ETV Bharat / sitara

हरिहरण के बैंड सुर-वायरलिस्ट्स ने म्यूजिकल अंदाज में किया कोरोना अफवाहों से सावधान - हरिहरण चप्पा चप्पा अफवाह चले

सिंगर हरिहरण, रूपकुमार राठौर और सेलिब्रिटी शेफ संजीव कपूर ने अन्य सेलेब्स के साथ मिलकर लोगों को कोविड-19 के बारे में फैल रही अभवाहों से म्यूजिकल अंदाज में सावधान किया. जागरुकता का संदेश देते हुए हरिहरण के बैंड ने नया गाना 'चप्पा चप्पा अफवाह चले' दर्शकों के लिए पेश किया है.

ETVbharat
हरिहरण के बैंड सुर-वायरलिस्ट्स ने म्यूजिकल अंदाज में किया कोरोना अफवाहों से सावधान
author img

By

Published : Apr 4, 2020, 7:39 PM IST

मुंबईः हरिहरण, शेफ संजीव कपूर और गायक रूपकुमार राठौर समेत कई सेलेब्स ने मिलकर लोगों का ध्यान कोविड-19 को लेकर फैल रही अफवाहों की तरफ आकर्षित किया. उन्होंने 'चप्पा चप्पा अफवाह चले' गाने के जरिए सभी को कोरोना अफवाहों से सावधान किया.

यह गाना 1996 में आई गुलजार की हिट फिल्म 'माचिस' से प्रेरित है. जिसमें हरिहरण ने सुपरहिट सॉन्ग 'चप्पा चप्पा चरखा चले' को सुरेश वाडकर के साथ मिलकर कंपोज किया था.

हरिहरण के निर्देशन में बने सुर-वायरलिस्ट्स नामक बैंड में अलग-अलग क्षेत्र के लोग शामिल हैं, जैसे कि शेफ संजीव कपूर और रणवीर बरार, अभिनेता करण और उनके भाई म्यूजिक निर्माता अक्षय हरिहरण की युवा जोड़ी, मार्केटिंग गुरू विनोद जी. नायर और हीरा व्यापारी पुनीत गुप्ता आदि.

आज ही रिलीज हुए सॉन्ग के प्रोमो में सभी आर्टिस्टों को अपने घरों में गाने की लाइनों पर परफॉर्म करते हुए देखा जा सकता है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

पढ़ें- ममता बनर्जी ने शाहरुख खान को 'मानवतापूर्ण कार्यो' के लिए कहा शुक्रिया

यह गाना 4 अप्रैल को सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज हो रहा है.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

मुंबईः हरिहरण, शेफ संजीव कपूर और गायक रूपकुमार राठौर समेत कई सेलेब्स ने मिलकर लोगों का ध्यान कोविड-19 को लेकर फैल रही अफवाहों की तरफ आकर्षित किया. उन्होंने 'चप्पा चप्पा अफवाह चले' गाने के जरिए सभी को कोरोना अफवाहों से सावधान किया.

यह गाना 1996 में आई गुलजार की हिट फिल्म 'माचिस' से प्रेरित है. जिसमें हरिहरण ने सुपरहिट सॉन्ग 'चप्पा चप्पा चरखा चले' को सुरेश वाडकर के साथ मिलकर कंपोज किया था.

हरिहरण के निर्देशन में बने सुर-वायरलिस्ट्स नामक बैंड में अलग-अलग क्षेत्र के लोग शामिल हैं, जैसे कि शेफ संजीव कपूर और रणवीर बरार, अभिनेता करण और उनके भाई म्यूजिक निर्माता अक्षय हरिहरण की युवा जोड़ी, मार्केटिंग गुरू विनोद जी. नायर और हीरा व्यापारी पुनीत गुप्ता आदि.

आज ही रिलीज हुए सॉन्ग के प्रोमो में सभी आर्टिस्टों को अपने घरों में गाने की लाइनों पर परफॉर्म करते हुए देखा जा सकता है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

पढ़ें- ममता बनर्जी ने शाहरुख खान को 'मानवतापूर्ण कार्यो' के लिए कहा शुक्रिया

यह गाना 4 अप्रैल को सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज हो रहा है.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.