ETV Bharat / sitara

अपने बेटों के साथ दोस्त की तरह रहते हैं हरिहरन - hariharan says i am more like a friend to my sons

प्लेबैक सिंगर हरिहरन ने बताया कि वह अपने बेटों के साथ दोस्त की तरह रहते हैं. उन्होंने हाल ही में बेटों अक्षय और करण के साथ रिलीज हुए गीत 'फिर तेरा टाइम आएगा' में काम किया है. उन्हें इस गीत एक अलग ही प्रेरणा मिली.

hariharan says i am more like a friend to my sons
अपने बेटों के साथ दोस्त की तरह रहते हैं हरिहरन
author img

By

Published : May 31, 2020, 2:08 PM IST

मुंबई : दिग्गज गायक हरिहरन ने अपने बेटों अक्षय और करण के साथ हाल ही में रिलीज हुए गीत 'फिर तेरा टाइम आएगा' में काम किया है. गायक का कहना है कि वह उनके लिए एक दोस्त की तरह हैं और दोनों बेटों के व्यक्तित्व विशिष्ट हैं.

हरिहरन ने कहा, "मैंने पहले भी अपने बेटों के साथ काम किया है लेकिन इस गीत की प्रेरणा अलग थी. हम विभिन्न कलाकारों के साथ मिलकर काम करने के लिए उत्साहित थे. मैंने पहले भी अक्षय के साथ काम किया है. मैं उनके लिए एक दोस्त की तरह हूं. पिता की बजाय मैं दोस्त के तौर पर उनके साथ रिश्ता रखना पसंद करता हूं. मेरा छोटा बेटा करण बॉडी बिल्डर है. इसलिए वह मेरी फिटनेस पर ध्यान देता है, वह मुझे व्यायाम करने के लिए प्रेरित करता है. फिट रहने के लिए मुझे प्रशिक्षित करने के लिए मेरे पास एक कोच है."

उन्होंने आगे कहा, "चूंकि दोनों पेशेवर रूप से अलग-अलग हैं, लिहाजा उनका व्यक्तित्व भी अलग है. मैं अक्षय के साथ संगीत के बारे में अंतहीन बातें कर सकता हूं. वास्तव में, मुझे उसमें अपना प्रतिबिंब दिखाई दे रहा है. वह वैसे ही दिखते हैं, जैसा मैं उनकी उम्र में दिखता था. उसका बात करने का तरीका, सोच काफी हद तक मेरे जैसी है."

वहीं करण को लेकर हरिहरन ने कहा, "करण अलग है. वह फिटनेस को लेकर वास्तव में बहुत सजग है."

बता दें कि 1977 में अपने करियर की शुरुआत करते हुए हरिहरन ने न केवल बॉलीवुड और दक्षिण भारतीय फिल्मों में पाश्र्व गायन के लिए अपनी आवाज दी, बल्कि उन्होंने गजल एल्बम भी जारी किए थे. उन्होंने लेसले लुईस के साथ एक पॉप बैंड कॉलोनियल कजिन्स का गठन भी किया था.

संगीत के अलावा बात करें तो हरिहरन का कहना है कि लॉकडाउन ने उन्हें अपने बेटों के साथ बेहतरीन समय बिताने के लिए काफी गुंजाइश दी है.

इस बारे में उन्होंने कहा, "जब वह छोटे थे, मेरे पास उनके साथ बिताने के लिए समय नहीं था. उस वक्त मैं रिकॉर्डिंग कर रहा होता था और अपने लाइव कॉन्सर्ट आदि में व्यस्त रहता था. मैं अपने संगीत के साथ काफी व्यस्त था. अब मैं उनके साथ समय बिताने में अधिक आनंद लेता हूं."

इनपुट-आईएएनएस

मुंबई : दिग्गज गायक हरिहरन ने अपने बेटों अक्षय और करण के साथ हाल ही में रिलीज हुए गीत 'फिर तेरा टाइम आएगा' में काम किया है. गायक का कहना है कि वह उनके लिए एक दोस्त की तरह हैं और दोनों बेटों के व्यक्तित्व विशिष्ट हैं.

हरिहरन ने कहा, "मैंने पहले भी अपने बेटों के साथ काम किया है लेकिन इस गीत की प्रेरणा अलग थी. हम विभिन्न कलाकारों के साथ मिलकर काम करने के लिए उत्साहित थे. मैंने पहले भी अक्षय के साथ काम किया है. मैं उनके लिए एक दोस्त की तरह हूं. पिता की बजाय मैं दोस्त के तौर पर उनके साथ रिश्ता रखना पसंद करता हूं. मेरा छोटा बेटा करण बॉडी बिल्डर है. इसलिए वह मेरी फिटनेस पर ध्यान देता है, वह मुझे व्यायाम करने के लिए प्रेरित करता है. फिट रहने के लिए मुझे प्रशिक्षित करने के लिए मेरे पास एक कोच है."

उन्होंने आगे कहा, "चूंकि दोनों पेशेवर रूप से अलग-अलग हैं, लिहाजा उनका व्यक्तित्व भी अलग है. मैं अक्षय के साथ संगीत के बारे में अंतहीन बातें कर सकता हूं. वास्तव में, मुझे उसमें अपना प्रतिबिंब दिखाई दे रहा है. वह वैसे ही दिखते हैं, जैसा मैं उनकी उम्र में दिखता था. उसका बात करने का तरीका, सोच काफी हद तक मेरे जैसी है."

वहीं करण को लेकर हरिहरन ने कहा, "करण अलग है. वह फिटनेस को लेकर वास्तव में बहुत सजग है."

बता दें कि 1977 में अपने करियर की शुरुआत करते हुए हरिहरन ने न केवल बॉलीवुड और दक्षिण भारतीय फिल्मों में पाश्र्व गायन के लिए अपनी आवाज दी, बल्कि उन्होंने गजल एल्बम भी जारी किए थे. उन्होंने लेसले लुईस के साथ एक पॉप बैंड कॉलोनियल कजिन्स का गठन भी किया था.

संगीत के अलावा बात करें तो हरिहरन का कहना है कि लॉकडाउन ने उन्हें अपने बेटों के साथ बेहतरीन समय बिताने के लिए काफी गुंजाइश दी है.

इस बारे में उन्होंने कहा, "जब वह छोटे थे, मेरे पास उनके साथ बिताने के लिए समय नहीं था. उस वक्त मैं रिकॉर्डिंग कर रहा होता था और अपने लाइव कॉन्सर्ट आदि में व्यस्त रहता था. मैं अपने संगीत के साथ काफी व्यस्त था. अब मैं उनके साथ समय बिताने में अधिक आनंद लेता हूं."

इनपुट-आईएएनएस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.