ETV Bharat / sitara

कोरोना टेस्ट करवाने तक पायल घोष ने किया खुद को आइसोलेट

अभिनेत्री पायल घोष ने रामदास अठावले के साथ सोमवार को मुंबई के एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया था. मंगलवार को अठावले ने बताया कि वह कोरोना वायरस जांच रिपोर्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसके बाद पायल ने ट्वीट कर बताया कि कोरोना टेस्ट करवाने तक उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है.

Have isolated myself till I get my COVID tests done says Payal Ghosh
कोरोना टेस्ट करवाने तक पायल घोष ने किया खुद को आइसोलेट
author img

By

Published : Oct 28, 2020, 10:29 AM IST

मुंबई : अभिनेत्री पायल घोष ने खुद को तब तक आइसोलेट कर लिया है, जब तक उनका कोविड-19 टेस्ट नहीं हो जाता.

रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया ए (आरपीआई) के अध्यक्ष रामदास अठावले के साथ अभिनेत्री ने सोमवार को मुंबई के एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया था.

मंगलवार को अठावले ने बताया कि वह कोरोना वायरस जांच रिपोर्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं.

अठावले ने कहा, "मेरा कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है. एहतियात के तौर पर अस्पताल में भर्ती होकर डॉक्टरों की सलाह का पालन करूंगा. जो कोई भी मेरे संपर्क में आया है, वह अपना कोरोना टेस्ट जरूर करा लें."

मंत्री के ट्वीट का जवाब देते हुए अभिनेत्री पायल घोष ने लिखा, "गेट वेल सून सर. आपके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं."

पायल ने इसके अलावा एक अलग से ट्वीट किया.

जिसमें उन्होंने लिखा, "आपके संदेशों के लिए सभी का धन्यवाद. मैं आप सभी को बताना चाहती हूं कि मैने खुद को तब तक आइसोलट कर लिया है, जब तक मेरा कोविड टेस्ट नहीं हो जाता."

  • Thank you everyone for your messages!

    Yes I would like to tell this that I have too isolated myself, till I get my Covid tests done.

    — Payal Ghosh (@iampayalghosh) October 27, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मालूम हो कि पायल घोष ने फिल्ममेकर अनुराग कश्यप पर यौन शोषण का आरोप लगाया था. जिसके बाद पायल घोष ने कुछ दिनों पहले ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मदद की गुहार भी लगाई थी. पायल ने पीएमओ, पीएम मोदी और राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा को टैग करते हुए ट्वीट किया था. उन्होंने लिखा था, ''ये माफिया गैंग मुझे मार डालेंगे सर और मेरी मौत को आत्महत्या या कुछ और बता डालेंगे.''

पढ़ें : पायल घोष: अमिताभ बच्चन को नहीं करना चाहिए अनुराग कश्यप के साथ काम

मुंबई : अभिनेत्री पायल घोष ने खुद को तब तक आइसोलेट कर लिया है, जब तक उनका कोविड-19 टेस्ट नहीं हो जाता.

रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया ए (आरपीआई) के अध्यक्ष रामदास अठावले के साथ अभिनेत्री ने सोमवार को मुंबई के एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया था.

मंगलवार को अठावले ने बताया कि वह कोरोना वायरस जांच रिपोर्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं.

अठावले ने कहा, "मेरा कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है. एहतियात के तौर पर अस्पताल में भर्ती होकर डॉक्टरों की सलाह का पालन करूंगा. जो कोई भी मेरे संपर्क में आया है, वह अपना कोरोना टेस्ट जरूर करा लें."

मंत्री के ट्वीट का जवाब देते हुए अभिनेत्री पायल घोष ने लिखा, "गेट वेल सून सर. आपके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं."

पायल ने इसके अलावा एक अलग से ट्वीट किया.

जिसमें उन्होंने लिखा, "आपके संदेशों के लिए सभी का धन्यवाद. मैं आप सभी को बताना चाहती हूं कि मैने खुद को तब तक आइसोलट कर लिया है, जब तक मेरा कोविड टेस्ट नहीं हो जाता."

  • Thank you everyone for your messages!

    Yes I would like to tell this that I have too isolated myself, till I get my Covid tests done.

    — Payal Ghosh (@iampayalghosh) October 27, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मालूम हो कि पायल घोष ने फिल्ममेकर अनुराग कश्यप पर यौन शोषण का आरोप लगाया था. जिसके बाद पायल घोष ने कुछ दिनों पहले ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मदद की गुहार भी लगाई थी. पायल ने पीएमओ, पीएम मोदी और राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा को टैग करते हुए ट्वीट किया था. उन्होंने लिखा था, ''ये माफिया गैंग मुझे मार डालेंगे सर और मेरी मौत को आत्महत्या या कुछ और बता डालेंगे.''

पढ़ें : पायल घोष: अमिताभ बच्चन को नहीं करना चाहिए अनुराग कश्यप के साथ काम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.