मुंबई : दिग्गज बॉलीवुड अभिनेत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सांसद हेमा मालिनी ने गुरुवार को कहा कि विदेशी हस्तियां बेबाकी से भारत की आंतरिक नीतियों और घटनाओं के बारे में बयान दे रहे हैं, जबकि वह भारत के बारे में कुछ नहीं जानते.
हेमा मालिनी ने गुरुवार को ट्वीट किया, 'मैं उन विदेशी हस्तियों से रूबरू हो चुकी हूं, जिनके लिए हमारा गौरवशाली देश भारत सिर्फ एक नाम है, जो उन्होंने सुना है. वे लोग बेबाकी से हमारे आंतरिक मसलों और नीतियों के बारे में कमेंट कर रहे हैं. मैं हैरान हूं कि वे इससे क्या हासिल करना चाह रहे हैं और इससे भी ज्यादा कि वे किसे खुश करने की कोशिश कर रहे हैं?'
-
‘Im intrigued by foreign celebrities to whom our glorious country, India, is just a name they have heard, boldly making statements about our internal happenings and policies! Wonder what they are trying to achieve, and more imptly, who are they trying to please?’🤔
— Hema Malini (@dreamgirlhema) February 4, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">‘Im intrigued by foreign celebrities to whom our glorious country, India, is just a name they have heard, boldly making statements about our internal happenings and policies! Wonder what they are trying to achieve, and more imptly, who are they trying to please?’🤔
— Hema Malini (@dreamgirlhema) February 4, 2021‘Im intrigued by foreign celebrities to whom our glorious country, India, is just a name they have heard, boldly making statements about our internal happenings and policies! Wonder what they are trying to achieve, and more imptly, who are they trying to please?’🤔
— Hema Malini (@dreamgirlhema) February 4, 2021
गौरतलब है कि किसान आंदोलन के समर्थन में अंतर्राष्ट्रीय पॉप स्टार रिहाना, जलवायु कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग, अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस की भतीजी मीना हैरिस और पॉर्न स्टार मिया खलीफा ने ट्वीट किया था. हालांकि विदेश मंत्रालय ने विदेशी हस्तियों के ट्वीट को प्रोपेगेंडा करार दिया है. साथ ही कई नेता और सेलिब्रिटी भी इस मुद्दे पर भारत सरकार को समर्थन देते नजर आए हैं. अब इसमें हेमा मालिनी का नाम भी जुड़ गया है
अमेरिकी पॉप गायिका रिहाना के मंगलवार रात को भारत के किसानों के विरोध पर एक समाचार लिंक पोस्ट करने और ट्वीट करने के बाद बुधवार को ट्विटर पर बहस छिड़ गई. रिहाना ने किसानों का समर्थन करते हुए कहा, 'हम इस बारे में बात क्यों नहीं कर रहे हैं.'
इस ट्वीट के बाद भारतीय हस्तियों और इंटरनेट पर समय बिताने वाले लोगों के बीच व्यापक तौर पर नाराजगी भी देखी गई है. भारतीय हस्तियों ने रिहाना और अन्य को भारत के आंतरिक मामलों में अपना ज्ञान नहीं देने के लिए नसीहत दी है.
पर्यावरण के मुद्दों पर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आवाज उठाने वाली पर्यावरण कार्यकर्ता थनबर्ग ने ट्वीट किया था, 'हम भारत में किसान आंदोलन के साथ एकजुटता से खड़े हैं.'
इसके साथ ही मीना हैरिस और मिया खलीफा ने भी ट्वीट करते हुए किसान आंदोलन के प्रति अपनी एकजुटता जाहिर की थी.
मीना हैरिस ने लिखा है, 'यह कोई संयोग नहीं है कि एक महीने से भी कम समय पहले दुनिया के सबसे पुराने लोकतंत्र पर हमला हुआ था और अब हम सबसे बड़ी आबादी वाले लोकतंत्र पर हमला होते देख रहे हैं.यह एक-दूसरे से जुड़ा हुआ है. हम सभी को भारत में इंटरनेट शटडाउन और किसान प्रदर्शनकारियों पर सुरक्षाबलों की हिंसा को लेकर नाराजगी जतानी चाहिए.'
बता दें कि अभिनेत्री कंगना रनौत सहित कई हस्तियों और अन्य लोगों ने इन अंतर्राष्ट्रीय हस्तियों को भारत के आंतरिक मामले में हस्तक्षेप करने को लेकर ट्रोल किया है. बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार, अजय देवगन, सुनील शेट्टी, सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे सेलिब्रिटीज भी इसके खिलाफ ट्वीट कर चुके हैं.
पढ़ें : किसान आंदोलन के समर्थन में आई रिहाना को कंगना ने बताया बेवकूफ
इस बीच विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी किया, जिसमें कहा गया है, 'ऐसे मामलों पर टिप्पणी करने से पहले, हम आग्रह करेंगे कि तथ्यों का पता लगाया जाए और मुद्दों की उचित समझ पैदा की जाए. विख्यात हस्तियों द्वारा सनसनीखेज सोशल मीडिया हैशटैग और टिप्पणियों के प्रलोभन का शिकार होना, न तो सटीक है और न ही जिम्मेदार है.'
(इनपुट - आईएएनएस)