नई दिल्लीः जॉन की अपकमिंग फिल्म बाटला हाउस की रिलीज के लिए कुछ दिन पहले दायर की गई याचिका की सुनवाई अब 13 अगस्त तक के लिए टल गई है.
सिंगल बेंच के जज जस्टिस विभु बाखरा ने याचिकाकर्ता से एक एडिशनल एफिडेविट देने को कहा जिसमें फिल्म और आरोपियों के बीच संबंध दर्शाने वाले सीन्स की पुष्टि हो.
पढे़ें- जॉन ने BTS वीडियो के जरिए बताया कैसे हुई 'बाटला हाउस' की शूटिंग
कोर्ट ने कहा, अगर फिल्म ट्रायल को प्रभावित कर सकती है तब रिलीज को रूकना होगा...
याचिकाकर्ताओं के वकील हैं रामकृष्णन जबकि प्रोडयूसर्स की तरफ से यह केस लड़ रहे हैं एड्वोकेट नीरज किशन कौल. कोर्ट आरोपी अरीज खान और शहजाद अहमद की याचिका पर सुनवाई कर रही थी.
निखिल आडवानी द्वारा डायरेक्टेड फिल्म बाटला हाउस 2008 में दिल्ली के बाटला हाउस इलाके में हुए फेमस पुलिस एनकाउंटर पर आधारित है.