

here's how tahira made husband ayushmann's birthday special
here's how tahira made husband ayushmann's birthday special

आपको बता दें कि आयुष्मान और ताहिरा तब से डेट कर रहे हैं, जब वे 18 साल के थे. ताहिरा का कहना है कि आयुष्मान में एक चीज तब और अब में बिलकुल नहीं बदली, वह है काम के प्रति समर्पण. एक बार अपने इंटरव्यू में ताहिरा ने खुद बताया कि आयुष्मान को ऑनस्क्रीन किस करते हुए देखना उन्हें अच्छा नहीं लगता था.

here's how tahira made husband ayushmann's birthday special
here's how tahira made husband ayushmann's birthday special
here's how tahira made husband ayushmann's birthday special
here's how tahira made husband ayushmann's birthday special

उन्होंने कहा, 'जब उसने विकी डोनर शुरू की थी, मैं उनके काम की बिल्कुल तारीफ नहीं करती थी. मुझसे देखा नहीं जाता था, जब उसे स्क्रीन पर अपनी को-ऐक्ट्रेसेज को किस करना होता था. मैं कहती थी कि ये क्या बकवास है. जबकि, अंधाधुन के एडिटिंग के दौरान मैं फीडबैक दे रही थी कि आपका मेकआउट सीन अच्छा है, लेकिन उसमें कुछ और स्वीट होना चाहिए।' इसे वह एक ट्रांसफॉर्मेशन मानती हैं.

मुंबई : आयुष्मान खुराना बॉलीवुड के वैसे स्टार के तौर पर जाने जाते हैं, जो गाने से लेकर ऐक्टिंग, मॉडलिंग सबमें महारथी हैं. आज वह अपना 35वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं और पत्नी ताहिरा कश्यप ने उन्हें बेहद ही प्यार भरा संदेश देते हुए बर्थडे विश किया है. वहीं ताहिरा ने अपने इंस्टाग्राम पर कई वीडियो भी पोस्ट किये, जिसमें कई सितारे आयुष्मान का बर्थडे सेलिब्रेट करते नजर आ रहे हैं.

ताहिरा ने आयुष्मान को विश करने के लिए इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर भी पोस्ट की है, जिसमें वह अपने पति को किस करती नजर आ रही हैं. हालांकि, इस पोस्ट में दो और तस्वीरें हैं, जिसमें इन दोनों के अलावा कई और लोग नजर आ रहे हैं.

ताहिरा ने विश करते हुए लिखा है, 'प्यारे आयुष्मान को हैपी बर्थडे, बदला अंदाज़ और उस ओर आपको आगे बढ़ते देखकर अच्छा लगता है. आपके साथ लाइफ बेहद खूबसूरत है. इस दिन को खास बनाने के लिए आप सभी प्यारे लोगों को शुक्रिया.' अपने इस पोस्ट के साथ उन्होंने काफी लोगों को टैग किया है.

here's how tahira made husband ayushmann's birthday special
here's how tahira made husband ayushmann's birthday special

आपको बता दें कि आयुष्मान और ताहिरा तब से डेट कर रहे हैं, जब वे 18 साल के थे. ताहिरा का कहना है कि आयुष्मान में एक चीज तब और अब में बिलकुल नहीं बदली, वह है काम के प्रति समर्पण. एक बार अपने इंटरव्यू में ताहिरा ने खुद बताया कि आयुष्मान को ऑनस्क्रीन किस करते हुए देखना उन्हें अच्छा नहीं लगता था.

here's how tahira made husband ayushmann's birthday special
here's how tahira made husband ayushmann's birthday special
here's how tahira made husband ayushmann's birthday special
here's how tahira made husband ayushmann's birthday special

उन्होंने कहा, 'जब उसने विकी डोनर शुरू की थी, मैं उनके काम की बिल्कुल तारीफ नहीं करती थी. मुझसे देखा नहीं जाता था, जब उसे स्क्रीन पर अपनी को-ऐक्ट्रेसेज को किस करना होता था. मैं कहती थी कि ये क्या बकवास है. जबकि, अंधाधुन के एडिटिंग के दौरान मैं फीडबैक दे रही थी कि आपका मेकआउट सीन अच्छा है, लेकिन उसमें कुछ और स्वीट होना चाहिए।' इसे वह एक ट्रांसफॉर्मेशन मानती हैं.

Intro:Body:

मुंबई : आयुष्मान खुराना बॉलीवुड के वैसे स्टार के तौर पर जाने जाते हैं, जो गाने से लेकर ऐक्टिंग, मॉडलिंग सबमें महारथी हैं. आज वह अपना 35वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं और पत्नी ताहिरा कश्यप ने उन्हें बेहद ही प्यार भरा संदेश देते हुए बर्थडे विश किया है. वहीं ताहिरा ने अपने इंस्टाग्राम पर कई वीडियो भी पोस्ट किये, जिसमें कई सितारे आयुष्मान का बर्थडे सेलिब्रेट करते नजर आ रहे हैं. 



ताहिरा ने आयुष्मान को विश करने के लिए इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर भी पोस्ट की है, जिसमें वह अपने पति को किस करती नजर आ रही हैं. हालांकि, इस पोस्ट में दो और तस्वीरें हैं, जिसमें इन दोनों के अलावा कई और लोग नजर आ रहे हैं.



ताहिरा ने विश करते हुए लिखा है, 'प्यारे आयुष्मान को हैपी बर्थडे, बदला अंदाज़ और उस ओर आपको आगे बढ़ते देखकर अच्छा लगता है. आपके साथ लाइफ बेहद खूबसूरत है. इस दिन को खास बनाने के लिए आप सभी प्यारे लोगों को शुक्रिया.' अपने इस पोस्ट के साथ उन्होंने काफी लोगों को टैग किया है.



आपको बता दें कि आयुष्मान और ताहिरा तब से डेट कर रहे हैं, जब वे 18 साल के थे. ताहिरा का कहना है कि आयुष्मान में एक चीज तब और अब में बिलकुल नहीं बदली, वह है काम के प्रति समर्पण. एक बार अपने इंटरव्यू में ताहिरा ने खुद बताया कि आयुष्मान को ऑनस्क्रीन किस करते हुए देखना उन्हें अच्छा नहीं लगता था.



उन्होंने कहा, 'जब उसने विकी डोनर शुरू की थी, मैं उनके काम की बिल्कुल तारीफ नहीं करती थी. मुझसे देखा नहीं जाता था, जब उसे स्क्रीन पर अपनी को-ऐक्ट्रेसेज को किस करना होता था. मैं कहती थी कि ये क्या बकवास है. जबकि, अंधाधुन के एडिटिंग के दौरान मैं फीडबैक दे रही थी कि आपका मेकआउट सीन अच्छा है, लेकिन उसमें कुछ और स्वीट होना चाहिए।' इसे वह एक ट्रांसफॉर्मेशन मानती हैं.


Conclusion:
Last Updated : Sep 30, 2019, 1:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.