ETV Bharat / sitara

बर्थडे स्पेशल : आशा भोसले के कुछ गाने जो आज भी हैं सदाबहार - आशा भोसले के सदाबहार गाने

हिंदी सिनेमा की मशहूर गायिका आशा भोसले का जन्मदिन 8 सितंबर को होता है. फिल्म इंडस्ट्री में आशा ताई के नाम से मशहूर आशा भोसले ने अब तक 12 हजार से ज्यादा गाने गाए हैं. उनके गानों को न केवल पसंद किया गया बल्कि कुछ गाने आज भी सदाबहार गीतों में शामिल हैं. बचपन से ही गायकी का शौक रखने वाली आशा ताई को उनके कई गानों के लिए पुरस्कार से भी नवाजा जा चुका है. आज उनके जन्मदिन पर आइए आपको उनके कुछ सुपरहिट गानों की एक झलक से रूबरू करवाते हैं.

HBD Asha Bhosle: The Queen of Indipop
बर्थडे स्पेशल : आशा भोसले के कुछ गाने जो आज भी हैं सदाबहार
author img

By

Published : Sep 8, 2020, 6:01 AM IST

मुंबई : मशहूर प्लेबैक सिंगर आशा भोसले की आवाज बॉलीवुड की उन आवाजों में से एक है जो हमेशा सदाबहार रही है. उनके गानों ने हर किसी पर अपना जादू चलाया है.

आशा ताई के जन्मदिन के खास मौके पर आपको बताते हैं उनके कुछ सुपरहिट गाने जिन्होंने बॉलीवुड में धूम मचा दी.

चुरा लिया है तुमने जो दिल को - फिल्म यादों की बारात (1973)

यह बॉलीवुड के रोमांटिक नंबर्स में से वह गाना है जो लोगों के दिलों को छू जाता है. आर डी बर्मन का संगीत और आशा भोसले की आवाज से सजा यह क्लासिकल नगमा दिल की धड़कनों में प्यार का एहसास कराने वाला है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

पिया तू अब तो आजा - फिल्म कारवां (1971)

आशा भोसले का गाना और हेलन का डांस दोनों ने मिलकर 'पिया तू अब तो आजा' गाने को बेहतरीन बना दिया था. यह गाना अब तक का सबसे हॉट गाना माना जाता है. इस गाने के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ प्लेबैक सिंगर के पुरस्कार के नवाजा गया था.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

दम मारो दम - फिल्म हरे राम हरे कृष्णा (1971)

आरडी बर्मन और आशा भोसले की जोड़ी गाने के मामले में सबसे सुपरहिट रही है. 'दम मारो दम' बॉलीवुड में उस समय का सबसे हिट पार्टी सॉन्ग था. इस गाने को आज भी लोग गुनगुनाते नजर आते हैं.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

मेरा नाम है शबनम - कटी पतंग (1970)

इसे भारत का पहला रैप सॉग कहा जाता है, जो कि बातचीत के लहजे में गाया गया है. ये म्यूजिक इंडस्ट्री की दुनिया में एक अनोखा प्रयोग था जो कि एक बड़ा हिट साबित हुआ.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

हंगामा हो गया - फिल्म अनहोनी 1973

आशा भोसले ने फिल्म 'अनहोनी' में 'हंगामा हो गया' गाना गाया था. उनके इस गाने पर बिंदू ने जमकर डांस किया था. इस गाने में एक अलग सी एनर्जी नजर आती है. जिसे सुनते ही इंसान झूमने पर मजबूर हो जाता है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

आइए मेहरबां - फिल्म हावड़ा ब्रिज (1958)

मधुबाला और अशोक कुमार अभिनीत हावड़ा ब्रिज फिल्म में आशा भोसले ने 'आइए मेहरबां' गाना गाया था. इस गाना आज भी लोगो की जुबां पर रहता है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

खतूबा - अलीबाबा और चालीस चोर

अरबी टच से सजा ये गाना वैसे भी लोगों को अपनी ओर खींचने वाला है, वहीं दूसरी ओर आशा भोसले की आवाज ने इसे और खास बना दिया है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

दुनिया में लोगों को - अपना देश (1972)

राजेश खन्ना और मुमताज के ऊपर फिल्माया गया यह गाना आशा ताई को उस वक्त के अन्य गायकों की दुनिया से अलग साबित करते हैं.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

जरा सा झूम लूं मैं - दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे (1995)

पुराने दिनों में मधुबाला से लेकर नए जमाने की हीरोइन काजोल तक सबके लिए आशा भोसले ने गाने गाए हैं. जिसके लिए उनकी आवाज की ही तारीफ करनी होगी. शाहरूख खान और काजोल के ऊपर फिल्माया गया ये जोशीला गाना मशहूर सिंगर आशा भोसले की आवाज से सजी है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

रंगीला रे - रंगीला (1995)

62 साल की आशा ने 20 साल की उर्मिला मातोंडकर के लिए 1995 में 'रंगीला' फिल्म में ये गाना गाया था, जिसे स्पेशल जूरी अवॉर्ड से नवाजा गया था. ये धमाकेदार गाना आपको एक अलग दुनिया में ले जाता है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

मुंबई : मशहूर प्लेबैक सिंगर आशा भोसले की आवाज बॉलीवुड की उन आवाजों में से एक है जो हमेशा सदाबहार रही है. उनके गानों ने हर किसी पर अपना जादू चलाया है.

आशा ताई के जन्मदिन के खास मौके पर आपको बताते हैं उनके कुछ सुपरहिट गाने जिन्होंने बॉलीवुड में धूम मचा दी.

चुरा लिया है तुमने जो दिल को - फिल्म यादों की बारात (1973)

यह बॉलीवुड के रोमांटिक नंबर्स में से वह गाना है जो लोगों के दिलों को छू जाता है. आर डी बर्मन का संगीत और आशा भोसले की आवाज से सजा यह क्लासिकल नगमा दिल की धड़कनों में प्यार का एहसास कराने वाला है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

पिया तू अब तो आजा - फिल्म कारवां (1971)

आशा भोसले का गाना और हेलन का डांस दोनों ने मिलकर 'पिया तू अब तो आजा' गाने को बेहतरीन बना दिया था. यह गाना अब तक का सबसे हॉट गाना माना जाता है. इस गाने के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ प्लेबैक सिंगर के पुरस्कार के नवाजा गया था.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

दम मारो दम - फिल्म हरे राम हरे कृष्णा (1971)

आरडी बर्मन और आशा भोसले की जोड़ी गाने के मामले में सबसे सुपरहिट रही है. 'दम मारो दम' बॉलीवुड में उस समय का सबसे हिट पार्टी सॉन्ग था. इस गाने को आज भी लोग गुनगुनाते नजर आते हैं.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

मेरा नाम है शबनम - कटी पतंग (1970)

इसे भारत का पहला रैप सॉग कहा जाता है, जो कि बातचीत के लहजे में गाया गया है. ये म्यूजिक इंडस्ट्री की दुनिया में एक अनोखा प्रयोग था जो कि एक बड़ा हिट साबित हुआ.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

हंगामा हो गया - फिल्म अनहोनी 1973

आशा भोसले ने फिल्म 'अनहोनी' में 'हंगामा हो गया' गाना गाया था. उनके इस गाने पर बिंदू ने जमकर डांस किया था. इस गाने में एक अलग सी एनर्जी नजर आती है. जिसे सुनते ही इंसान झूमने पर मजबूर हो जाता है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

आइए मेहरबां - फिल्म हावड़ा ब्रिज (1958)

मधुबाला और अशोक कुमार अभिनीत हावड़ा ब्रिज फिल्म में आशा भोसले ने 'आइए मेहरबां' गाना गाया था. इस गाना आज भी लोगो की जुबां पर रहता है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

खतूबा - अलीबाबा और चालीस चोर

अरबी टच से सजा ये गाना वैसे भी लोगों को अपनी ओर खींचने वाला है, वहीं दूसरी ओर आशा भोसले की आवाज ने इसे और खास बना दिया है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

दुनिया में लोगों को - अपना देश (1972)

राजेश खन्ना और मुमताज के ऊपर फिल्माया गया यह गाना आशा ताई को उस वक्त के अन्य गायकों की दुनिया से अलग साबित करते हैं.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

जरा सा झूम लूं मैं - दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे (1995)

पुराने दिनों में मधुबाला से लेकर नए जमाने की हीरोइन काजोल तक सबके लिए आशा भोसले ने गाने गाए हैं. जिसके लिए उनकी आवाज की ही तारीफ करनी होगी. शाहरूख खान और काजोल के ऊपर फिल्माया गया ये जोशीला गाना मशहूर सिंगर आशा भोसले की आवाज से सजी है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

रंगीला रे - रंगीला (1995)

62 साल की आशा ने 20 साल की उर्मिला मातोंडकर के लिए 1995 में 'रंगीला' फिल्म में ये गाना गाया था, जिसे स्पेशल जूरी अवॉर्ड से नवाजा गया था. ये धमाकेदार गाना आपको एक अलग दुनिया में ले जाता है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.