ETV Bharat / sitara

'बाटला हाउस रिलीज पर रोक' की सुनवाई टली! - john abraham

जॉन की अपकमिंग फिल्म बाटला हाउस की रिलीज की रोक के लिए हाल ही में केस में आयुक्त द्वारा अपील दायर की गई थी. इस याचिका की पहली सुनवाई करते हुए दिल्ली हाईकोर्ट ने सुनवाई टाल दी है लेकिन सवाल अब भी बना हुआ है कि क्या बाटला हाउस रिलीज हो पाएगी?

bh
author img

By

Published : Aug 8, 2019, 6:18 PM IST

Updated : Aug 8, 2019, 6:27 PM IST

नई दिल्लीः जॉन की अपकमिंग फिल्म बाटला हाउस की रिलीज के लिए कुछ दिन पहले दायर की गई याचिका की सुनवाई अब 13 अगस्त तक के लिए टल गई है.


सिंगल बेंच के जज जस्टिस विभु बाखरा ने याचिकाकर्ता से एक एडिशनल एफिडेविट देने को कहा जिसमें फिल्म और आरोपियों के बीच संबंध दर्शाने वाले सीन्स की पुष्टि हो.

पढे़ें- जॉन ने BTS वीडियो के जरिए बताया कैसे हुई 'बाटला हाउस' की शूटिंग



कोर्ट ने कहा, अगर फिल्म ट्रायल को प्रभावित कर सकती है तब रिलीज को रूकना होगा...

याचिकाकर्ताओं के वकील हैं रामकृष्णन जबकि प्रोडयूसर्स की तरफ से यह केस लड़ रहे हैं एड्वोकेट नीरज किशन कौल. कोर्ट आरोपी अरीज खान और शहजाद अहमद की याचिका पर सुनवाई कर रही थी.

निखिल आडवानी द्वारा डायरेक्टेड फिल्म बाटला हाउस 2008 में दिल्ली के बाटला हाउस इलाके में हुए फेमस पुलिस एनकाउंटर पर आधारित है.

नई दिल्लीः जॉन की अपकमिंग फिल्म बाटला हाउस की रिलीज के लिए कुछ दिन पहले दायर की गई याचिका की सुनवाई अब 13 अगस्त तक के लिए टल गई है.


सिंगल बेंच के जज जस्टिस विभु बाखरा ने याचिकाकर्ता से एक एडिशनल एफिडेविट देने को कहा जिसमें फिल्म और आरोपियों के बीच संबंध दर्शाने वाले सीन्स की पुष्टि हो.

पढे़ें- जॉन ने BTS वीडियो के जरिए बताया कैसे हुई 'बाटला हाउस' की शूटिंग



कोर्ट ने कहा, अगर फिल्म ट्रायल को प्रभावित कर सकती है तब रिलीज को रूकना होगा...

याचिकाकर्ताओं के वकील हैं रामकृष्णन जबकि प्रोडयूसर्स की तरफ से यह केस लड़ रहे हैं एड्वोकेट नीरज किशन कौल. कोर्ट आरोपी अरीज खान और शहजाद अहमद की याचिका पर सुनवाई कर रही थी.

निखिल आडवानी द्वारा डायरेक्टेड फिल्म बाटला हाउस 2008 में दिल्ली के बाटला हाउस इलाके में हुए फेमस पुलिस एनकाउंटर पर आधारित है.

Intro:Body:

बाटला हाउस रिलीज की सुनवाई टली!

नई दिल्लीः  जॉन की अपकमिंग फिल्म बाटला हाउस की रिलीज के लिए कुछ दिन पहले दायर की गई याचिका की सुनवाई अब 13 अगस्त तक के लिए टल गई है.

सिंगल बेंच के जज जस्टिस विभु बाखरा ने याचिकाकर्ता से एक एडिशनल एफिडेविट देने को कहा जिसमें फिल्म और आरोपियों के बीच संबंध दर्शाने वाले सीन्स की पुष्टि हो.

कोर्ट ने कहा, अगर फिल्म ट्रायल को प्रभावित कर सकती है तब रिलीज को रूकना होगा...

याचिकाकर्ताओं के वकील हैं रामकृष्णन जबकि प्रोडयूसर्स की तरफ से यह केस लड़ रहे हैं एड्वोकेट नीरज किशन कौल. कोर्ट आरोपी अरीज खान और शहजाद अहमद की याचिका पर सुनवाई कर रही थी.

निखिल आडवानी द्वारा डायरेक्टेड  फिल्म बाटला हाउस 2008 में दिल्ली के बाटला हाउस इलाके में हुए  फेमस पुलिस एनकाउंटर पर आधारित है.


Conclusion:
Last Updated : Aug 8, 2019, 6:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.